thumbnail

भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह दुर्लभ बीमारी के शिकार मासूम अयांश से मिलकर किये आर्थिक मदद ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह दुर्लभ बीमारी के शिकार मासूम अयांश से मिलकर किये आर्थिक मदद ....



16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन के लिए  लोगों से भी मदद करने की गुहार लगाई गुंजन सिंह ने


पटना, बिहार : सिर्फ 10 महीने का मासूम बच्चा अयांश एक दुर्लभ बीमारी का शिकार हो गया है। स्पाइनल मस्कुलर स्ट्राफी बीमारी से पीड़ित है। अयांश को बचाने के लिए 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन एक डोज की जरूरत है। यह खबर सुनकर भोजपुरी के सुपर स्टार गुंजन सिंह अयांश से मिलने पहुंचे, आर्थिक मदद किये और लोगों से अपील किया कि जिससे जितना संभव हो बच्चे के इलाज के लिए मदद करे ताकि 16 करोड़ की व्यवस्था हो जाए और उस बालक को वह इंजेक्शन लगाया जा सके, जिससे उस मासूम की जान बच सके।


अयांश की जिंदगी बचाने के लिए इस खाते पर जो भी राशि चाहें, वह भेज सकते हैं. -

 

नाम- Aayansh singh 

खाता संख्या- 5121176175

IFSC - CBIN0282384 

बैंक का नाम - Central Bank of India


Google Pay No.  9431089721

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

अंकुश राजा का बोलबम गीत "सिरहनवे त्रिशूल भोला जी" रिलीज किया वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अंकुश राजा का बोलबम गीत "सिरहनवे त्रिशूल भोला जी" रिलीज किया वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने ...




सावन के इस पावन महीने में भोजपुरी फिल्मों और म्यूज़िक इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर एक्टर अंकुश राजा का नया भोजपुरी बोलबम वीडिय गीत "सिरहनवे त्रिशूल भोला जी" म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे ख़ूब पसन्द किया जा रहा है।


Link -

https://youtu.be/gbQyJi5MQkw


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस बोलबम गाने को अंकुश राजा ने अपनी विशेष शैली में गाया है। अंकुश राजा के इस गाने का कॉन्सेप्ट बड़ा अनोखा रखा गया है। अंकुश राजा खुद भी इस गाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। गाने का फिल्मांकन काफी रिच किया गया है, जिसे मनोरम लोकेशन पर फिल्माया गया है। गीत लिखा है गर्दा सियाडीय ने जबकि गाने का म्यूजिक दिया है रौशन सिंह ने। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी, एडिटर पप्पू वर्मा हैं। गार्जियन लखन बाबा हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोबाइल पैकेट मार को बिजय हाट हटिया में धर दबोचा विजय हॉट हटिया में रविवार के शाम करीबन 5:00 बजे नेमुआ गांव निवासी राजेश जी ने सब्जी ले रहे थे इसी बीच एक पैकेट मारने उनके पैकेट से मोबाइल खींच लिया जब पैकेट मार्को देखने लगा तो मोबाइल क्यों है सब्जी बेचने वाले के डलिया में गिरा दिया और भागने लगे लेकिन राजेश जी भी कहां उसको छोड़ने वाले थे वह भी दूसरी तरफ से उसको खदेड़ कर पकड़ लिए जब पैकेट का गांव पूछने लगा तो वह बोलने लगा हम कुछ नहीं लिए हैं हम कोई गलती नहीं किए हैं फिर राजेश जी ने उसे पकड़कर हटिया मालिक के पास ले आया और हटिया मालिक अभिनाश सिह जी को सौंप दिया वही mobile चोर को देखने के लिए पूरी मार्केट टूट पड़ा और सभी मार्केट वाले बोलने लगे इसे 10 मिनट के लिए बाहर निकाल दीजिए फिर खुद का खुद सब बता देगा पूरा मार्केट एक तरफ आग बबूला होकर बोल रहा था जिसे देखकर हटिया मालिक ने बाराहाट थाना को फोन कर सूचना दे दिया मौके पर पहुंचकर बाराहाट प्रशासन मोबाइल चोर को अपने कब्जे में ले लिया और पूजा आंच करने लगा वही जांच पड़ताल करते समय यह पता चला की ऐसे कितना मोबाइल मार्केट में सफाया कर दिया है इसके पहले भी एक और मोबाइल पैकेट मार पकड़ा गया था उसे भी बाराहाट प्रशासन को सौंप दिया गया था लेकिन चोरों के ऊपर कोई लगाम नहीं लगाया जा रहा है पैकेट मार से उसका एड्रेस पूछने पर जहां कहां का नाम बता दे रहा था सही पता नहीं बताया जा रहा था काफी पैकेट मार बिजय हाट और पुंसिया मार्केट में घूमने लगा है ब्रजेश कुमार मंडल बियोरो रिपोर्ट बांका


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुजफ्फरपुर पटना मार्ग पर नायक मेडिकल हॉल दवाखाना का हुआ उद्घाटन समारोह।


मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर पटना हाईवे पर रामदयालु चौक के समीप मलंग स्थान के पास नायक मेडिकल हॉल का आज धूमधाम से हुआ शुभारंभ।


आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर पटना हाईवे पर रामदयालु के पास बाबा मलंग स्थान का मंदिर है जो काफी प्रसिद्ध है ठीक उसी मंदिर के समीप आज नायक मेडिकल हॉल का शुभारंभ किया गया इस मौके पर सकरा बीजेपी के पूर्व विधायक प्रत्याशी अर्जुन राम व महंथ मनियारी के समाज सेवी प्रवीण कुमार ने फीता काटकर किया उद्घाटन समारोह।



उद्घाटन समारोह के मौके पर नायक मेडिकल हॉल के प्रबंधक ने बताया कि यह आमजनों के लिए उचित कीमत पर सभी तरह की दवाइयों की उपलब्धता रहेगी इससे आमजनों को छोटी-छोटी दवाइयों के लिए बाजार का रुख नहीं करना पड़ेगा और लगभग आमजनों के सारी सेवा यही मुहैया कराई जाएगी ।इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित समाज सेवी गोविंद शर्मा, संतोष कुमार ,अनिल मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 सावन की दूसरी सोमवारी पर एसडीआरएफ तैनात ।

आज सोमवार को गंगा स्नान करने आए शिव भक्तों झारखंड और बिहार से सावन की दूसरी सोमवारी पर लाखों को भीड़ देखी गई बरारी घाट पर, एसडीआरएफ भागलपुर टीम के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के नेतृत्व में, विभिन्न घाटों पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू राहत बचाव में कार्य में लगी हुई है। मुख्य रूप से नवगछिया में महादेवपुर घाट, सुल्तानगंज में अजनैबी नाथ घाट, जहाज घाट, और भागलपुर में बुढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज घाट मुसहरी घाट शिर्डी घाट, विक्रमशिला पुल घाट,  सबौर घाट, इत्यादि पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू कर रही है।

 जिला पदाधिकारी महोदय भागलपुर के आदेशानुसार रेस्क्य राहत बचाव कार्य में टीम लगी हुई है‌। सहयोगी कर्मी एसआई यादव लाल शर्मा, सिपाही संजीव कुमार, सिपाही विक्रम कुमार, सिपाही चंदन कुमार, सिपाही राजीव रंजन सिपाही मिथिलेश कुमार, गोताखोर चंदेश्वर माझी, गोताखोर रवि शंकर झा, इत्यादि एसडीआरएफ सहयोगी कर्मी तैनात ।‌।

Read More»

thumbnail

बढ़ती महंगाई को लेकर देसी स्टार समर सिंह ने गाया गाना "रोपनी में ले अवता मछरिया बलम", कहा - मछली से महंगा कड़वा तेल ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बढ़ती महंगाई को लेकर देसी स्टार समर सिंह ने गाया गाना "रोपनी में ले अवता मछरिया बलम", कहा - मछली से महंगा कड़वा तेल ....





भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह अपने फैन्स के लिए नए नए कॉन्सेप्ट्स पर गीत लेकर आते रहते हैं।  रोपनी के इस सीजन में समर सिंह एक रोपनी स्पेशल सांग "रोपनी में ले अवता मछरिया बलम" लेकर आए हैं। सुपरस्टार समर सिंह का यह बहुत मस्त रोपनी गीत का वीडियो समर सिंह ऑफिसियल से रिलीज होते ही लोकप्रिय हो रहा है। गाने में बढ़ती महंगाई का भी जिक्र किया गया है। उनकी पत्नी उनसे शिकायत करती हैं कि रोज़ रोज़ दाल चावल अब नहीं खाया जाता किसी दिन रोपनी में मछली ले आईए। इसपर समर सिंह अपना माथा पकड़ लेते हैं कि मछली से ज़्यादा महंगा आजकल कड़वा तेल हो गया है। गाने में लुंगी डांस करते समर सिंह को लोग ख़ूब लाइक कर रहे हैं।

गाने का पोस्टर और टीज़र  सोशल मीडिया पर आउट होते ही वायरल हो गया था और लोग इसके फुल वीडियो का इंतजार कर रहे थे। अब सांग देखकर लगता है कि यह एक लाजवाब गाना है। गाने में समर सिंह की ऎक्ट्रेस एकता गुप्ता भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सांग में बहुत कुछ स्पेशल है। 


लिंक

https://m.youtube.com/watch?v=SP_Jq0jgeAU


इस रोपनी गाने को लेकर समर सिंह भी बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि चलते हैं ग्रामीण क्षेत्र में। रोपनी स्पेशल गीत "रोपनी में ले अवता मछरिया बलम" रिलीज हो गया है। 

इस सांग में ऎक्ट्रेस एकता गुप्ता गाते हुए कहती हैं "रोज़ रोज़ निक नइखे ये दाल भात अचरिया बलम, कहिया रोपनी में ले अवता मछरिया बलम।"तब समर सिंह गाते हैं "मछरी से महंगा बा कड़वा तेल।"

इस गीत को समर सिंह और कविता यादव ने आवाज दी है। संगीतकार एडीआर आंनद हैं। गीत आलोक यादव का है। वीडियो निर्देशक गोल्डी जयसवाल व बॉबी जैक्सन, एडिटर पप्पू वर्मा, कोरियोग्राफर सन्दीप राज और मैनेजर अफजल शाह है। परिकल्पना पंकज सोनी की है। प्रोजेक्ट डिज़ाइनर एसके आनंद हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


Sion hospital ke samne khula Arjun Deshpande ka Generic Aadhaar ka franchise Store...

जेनेरिक आधार के बारे में. जेनेरिक आधार एक भारतीय फार्मा कंपनी है. आंकड़ों के अनुसार, लगभग 60 फीसदी भारतीय अपनी रोजमर्रा की दवाओं को खरीदने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं. बाजार की आवश्यकताओं को देखते हुए, एक 16 वर्षीय अर्जुन देशपांडे ने फार्मा उद्योग पर अपनी नजरें बनाईं. हर भारतीय को दवाइयां उपलब्ध कराने का एकमात्र मिशन.


अर्जुन देशपांडे, भारत के सबसे युवा उद्यमी हैं, जिन्होंने अभिनव उपक्रम, जेनरिक आधार की स्थापना की. जब अर्जुन देशपांडे के बिजनेस मॉड्यूल के बारे में महान व्यवसायी रतन टाटा को पता चला तो वो बहुत प्रभावित हुए और भारत में बेहतर हेल्थकेयर के लिए अद्वितीय फार्मा बिजनेस जरिए उनकी दृष्टि का समर्थन करने के लिए उनसे हाथ मिलाया.

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

सिंगर राघव दूबे का गाना "करैला ए सखी" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सिंगर राघव दूबे का गाना "करैला ए सखी" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज ....



भोजपुरी के लोकगायक राघव दूबे की सुरीली आवाज में गाया हुआ शानदार गीत "करैला ए सखी" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस भोजपुरी गीत में राघव दूबे और तोशी द्विवेदी का अंदाज़ दर्शकों खूब लुभा रहा है। यह एक ऐसा गीत है जो सिचुएशन के साथ शूट किया गया है। जिसमें तोशी द्विवेदी अपनी सहेली से बड़ी अदायगी के साथ कह रही हैं कि "सइयां को दुबई गए हुए 2 साल हो गए हैं, जवानी सूख के करैला हुई जा रही है।"... वास्तव में यह गाना मनोरंजन से भरपूर है।   


Link -

https://youtu.be/FKuGM4Kfh-0


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तूत राघव दूबे के बहुत ही बेहतरीन वीडियो गीत "करैला ए सखी" को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। भोजपुरी के इस लोक गीत को राघव दूबे ने अपनी विशेष शैली में गाया है। इस गाने को गोलू भाई ने लिखा है और म्यूजिक अशोक राव ने दिया है। यह लोक गीत दर्शकों के दिलों को छू रहा है। इसका फिल्मांकन कमाल का हुआ है। इसके वीडियो निर्देशक सोनू वर्मा हैं।

गाने की लोकेशन और इसका फिल्मांकन बहुत ही रिच क्वालिटी का है। राघव दूबे का लुक और उनकी अदायगी लुभाने वाली है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

देसी स्टार समर सिंह का शिव भजन "सेनहुरा सलामत रखिहा" रिलीज होते ही हुआ वायरल ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

देसी स्टार समर सिंह का शिव भजन "सेनहुरा सलामत रखिहा" रिलीज होते ही हुआ वायरल ....



समर सिंह भोजपुरी के ऐसे देसी स्टार सिंगर हैं कि उनके गानों को उनके फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। समर सिंह की आवाज़ और उनके देसी अंदाज़ को भोजपुरी जगत में बेहद पसंद किया जाता है, यही वजह है कि इनका कोई भी गाना आते ही मिलियन व्यूज बटोर लेता है। समर सिंह का नया शिव भजन ‘सेनहुरा सलामत रखिहा" समर फ़िल्म एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है जो बेहद वायरल हो रहा है। इस गाने में समर सिंह के साथ खूबसूरत ऎक्ट्रेस भी नजर आ रही हैं। कलरफ़ुल साड़ी में ऎक्ट्रेस बेहद हसीन नजर आ रही हैं। यह गाना शिव भजन की थीम पर फिल्माया गया है।  इस गाने को लिखा है पवन परवाना ने और म्यूजिक दिया है आशीष विश्वकर्मा ने। 


लिंक

https://youtu.be/pu40EDi1R-8


समर सिंह भी अपने इस गाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर इस गाने का लिंक शेयर करते हुए समर सिंह ने लिखा है "मेरा नया गाना सेनहुरा सलामत रखिहा समर फ़िल्म एंटरटेनमेंट से रिलीज हो गया है। यह एक बहुत ही प्यारा शिव भजन है। आप सब इस भजन को अपना प्यार और आशीर्वाद दीजिये। हर हर महादेव।"

वाकई समर सिंह का यह भजन भव्य रूप से फ़िल्माया गया है जिसमें इसकी रिचनेस नजर आती है। समर सिंह की आवाज़ का जादू तो है ही उनकी अदायगी भी कमाल की है। 

गीत के म्यूज़िक अरेंजर विशाल चौरसिया हैं जबकि मिक्स एडीआर आनंद ने किया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी बॉबी, एडिटर पप्पू एडिटर, कोरियोग्राफर सन्दीप राज, प्रोडक्शन व क्रिएटिव हेड एसके आनंद यादव हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

अरविन्द अकेला कल्लू के जन्मदिन पर रिलीज हुआ फनी गाना "बाबा", मिल रहे लाखों व्यूज ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अरविन्द अकेला कल्लू के जन्मदिन पर रिलीज हुआ फनी गाना "बाबा",  मिल रहे लाखों व्यूज ......




भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार और म्यूज़िक वीडियो के ट्रेंडिंग स्टार अरविन्द अकेला कल्लू के जन्मदिन के अवसर पर उनका एक धमाकेदार फन्नी वीडियो सांग "बाबा" रिलीज होते ही यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। आदिशक्ति फिल्म्स के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज होते ही गाने को कुछ ही घन्टे में लाखों व्यूज मिल गए हैं। अरविन्द अकेला कल्लू के इस जबरदस्त बोलबम गीत को मजेदार अंदाज में फ़िल्माया गया हैं। अरविन्द अकेला कल्लू के इस सांग को खूब पसंद किया जा रहा है और काफी व्यूज और अच्छे कमेंट्स आ रहे हैं। गाने में अरविन्द अकेला कल्लू की ऎक्ट्रेस के साथ जोड़ी और केमिस्ट्री जबरदस्त नजर आ रही है। यूथ में यह गाना चर्चा में आ गया है। गाने को अरविन्द अकेला कल्लू ने अपनी विशेष शैली में गाया है.


लिंक

https://youtu.be/zQCZvRtHb8I


अरविन्द अकेला कल्लू के इस गाने का कॉन्सेप्ट यूनिक और अनोखा है जो बहुत ही शानदार है। अरविन्द अकेला कल्लू इसमें गाते हैं "लॉक डाउन से काम धंदा बंद बा, रव्वे जईसन बाबा हमके पियल पसन्द बा। वाकई इस कोरोना काल में और लॉक डाउन की वजह से बहुत सारे लोगों का काम धंदा बंद हो गया है।

अरविन्द अकेला कल्लू के फैन्स इस सांग को अपना खूब प्यार दे रहे हैं। लाइक और शेयर करने के साथ कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

इस बोलबम गीत का म्यूजिक दिया है प्रियांशू सिंह ने और इसके लिरिक्स प्रिंन्स प्रियदर्शी ने लिखे हैं. अरविन्द अकेला कल्लू के इस वीडियो सांग के निर्देशक सुशान्त सिंह, कुमार चन्दन हैं। एडिटर प्रशांत सिंह हैं। डीओपी बंटी, मुकेश और निर्माता मनोज मिश्रा हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मानव रक्षा के साथ पर्यावरण सुरक्षा के लिए संकल्पित 159 CRPF




गया।केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल पूरे देश में वृहत्ता वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाकर लाखों-लाख पौधे लगा रही हैं और उनको पोषित भी कर रही है। यह कार्यक्रम देश के गृहमंत्री अमित शाह एवम् केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह की पहल पर और पर्यावरण के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए पूरे राष्ट्र में किया जा रहा है।इसी कड़ी में बिहार राज्य में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल अकेले रविवार के दिन दस हजार से ज्यादा वृक्षारोपण करने का प्रण किया है और इसमें सिर्फ जवान ही नहीं अपितु उनके परिजन और बच्चे भी शामिल हुए।159 बटालियन के प्रांगण में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार रेंज पटना वृहत्त वृक्षारोपण कार्यक्रम आंवले का एक बाल पौधा लगाकर किया। 200 से अधिक महिलायें एवं बच्चे भी एकत्रित हुए और उन्होंने वृक्षारोपण पूरे उत्साह के साथ किया।159 बटालियन के अन्य कँम्पो में जिसमें सैबरा, लुटुआ, डुमरिया, इमामगंज एवं चकरखंधा कैम्पो में भी आग जनसमूह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और 1500 से ज्यादा बाल पौधो को स्थापित करके प्रण किया कि वृक्षारोपण को जन आन्दोलन बनायेंगे और अपनी धरती का श्रृंगार करेंगे।मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि केरिपुब ने पिछले वर्ष 2272238 पौधे लगाये थे। इस वर्ष 450850 पौधे लगाने का लक्ष्य है।  वृक्षारोपण के महत्व पर पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि “दशकूपसमा वापी,दशवापीसमो हदः। दश हदसमो पुत्रो. दसपुत्र रामो द्रुम।।” अर्थात एक जलकुंड दस कुएं के

समान है, एक तालाब दस जलकुंड के बराबर है। एक पुत्र का दस तालाब जितना महत्व है और एक वृक्षा का दस पुत्रों जितना महत्व है। इस मौके पर कमांडेंट निशीत कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी अवधेश कुमार,एसपी अभियान मोतीलाल, डिप्टी कमांडेंट समीर कुमार राव,डिप्टी कमांडेंट ओमप्रकाश यादव, डिप्टी कमांडेंट अम्बर घोष,सहायक कमांडेंट अर्पण,सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार,निरीक्षक सुशील कुमार सहित उनके परिजनों ने भी बाल पौधारोपण किया और रानी का उत्साह वर्धन किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सशस्त्र सीमा बल के कंपनियों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मेगा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया


गया 29  वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, के आदेशानुसार मेगा पौधारोपण दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल कमांडेंट परमजीत सिंह सलारिया के निर्देशानुसार रविवारको प्रोजेक्ट कन्या+2 उच्च विद्यालय, बोधगया तथा नक्सल विरोधी अभियान में तैनात सभी सशस्त्र सीमा बल के कंपनियों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मेगा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस वृक्षारोपण अभियान के तहत लगभग 400 पौधे लगाए गए। इस मौके पर कमांडेंट, 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने एवं मानव जाति का अस्तित्व बचाने हेतु पौधारोपण निरन्तर आवश्यक है। उन्होने पर्यावरण को बचाने व प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक-से-अधिक पौधारोपण पर जोर दिया। मौके पर सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी लोकेश कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट रामकुमार, डिप्टी कमांडेंट अरविंद कुमार, सहित अधिकारीगण,कार्मिक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।<


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


सिदगोड़ा स्थित बागुनहातू पार्टी कार्यालय में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर नगर समिति की एक आवश्यक बैठक हुई।बैठक में संगठन को मजबूती और हमारे सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ कैसे आम लोगो तक पहुंचाए जाए उन्हे कैसे जागरूक किया जाए इस पर चर्चा हुई ।

बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किया :-


1. वीर शहीद निर्मल महतो जी के शहादत दिवस को लॉकडाउन को देखते हुए प्रत्येक शाखा समिति अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक दूरी बनाते हुए शहीद निर्मल महतो जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे।

2. झारखंड विधानसभा में पारित गैर सरकारी संस्थानों एवं निजी क्षेत्र के कंपनियों को 75% स्थानीय को आरक्षित देने के संबंध में जमशेदपुर नगर समिति द्वारा दिनांक 02/08/2021 को जमशेदपुर स्थित विभिन्न गैर सरकारी संस्थान एवं निजी क्षेत्र के कंपनियों को ज्ञापन देकर आंदोलन की शुरुआत करेंगे।

3. दिनांक 12/08/2021 को वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन एवं शहरी गरीब मजदूर से संबंधित योजनाओं को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) से नगर के प्रतिनिधिमंडल मिलेंगे।


इस बैठक में झामुमो नगर अध्यक्ष दलगोविंद लोहरा,सचिव गोपाल महतो,कोषाध्यक्ष विष्णु प्रधान,उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह,रेहान अली,रमेश सिंह,संगठन सचिव अंकित सिंह,सोशल मीडिया प्रभारी टिंकु महतो,कार्यकारिणी सदस्य रॉकी सिंह,जाबिर हुसैन तथा झामुमो नगर समिति के पदाधिकारिया एवं जमशेदपुर के सभी अध्यक्षता में शामिल हुए थे.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top