मुख्यमंत्री के नवगछिया दौरे पर टला बड़ा हादसा !
टेंट के खम्बे में दौड़े करंट से बच्चा हुआ जख्मी
नवगछिया : मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नवगछिया दौरे पर एक बच्चा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए उसे त्वरित इलाज के लिए नवगछिया के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सिंघिया मकन्दपुर निवासी करण कुमार बचपन से ही अपने ननिहाल में रहता है, जो मंगलवार को मुख्यमंत्री के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे को देखने के लिए लालजी उच्च विद्यालय परिसर में शामिल हुआ था। इस दौरान मुख्यमंत्री बाढ़ से बचाव के लिए लगे शिविरों का जायजा ले रहे थे कि अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी और वहां खड़े टेंट के खम्बे में बिजली का करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आकर करण मूर्छित हो गया।
आनन फानन में उसे गोपालपुर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुधांशु द्वारा एम्बुलेंस के जरिये अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया गया, जहां उसकी गम्भीर हालत देख उसे मायागंज अस्पताल भेजा गया।


0 comments: