मोहर्रम की सप्तमी को लेकर किया गया फातिया।
सुल्तानगंज भागलपुर
चौं
क बाजार पैठान टोला में मोहर्रम के सप्तमी को लेकर फातिया किया गया। बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए कोई भी तजिया झांकी नहीं किया जा रहा है। पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण कोई भी त्यौहार नहीं मनाया गया था।इस बार भी सारे पर्व त्यौहार कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गई है। जिससे सभी समुदाय के लोगों में मायूसी का माहौल है।इस मौके पर इमामबाड़ा अध्यक्ष मोहम्मद जमसाद, सचिव शेख शहवाज, मोहम्मद जब्बार, मोहम्मद नबाब,शेख आजाद, मोहम्मद नौसाद, मोहम्मद मुकर्रम, मोहम्मद सोहेल मौजूद थे।


0 comments: