हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत हलांह में यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि ज्यों ज्यों दवा की मर्ज बढ़ता ही गया पंचायत की जनता पंचायत में कार्यरत सचिव बलदेव सिंह के मनमाने रवैये के विरुद्ध एकजुट हो गई है पिछले दो वर्षों से पंचायत की जनता प्रशासन से सचिव का अन्य पंचायत में स्थानांतरण की मांग कर रही है लेकिन न तो प्रशासन और न ही सरकार इसको अन्य पंचायत में तब्दील कर रही है जिसके कारण पंचायत में फर्जी प्रस्ताव लिखने पर विराम नही लग पाया है प्रशासन से शिकायत करने के बाद कोई कार्यवाही होती नजर नही आ रही है जिससे जनता में प्रशासन और सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है बीते 8 अगस्त को पंचायत में हुई ग्रामसभा बैठक में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सचिव ने हलांह पंचायत में सरकारी राशन डिपो के प्रस्ताव को लिखने से मना ही नही कर दिया बल्कि कार्यवाही रजिस्टर बंद करके बैठक छोड़ कर चला गया
वार्ड सदस्य प्रताप सिंह,केदार सिंह पूर्व उप-प्रधान,लायकराम पूर्व जिला परिषद सदस्य,रण सिंह नम्बरदार,गोविंद प्रसाद,बंसी राम,तुलसी राम,सुरेश चंद शर्मा,पंचराम शर्मा,वीरेंद्र सिंह,वेद प्रकाश सहित अन्य लोगो ने बताया कि सचिव बलदेव सिंह जब से पंचायत में आया है पंचायत प्रधान,वार्ड सदस्यों व आम लोगो को गुमराह करके पंचायत बेठको व ग्राम सभा बैठकों में मनमाने प्रस्ताव लिखकर लोगो के बीच झगड़े करवाता है और अनजान पंचायत प्रतिनिधियो व सदस्यों के कार्यवाही रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाकर उनसे चर्चा किए बिना मनमाने प्रस्ताव पारित करता है ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामसभा कार्यवाही बंद कर के बैठक से उठ भाग खड़े हुए सचिव की तत्काल शिकायत जिला पंचायत अधिकारी,उपमंडलाधिकारी,विकास खण्ड अधिकारी व पुलिस थाना के प्रभारी से की कि प्रशासन मौका पर पहुँचकर कार्यवाही रजिस्टर कब्जे में लें और ग्राम सभा कार्यवाही लिखने के लिए किसी अन्य कर्मचारी कोअधिकृत कर मौका पर भेजने की मांग की लेकिन प्रशासन ने इसे गम्भीरता से नही लिया और अंत मे वही हुआ जिसका डर था
पंचायत सचिव सायं 7 बजे पंचायत कार्यालय में आया और फिर फर्जी प्रस्ताव कार्यवाही रजिस्टर में लिख दिए सचिव ने वीपीएल सूची से कुछ नाम डिलीट करने और उनकी जगह ने नाम शामिल करने के प्रस्ताव, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो की सूची प्रस्ताव भी लिखे है जनता ने फर्जी प्रस्ताव को खारिज करने के साथ ग्रामीणों के ब्यान ,लाइव विडियोऔऱ लिखित शिकायत के आधार पर अतिशीघ्र कार्यवाही के बाद सचिव के तबादले की मांग की है इससे पूर्व वर्तमान वार्ड सदस्यों ने सचिव द्वारा पंचायत बैठकों में फर्जी प्रस्ताव डालने की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की जिसकी जांच का जिम्मा विकास खण्ड अधिकारी को दिया गया है जिसमे कोई कार्यवाही न होने पर समझा जा रहा है कि बीडीओ अपने कर्मचारी को बचाने का प्रयास कर रहे है सचिव के स्थानांतरण के आदेशों के बाद भी पंचायत में तैनात किए सचिव को चार्ज न देना और सचिव के विरुद्ध उच्च अधिकारियों के आदेश के उलंघन की अवहेलना करने पर कोई कार्यवाही न होना इसका प्रमाण है
शिलाई उपमंडलाधिकारी सुरेश कुमार सिंघा ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम सभा बैठक में सचिव के गैर जिम्मेदाराना रवैये को लेकर खण्ड विकास अधिकारी को पत्र भेज कर कार्यवाही करने के आदेश जारी किए है.


























