सावन की दूसरी सोमवारी पर एसडीआरएफ तैनात ।
आज सोमवार को गंगा स्नान करने आए शिव भक्तों झारखंड और बिहार से सावन की दूसरी सोमवारी पर लाखों को भीड़ देखी गई बरारी घाट पर, एसडीआरएफ भागलपुर टीम के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के नेतृत्व में, विभिन्न घाटों पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू राहत बचाव में कार्य में लगी हुई है। मुख्य रूप से नवगछिया में महादेवपुर घाट, सुल्तानगंज में अजनैबी नाथ घाट, जहाज घाट, और भागलपुर में बुढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज घाट मुसहरी घाट शिर्डी घाट, विक्रमशिला पुल घाट, सबौर घाट, इत्यादि पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू कर रही है।
जिला पदाधिकारी महोदय भागलपुर के आदेशानुसार रेस्क्य राहत बचाव कार्य में टीम लगी हुई है। सहयोगी कर्मी एसआई यादव लाल शर्मा, सिपाही संजीव कुमार, सिपाही विक्रम कुमार, सिपाही चंदन कुमार, सिपाही राजीव रंजन सिपाही मिथिलेश कुमार, गोताखोर चंदेश्वर माझी, गोताखोर रवि शंकर झा, इत्यादि एसडीआरएफ सहयोगी कर्मी तैनात ।।


0 comments: