मोबाइल पैकेट मार को बिजय हाट हटिया में धर दबोचा विजय हॉट हटिया में रविवार के शाम करीबन 5:00 बजे नेमुआ गांव निवासी राजेश जी ने सब्जी ले रहे थे इसी बीच एक पैकेट मारने उनके पैकेट से मोबाइल खींच लिया जब पैकेट मार्को देखने लगा तो मोबाइल क्यों है सब्जी बेचने वाले के डलिया में गिरा दिया और भागने लगे लेकिन राजेश जी भी कहां उसको छोड़ने वाले थे वह भी दूसरी तरफ से उसको खदेड़ कर पकड़ लिए जब पैकेट का गांव पूछने लगा तो वह बोलने लगा हम कुछ नहीं लिए हैं हम कोई गलती नहीं किए हैं फिर राजेश जी ने उसे पकड़कर हटिया मालिक के पास ले आया और हटिया मालिक अभिनाश सिह जी को सौंप दिया वही mobile चोर को देखने के लिए पूरी मार्केट टूट पड़ा और सभी मार्केट वाले बोलने लगे इसे 10 मिनट के लिए बाहर निकाल दीजिए फिर खुद का खुद सब बता देगा पूरा मार्केट एक तरफ आग बबूला होकर बोल रहा था जिसे देखकर हटिया मालिक ने बाराहाट थाना को फोन कर सूचना दे दिया मौके पर पहुंचकर बाराहाट प्रशासन मोबाइल चोर को अपने कब्जे में ले लिया और पूजा आंच करने लगा वही जांच पड़ताल करते समय यह पता चला की ऐसे कितना मोबाइल मार्केट में सफाया कर दिया है इसके पहले भी एक और मोबाइल पैकेट मार पकड़ा गया था उसे भी बाराहाट प्रशासन को सौंप दिया गया था लेकिन चोरों के ऊपर कोई लगाम नहीं लगाया जा रहा है पैकेट मार से उसका एड्रेस पूछने पर जहां कहां का नाम बता दे रहा था सही पता नहीं बताया जा रहा था काफी पैकेट मार बिजय हाट और पुंसिया मार्केट में घूमने लगा है ब्रजेश कुमार मंडल बियोरो रिपोर्ट बांका


0 comments: