भागलपुर में डीआईजी आवास के समीप खंजरपुर में बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली....
भागलपुर में डीआईजी आवास के समीप खंजरपुर में बेखौफ दुस्साहसी अपराधियों ने शहर के रेकाबगंज निवासी मोहम्मद रिजवान परवेज की गोली मारकर हत्या कर दी है| मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने मोहम्मद रिजवान परवेज की हत्या की है| वहीं इस बारे में मृतक कि बहन नगीर जहां ने बताया कि उनका भाई मोहम्मद रिजवान परवेज जमीन का कारोबार करता था और सोमवार की देर शाम वह अपनी बहन के यहां खंजरपुर जा रहा था| इसी दौरान अपराधियों ने उनके भाई की हत्या कर दी है| मृतक की बहन नागिर जहां की मानें तो रिजवान परवेज जमीन का कारोबार करता था लेकिन उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी| इसके बावजूद रिजवान की हत्या क्यों हुई उन्हें कुछ पता नहीं है| वहीं दूसरी ओर हत्या कि जानकारी मिलने के बाद ही सिटी एसपी सवर्ण प्रभात धटना स्थल पर पहुंचे मगर ऐसे में भागलपुर पुलिस की मुस्तैदी पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहें हैं , घटना के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया…बरारी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है|


0 comments: