सशस्त्र सीमा बल के कंपनियों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मेगा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया
गया 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, के आदेशानुसार मेगा पौधारोपण दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल कमांडेंट परमजीत सिंह सलारिया के निर्देशानुसार रविवारको प्रोजेक्ट कन्या+2 उच्च विद्यालय, बोधगया तथा नक्सल विरोधी अभियान में तैनात सभी सशस्त्र सीमा बल के कंपनियों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मेगा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस वृक्षारोपण अभियान के तहत लगभग 400 पौधे लगाए गए। इस मौके पर कमांडेंट, 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने एवं मानव जाति का अस्तित्व बचाने हेतु पौधारोपण निरन्तर आवश्यक है। उन्होने पर्यावरण को बचाने व प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक-से-अधिक पौधारोपण पर जोर दिया। मौके पर सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी लोकेश कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट रामकुमार, डिप्टी कमांडेंट अरविंद कुमार, सहित अधिकारीगण,कार्मिक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।<


0 comments: