मानव रक्षा के साथ पर्यावरण सुरक्षा के लिए संकल्पित 159 CRPF
गया।केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल पूरे देश में वृहत्ता वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाकर लाखों-लाख पौधे लगा रही हैं और उनको पोषित भी कर रही है। यह कार्यक्रम देश के गृहमंत्री अमित शाह एवम् केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह की पहल पर और पर्यावरण के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए पूरे राष्ट्र में किया जा रहा है।इसी कड़ी में बिहार राज्य में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल अकेले रविवार के दिन दस हजार से ज्यादा वृक्षारोपण करने का प्रण किया है और इसमें सिर्फ जवान ही नहीं अपितु उनके परिजन और बच्चे भी शामिल हुए।159 बटालियन के प्रांगण में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार रेंज पटना वृहत्त वृक्षारोपण कार्यक्रम आंवले का एक बाल पौधा लगाकर किया। 200 से अधिक महिलायें एवं बच्चे भी एकत्रित हुए और उन्होंने वृक्षारोपण पूरे उत्साह के साथ किया।159 बटालियन के अन्य कँम्पो में जिसमें सैबरा, लुटुआ, डुमरिया, इमामगंज एवं चकरखंधा कैम्पो में भी आग जनसमूह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और 1500 से ज्यादा बाल पौधो को स्थापित करके प्रण किया कि वृक्षारोपण को जन आन्दोलन बनायेंगे और अपनी धरती का श्रृंगार करेंगे।मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि केरिपुब ने पिछले वर्ष 2272238 पौधे लगाये थे। इस वर्ष 450850 पौधे लगाने का लक्ष्य है। वृक्षारोपण के महत्व पर पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि “दशकूपसमा वापी,दशवापीसमो हदः। दश हदसमो पुत्रो. दसपुत्र रामो द्रुम।।” अर्थात एक जलकुंड दस कुएं के
समान है, एक तालाब दस जलकुंड के बराबर है। एक पुत्र का दस तालाब जितना महत्व है और एक वृक्षा का दस पुत्रों जितना महत्व है। इस मौके पर कमांडेंट निशीत कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी अवधेश कुमार,एसपी अभियान मोतीलाल, डिप्टी कमांडेंट समीर कुमार राव,डिप्टी कमांडेंट ओमप्रकाश यादव, डिप्टी कमांडेंट अम्बर घोष,सहायक कमांडेंट अर्पण,सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार,निरीक्षक सुशील कुमार सहित उनके परिजनों ने भी बाल पौधारोपण किया और रानी का उत्साह वर्धन किया।


0 comments: