बाढ़ की जायजा लेने पहुँचे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के टीम।
एंकर- आज भागलपुर जिला अन्तर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर जिछो पंचायत, अगरपुर पंचायत तथा सरधो पंचायत में बाढ़ की भयावह स्थिति का जायजा लेने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के भागलपुर के टीम अपने दल बल के साथ पहुँचे।सर्वप्रथम विशनपुर जिछो बाईपास से लोदीपुर थाना होते हुए अगरपुर पंचायत के लिए कूच की गई।सड़क पर जल जमाव होने से आवागमन बाधित है।विशनपुर जिछो पंचायत के वर्तमान मुखिया आशुतोष महलदार ने कहा कि हमारे पंचायत में बाढ से काफी नुकसान हुआ है किसानों का सारा फसल जलमग्न हो गई है हमने अंचलाधिकारी को अपने पंचायत की सुची भेज दी है ताकि सरकारी बाढ़ राहत सुविधा मुहैया हो पाए। फिलहाल लोगों को उँचे जगह पर सिफ्ट कर दिया गया है। तत्पश्चात मानवाधिकार के पदाधिकारी गण अगरपुर पंचायत के लिए प्रस्थान किया उस पंचायत के मुखिया पति डा तनवीर आलम ने भी उपयुक्त बातें कही और उन्हौनें भी अपने पंचायत की सुची अंचलाधिकारी को सौपने की बात कही। फिर हमारी टीम सरधो पंचायत पहुँची जहाँ की स्थिति काफी नाजूक देखी जा रही थी। सरधो पंचायत के ग्रामीण खुद अपने हाथ से टिना का 8 से 10 नाव बना रखा है और पंचायत भवन के थोड़ा आगे सड़क पर नाव चला कर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। मुखिया माला देवी के प्रति सभी ग्रामीण आग उगल रहे थे और कह रहे थे कि हमारे पंचायत का मुखिया किसी काम का नहीं है हमारे दुख दर्द को सुनने की बात तो दूर हमें देखने भी अभी तक नहीं आया। बहरहाल सरधो पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी बिपीन कुमार निराला ग्रामीण समस्याओं पर संवेदनशील नजर आए।इस दौरे पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के प्रदेश अध्यक्ष माननीय संजीत कुमार सिंह, जिला महासचिव विभूति सिंह, जिला सचिव शशि भूषण कुमार, समाजसेवी संजय यादव, अखिलेश चन्द्र सिंह, मनोज यादव, डा दीपरंजन कुमार आदि मौजूद रहे।
बाइट- आशुतोष महलदार, मुखिया (विशनपुर जिछो)
बाइट- डा तनवीर आलम, मुखिया प्रतिनिधि (अगरपुर पंचायत)


0 comments: