thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिरमौर में हिप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय पांवटा साहिब द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक थैला मुक्त दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांवटा साहिब ने उपायुक्त सिरमौर की अध्यक्षता में जिला के सभी विभाग के विभागाध्याक्षों और व्यापार मंडल के प्रधानों के साथ एक बैठक आयोजित की। जिसमें प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।

उपायुक्त ज़िला सिरमौर राम कुमार गौतम ने इस कार्यक्रम को आगामी 15 दिन तक एक अभियान के रूप में उपप्रभागीय न्यायाधीश की अध्यक्षता में चलाने के निर्देश दिए।

उन्होंने शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग का उपयोग करने वाले दुकानदारों या किसी भी व्यक्ति के उपयोग किए जाने पर पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि प्रदेश गैरअपघटनशील अधिनियम, 1995 के अंतर्गत विभिन्न विभाग के अफसरों को इसमें चालान करने की अनुमति है। जिसमें प्लास्टिक की मात्रा के अनुसार न्यूनतम चालान ₹500 व अधिक्तम चालान ₹25,000 तक किया जा सकता है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 जिला राष्ट्रीय जनता दल


 भागलपुर श्री शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

05 जूलाई 2021 दिन सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल संगठन के 25 बर्ष पूरे होने पर राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल संगठन के 25 वें वर्ष गांठ पर रजत जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया है।

जैसा कि आप लोगों पता हो कि राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय मंदरौजा में जगह के कमी के वजह से विडियो कान्फ्रेसिंग के लिए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के लिए उपयुक्त जगह नहीं होने के कारण कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो सकेगा। इस लिए राष्ट्रीय जनता दल संगठन के 25 वें वर्ष गांठ पर राष्ट्रीय जनता दल दक्षिणी क्षेत्र जिला कार्यालय कुशवाहा प्रिंटिंग प्रेस गोरटठा् चौक रंजन शाह मील के सामने मनाने का निर्णय लिया गया है।

अतः राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर के सभी सम्मानित जिला पदाधिकारी गण, सभी जिला उपाध्यक्ष गण, सभी जिला महासचिव गण, सभी जिला सचिव गण एवं राष्ट्रीय जनता दल के सभी सम्मानित कार्यकर्ता गण सादर आमंत्रित है।

राष्ट्रीय जनता दल के रजत जयंती की तैयारी को लेकर दक्षिणी क्षेत्र जिला कार्यालय कुशवाहा प्रिंटिंग प्रेस में 05 जूलाई को दिन के 11:00 बजे पार्टी के झंडा फहराया जाएगा इसके बाद विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी एवं नेता प्रतिपक्ष  श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रधान महासचिव विश्वजीत कुशवाहा जी मौजूद थे।

निवेदक-

 चंद्रशेखर प्रसाद यादव

 जिला अध्यक्ष

 राष्ट्रीय जनता दल

 भागलपुर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रमोद प्रेमी यादव की "प्रेम की सौगंध" की शूटिंग दिलीप जान के निर्देशन में शुरू वाराणसी में ....



यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव इन दिनों फ़िल्म निर्देशक व डीओपी दिलीप जान के निर्देशन में उत्तर प्रदेश के वाराणसी सहित विभिन्न क्षेत्रों में जोर शोर से नई भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। जी हां, प्रमोद प्रेमी यादव अपने अलग अन्दाज में मणि भट्टाचार्य के साथ आजकल दबंग डायरेक्टर दिलीप जान के निर्देशन में बन रही फिल्म "प्रेम की सौगंध" की शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी एवं गाजीपुर के कई मनोरम स्थलों पर कर रहे हैं। फिल्म में प्रमोद प्रेमी यादव और मणि भट्टाचार्य की जोड़ी नए अंदाज नजर आएगी। इस फ़िल्म की शूटिंग वाराणसी, गाजीपुर के अलावा चंदौली, दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय) के विभिन्न इलाकों में भी फ़िल्म की स्टोरी की डिमांड के अनुसार जाएगी, ताकि फिल्म में भव्यता दिखने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई रमणीय स्थलों को भी रुपहले परदे पर दिखाया जा सके। 

इस फिल्म में खास बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार प्रमोद प्रेमी डबल रोल में नजर आने वाले हैं। एक तरफ वे एक जेलर के रोल में हैं तो वहीं दूसरी तरफ वे एक गरीब परिवार का बेटा के रूप में नजर आएंगे। वह अलग अलग गेटअप में नजर आने वाले हैं।

उल्लेखनीय है कि डी.आर.एस. गीतांजली फिल्म्स प्रा.लि. के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म प्रेम की सौगंध की निर्मात्री गीतांजलि हैं, इन्होंने भोजपुरी फिल्मों की मौजूदा छवि को सुधारने का बीड़ा उठाया है। फिल्म के सह निर्माता दीपक सिंह हैं। निर्देशन की कुशल बागडोर फैमिली ड्रामा फिल्म बनाने के लिए फेमस डायरेक्टर दिलीप जान ने संभाला है। पटकथा संवाद लेखक संजय सुहाना ने लिखा है।डीओपी जोगिन्दर सिंह हुन्डल (पाजी), संगीतकार कृष्णा बेदर्दी व अनुज तिवारी ने मधुर संगीत बनाया है। गीतकार कृष्णा बेदर्दी हैं। एक्शन डायरेक्टर हीरा यादव, कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी,    कला विजय यादव, एडिटर दीपक जौल हैं। ईपी रत्नेश तिवारी हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।

फ़िल्म के मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, मणि मणिभट्टाचार्य, ऐश्वर्या झा, काजल, गीता यादव, अप्सरा यादव, माधव राय, हीरा यादव, अयाज़ ख़ान, संतोष श्रीवास्तव, रजनीश पाठक, अमित कश्यप उर्फ तोताराम, डीके विश्वकर्मा, श्रद्धा नवल, भोला गौड़, अनीता यादव, अमित रंजन उर्फ टिंकु सिंह, सोनू सिंह, अनूप लाल, ललीता देवी, दीपक वासू, मन्नू मलिक, प्रदीप भोजपुरिया, संदीप सिंह इत्यादि नजर आएंगे।

गौरतलब है कि प्रमोद प्रेमी यादव इस फिल्म में एक नये अवतार में आ रहे हैं। वह इस टाईप की कहानी पर पहली बार काम कर रहे हैं। दर्शकों को उनके भरपूर एक्शन का जलवा देखने को मिलेगा और साथ ही साथ रोमांस का तड़का भी मिलेगा। इस फिल्म की कहानी काबिले तारीफ है। मणि भट्टाचार्य इसमें एक चैलेंजिंग भूमिका में नजर आने वाली हैं। बाकी अन्य अभिनेत्री एवं कलाकार अपने अभिनय का हुनर दिखाते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

सुपर स्टार रितेश पांडे, प्रियांशू सिंह का प्रेम-विरह गीत "जरत कइसे देखेलु" किया 1.4 मिलियन पार 1 दिन में ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सुपर स्टार रितेश पांडे, प्रियांशू सिंह का प्रेम-विरह गीत "जरत कइसे देखेलु" किया 1.4 मिलियन पार 1 दिन में ....



रास आ रहा है संगीतप्रेमियों को यह सैड सांग


सुपर स्टार रितेश पांडे का दर्द से भरपूर एकदम साफ-सुथरा प्रेम-वियोग से भरा गाना "जरत कइसे देखेलु" ने एक दिन में 1.4 मिलियन व्यूज पार कर लिया है।  संगीतप्रेमियों को यह गाना खूब रास आ रहा है। रितेश पांडे बेमिसाल अभिनय से सबका दिल जीत रहे हैं। उनके साथ फिल्म अभिनेत्री प्रियांशू सिंह ने बेहतरीन अदाकारी किया है। इस दर्द भरे सांग "जरत कइसे देखेलु" का शानदार वीडियो वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल द्वारा रिलीज होते ही श्रोताओं और दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस दर्द भरे सांग को रितेश पांडे ने अपनी दर्द भरी आवाज में गाया है। 

Link -

https://m.youtube.com/watch?v=2x77lgQLzuQ


आपको बता दें कि इस गाने का ऑडियो पहले ही रिलीज होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। बेसब्री से फैन्स इसके वीडियो का इंतजार कर रहे थे। गाने में प्रियांशू सिंह बेहद अट्रैक्टिव दिख रही हैं जबकि रितेश पांडे चेहरे पर बड़े गहरे दुख दर्द का भाव लिए हुए नजर आ रहे हैं। 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत वीडियो को फ़िल्मी गाने के स्टाइल में एक कहानी के रूप में पेश किया गया है। गाने के लिरिक्स दिल को छू लेने वाले हैं। रितेश पांडे इसमें जुदाई के दर्द को कुछ यूं बयान करते हैं "जेके दिल में बसवलू ओके जरत कईसे देखेलु, लुटावल जिंगिया ओके मरत कईसे देखेलु।"

दर्द भरे इस गाने को लिखा है कुंदन प्रीत ने जबकि संगीत आशीष वर्मा का है। निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा,  एडिटर दीपक पंडित और प्रोडक्शन मैनेजर पंकज सोनी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

अंकुश राजा और नीलम गिरी का बवाल वीडियो सांग "कमर लपकउआ" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से 6 जुलाई को होगा रिलीज ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अंकुश राजा और नीलम गिरी का बवाल वीडियो सांग "कमर लपकउआ" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से 6 जुलाई को होगा रिलीज ....



फिर एक साथ बवाल मचाएंगे अंकुश राजा और नीलम गिरी




भोजपुरी इंडस्ट्री में म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स का  बोलबाला जारी है। कंपनी द्वारा रोजाना बड़े बड़े सिंगर और एक्टरों के गाने रिलीज किए जा रहें हैं। जो रिलीज होते ही लाखों के व्यूज पार कर जाते हैं। इसी प्रतिष्ठित संगीत कम्पनी से 6 जुलाई को सुबह 6 बजे सुपर स्टार सिंगर अंकुश राजा और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी का एक बवाल वीडियो सांग रिलीज होने जा रहा है। इस धमाल सांग के बोल हैं "कमर लपकउआ"। इस गाने को सुन और देखकर आपका तन मन झूम उठेगा। तो हो जाईये तैयार मंगलवार को सुबह 06 बजे  इस भुंचाल मचाने वाले विडियो को देखने के लिए।


गाने का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। जिसमें कंपनी ने पूछा था कि इस पोस्टर में तीनों कलाकार कौन हैं अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने खुद तीनों कलाकारों के नाम रिवील कर दिए हैं। कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी पोस्टर में खूबसूरत अदाकारा नीलम गिरी के दोनों तरफ स्मार्ट अंकुश राजा दिख रहे हैं। तीनों आर्टिस्ट्स कमाल लग रहे हैं। गाना कितना भव्य होगा, यह सिर्फ एक पोस्टर बता रहा है।  फैन्स अंकुश राजा और नीलम गिरी के इस जबरदस्त वीडियो सांग का इंतजार करने लगे हैं। यह गाना ब्लॉकबस्टर होने वाला है। 


गाने के सिंगर्स अंकुश राजा और शिल्पी राज है। निर्माता रत्नाकर कुमार, संगीतकार छोटु रावत, गीतकार बोस रामपुरी, डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, गार्जियन लखन बाबा और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

“Good News for Dombivalikars” from Arjun Deshpande’s Generic Aadhaar...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 “Good News for Dombivalikars” from Arjun Deshpande’s Generic Aadhaar...




*After the Great Success in 130+ cities of 18 states with wide range of 1000+products Generic Aadhaar Starts in the traditional city “Dombivali”*


*3-7-2021 Dombivali*: Generic Aadhaar is a rapidly growing Start-up Indian Pharma Company starts its Exclusive Retail Franchise Store in the “Dombivali City”.  The Innovative Venture was Started by 16yrs young Mr. Arjun Deshpande, back in 2018 from Mumbai Maharashtra & also the venture is supported and backed by renowned Industrialist Mr. Ratan Tata himself. Generic Aadhaar is a Pharma Venture that Provides highest Discount up to 80-90% on 1000+ Medicines which can be beneficial for All and will result in Saving their harden money on Life Saving Drugs. Also reached 130+cities in 18states across India.


As per statistics, about 60% of Indians cannot afford to buy their daily medicines, gauging the market requirements, he already visualised the old traditional pharma industry to be changed as it was the need of the hour and emerged as a change Maker for betterment. He was solely on the mission of making medicines available to every Indian at affordable price. After the business buzz and several Free Health check-up campaigns about the young founder’s Venture the great business industrialist Mr. Ratan Tata Sir noticed and got impressed to joined hands with him to support his vision of unique and Innovative Pharma Venture for providing better Healthcare in India. Now, they are on Same Mission.


*Generic Aadhaar Founder Mr. Arjun Deshpande said while Inaugurating Dombivali East Store….“Today we have announced the Retail Franchise store at Dombivali East city to Mrs Jyoti Rakesh Gupta.”  I feel proud to reach cities which need our support and will not stop to serve the nation on their right to get lifesaving drugs with easy availability and with affordability. We are focusing on providing Job Opportunities by providing entrepreneurship through our franchise stores across India and we are aiming to provide Good Quality Generic Medicines for Dombivalikars, also extending in other adjusting cities such as Kalyan, Badalapur, Ambernath, Murbad, Shahapur, Vasind, Neral and Bhiwandi... I promised to start 500+ stores in the city in few months. We are here for the People and appealing all Indians to choose generic medicines which are good in quality and efficacy and are much effective as they are approved drugs. Covid-19 Corona Virus Pandemic Has Taught us a Lesson that “Health is the biggest Wealth “…. he Concluded.*


*ABOUT US:* Started by a sole mission of making medicines available to every Indian, a 16-year-old set his eyes on the pharma industry. At this novel age, Mr. Arjun Deshpande, one of India’s youngest entrepreneurs founded this innovative venture, Generic Aadhaar. Generic Aadhaar is a registered trademark of Swasthya Life science Pvt Ltd. As per statistics, about 60% of Indians cannot afford to buy their daily medicines. The reason is the high prices which are absolutely unnecessary in the Indian pharmaceutical market. About 85-90% of the medicines in the market are generic. The customer has to pay for high costs of these generics because they are marketed and branded resulting in high incurred costs of marketing and promotional activities.Generic Aadhaar has disrupted the conventional pharma industry and is determined to empower single store owners and pass on the benefit to the end customer. Generic Aadhaar has a B2B and B2C model. We are appointing franchisee across India by aggregating single medical stores which are in bad shape due to heavy competition in today’s traditional pharma market. We are thus passing on the benefits to the franchise owners.

Reporter - Shahid Alam 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा जिसके लिए लगभग 22 अतिरिक्त डॉक्टरों की तथा नर्सों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त जल्द ही पांवटा साहिब में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया जाएगा जोकि कोरोना व अन्य आपातकालीन स्थिति मंे सहायक सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना की दुसरी लहर के उपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि हर पंचायत में जाकर जनसमस्याओं को सुना जाए व अधिकारियों के साथ मिलकर समस्याओं को मौके पर ही निपटाया जाए। इसी कड़ी मंे आज ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुंगला वाला करतारपुर, अजोली, निहालगढ़ मंे जन समस्याओं को सुन रहे थे। 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि एफआरए में स्वीकृत पावटा विधानसभा क्षेत्र की कुल 23 सड़कों मंे से मुंगला वाला  करतारपुर पंचायत की तीन सड़के जिसमें करतारपुर से पंजाहल बस्ती, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 से वालीवाला गोह तक, आदर्श कॉलोनी मुगलांवाला से डोरियांवाला तक शामिल हैं, के लिए शीघ्र ही राशि उपलब्ध करवाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बद्रीपुर से सिरमौरी ताल तक के इस क्षेत्र की सभी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार से विकास कार्यों के लिए भरपूर राशि उपलब्ध करवाई जा रही है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 99 प्रतिशत सिंचाई संबंधी विकास कार्य उनके कार्यकाल मंे सम्पन्न हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान ही पावटा विधानसभा क्षेत्र  में 7 इंच के बोर करने की शुरुआत हुई थी। वर्ष-2015 से बंद पड़े वालीवाला ट्यूबवेल को पुनः चालू करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं। दो माह मंे नई मोटरें लगाकर, पावर पम्प हाउस और ओवर हैड टैंकर बनाकर लोगों को पानी उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे इस क्षेत्र की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा।

उन्होंने बताया कि मुंगला वाला करतारपुर क्षेत्र की बिजली की समस्या के निराकरण के लिए गोन्दपुर सब स्टेशन मंे 16 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा।

इसके पश्चात ग्राम पंचायत अजोली और निहालगढ़ में आगमन पर ग्राम वासियों ने ऊर्जा मंत्री का जोर शोर से स्वागत किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने दोनो ग्राम पंचायतों में प्राप्त हुई सैकड़ों जन समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर निपटारा किया। उन्होंने कहा कि अजोली और निहालगढ़ पंचायतों में बरसात के बाद सभी प्रकार के सिंचाई योजनाओं का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने अजोली स्कूल को उत्कृष्ट विद्यालय के लिए नामांकित किया है जिसके लिए अगले वर्ष सरकार द्वारा 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने पंचायत घर अजोली के प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व मंे हिमाचल प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रूपये हर किसान के खाते मंे प्रदान किए गए हैं तथा इस पंचायत में किसानों की सिंचाई की समस्या के निदान के लिए लगभग 15 बोर करवाए गए हैं जिसका कोई भी खर्च किसानों को वहन नही करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हाल ही मंे पांवटा मंे हुई गेहूं खरीद के पैसे 72 घण्टे में किसानों के खाते मंे डाल दिए गए हैं और किसानों की सुविधा के लिए धान की खरीद भी यही पर करवाई जाएगी।

इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन हितेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य सरवण कुमार, बीडीसी सदस्य पुन्नी देवी, ग्राम पंचायत मुगलांवाला करतारपुर की प्रधान प्रेमा देवी, ग्राम पंचायत अजोली के प्रधान नरेन्द्र चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *भाजपा के राजेश मसाला बने अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष*



संवादाता शैलेंद्र कुमार गुप्ता



अमेठी(ब्यूरो)। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रहरि ने भारी मतों से जीत दर्ज किया। अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल 36 मत पड़े जिसमें भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रहरि को 31 मत मिले, उनके मुकाबले में सपा की शीलम सिंह को चार मत मिले और एक मत अवैध रहा। इस प्रकार राजेश अग्रहरी 27 वोटो से हुए विजयी हुए। सपा, कांग्रेस, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, बसपा एवं निर्दलीय भी गए भाजपा के पाले में। मतगणना कक्ष के बाहर मीडिया से रूबरू राजेश ने कहा कि दीदी स्मृति ईरानी के अमेठी में काम व जनता से अगाध प्रेम का फल है मेरी जीत । जिला पंचायत के चुनाव में  मिली ऐतिहासिक जीत दीदी स्मृति के अमेठी की जनता से अगाध प्रेम व यहां उनके द्वारा तेजी से कराए जा रहे विकास कार्यों का प्रतिफल है। इस जीत से यह पक्का हो गया है कि दीदी स्मृति ने अमेठी के विकास को जो रफ्तार दी है, वह अब और तेज होगी। भाजपा की इस जीत में पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत की है। हम उन्हें ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद देते है। सभी जिला पंचायत सदस्यों ने हम पर जो भरोसा जताया है। वह आने वाले दिनों में और मजबूत होगा। ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। यह जीत अमेठी की देव तुल्य जनता की जीत है। हम सभी के चरणों में नमन व वंदन करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि दीदी स्मृति के इच्छा के अनुरुप विकास को नई गति देने का काम करेंगे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कोरोना महामारी के दौरान फ्रंट वारियर्स का कार्य काबिले तारीफ : डॉ नवनीत निश्चल।


गया के शहर के एपी कॉलोनी स्थित अर्श सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर संतोष वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के द्वारा चिकित्सकों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे। जिन्हें संस्था के संस्थापक उत्तम कुशवाहा एवं अन्य सदस्यों द्वारा प्रमाण पत्र व बुके देकर सम्मानित किया गया है।

इस मौके पर अर्श सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नवनीत निश्चल ने कहा कि फ्रंट वारियर्स के रूप में डॉक्टर्स-डे के मौके पर आज कई लोगों को सम्मानित किया जा रहा है। ऐसे लोगों को हम धन्यवाद देते हैं। साथ ही कोरोना कॉल में मृत्यु को प्राप्त लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। जो लोग काल के गाल में समा गए हैं उनके परिजनों को हम  धीरज बंधा रहे हैं।  कोरोना काल मे कई चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने बेहतर सेवा दी है अपनी जान की बाजी लगाकर जाने कितने मरीजों को इस घातक महामारी से स्वस्थ कर दिया है। यह भी नहीं सोचा कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो उनके बाद उनके परिजनों का क्या होगा,इसके साथ ही बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था और अच्छी हो और गया जिले में भी एक से बढ़कर एक चिकित्सक यहां उपलब्ध हो और हर तरह की बीमारियों का इलाज पटना के बजाय यही हो सके, ऐसा हम प्रयास कर रहे है। जो आने वाले समय में शहर में दिखेग।

वही संतोष वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक उत्तम कुशवाहा ने कहा कि आज डॉक्टर्स-डे के मौके पर हमलोग शहर के चिकित्सकों का सम्मान कर रहे हैं। कोरोना काल के दौरान इन चिकित्सकों ने अपनी जान की बाजी की परवाह न करते हुए कई लोगों को जीवनदान दिया है। पिछले और इस वर्ष में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है। कोरोना के संक्रमण से कोई भी अछूता नहीं रहा है। ऐसे में यहां के चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की और उन्हें स्वस्थ किया है। चिकित्सकों को भगवान का दर्जा दिया गया है। भगवान के बाद अगर लोगों का जीवन बचाने वाला कोई है तो वह चिकित्सक ही हैं।इस कोरोना काल के दौरान कई चिकित्सक अपनी सेवा देते हुए मौत के गाल में चले गए हैं इससे कई स्वास्थ्य कर्मियों की भी मौत हो गई है। ऐसे में निश्चित रूप से इनकी सेवा काबिले तारीफ है। आज इस मौके पर डॉ. नवनीत निश्चल, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. कविता निश्चल, डॉ. बेनी, डॉ. फरहान व पारा मेडिकल स्टाफ चुनचुन सहित कई लोग उपस्थित थे।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाकपा माले,भा क पा ,मा का पा

भागलपुर 

*******************

तारीख: 30.06 2021

*****************

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*******************

महंगाई के खिलाफ वामदलों के अखिल भारतीय विरोध पखवाड़ा के अंतिम दिन आज भाकपा माले, भा क पा व मा क पा ने स्थानीय घंटाघर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया । मौके पर वाम दलों के नेताओं- कार्यकर्ताओं ने महंगाई बढ़ाने वाली मोदी सरकार शर्म करो, पेट्रोल- डीजल व रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापस लो ,आवश्यक वस्तुओं को दवाओं के कीमत को नियंत्रित करो, आवश्यक वस्तु संशोधन अधिनियम वापस लो, कीमत को नियंत्रित करो आदि नारों को बुलंद करते हुए मोदी सरकार का पुतला फूंका। विरोध- प्रदर्शन से पूर्व वामदलों के नेतृत्वकारी ने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा। भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड बिंदेश्वरी मंडल, भा क पा जिला सचिव सुधीर शर्मा व मा क पा जिला सचिव दशरथ प्रसाद ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

          मौके पर नेताओं ने कहा कि ' कोरोना के इस  तबाही भरे दौर में आम जनता मंहगाई की भयंकर मार से कराह रही है। इस दौर में जब लोगों का रोजगार ठप है, लाखों लोगों का रोजगार छिन गया है, लोगों की मदद करने के बजाय मोदी सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम लोगों के जन जीवन को संकट में डाल दिया है। वामदल मांग करता है कि कोरोना काल में बेकार हुए लोगों सहित सभी बेरोजगारों को 6 माह तक 7500 रूपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता दिया जाए।

          विरोध प्रदर्शन में भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य एस के शर्मा, नगर प्रभारी मुकेश मुक्त, सुरेश शाह, रेनू देवी, अमित गुप्ता, चंचल पंडित, सुभाष कुमार, भा क पा के जिला कमेटी सदस्य गोपाल राय , मनोहर शर्मा, सचिन कुमार, कैलाश ,मो. हिदायत ,माकपा के जिला कमेटी सदस्य मनोहर मंडल ,विनोद मंडल ,मोहम्मद फैज और सदानंद मंडल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 ह०/-

 मुकेश मुक्त 

भाकपा माले 

ह०/-

 सुधीर शर्मा 

 भाकपा

 ह०/-

 दशरथ प्रसाद 

  मा का पा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कुलपति ने किया आईक्यूएसी सेल के ऑफिस का उदघाटन।


भागलपुर से शैलेँद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट



एंकर व्यू:-तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सेकेण्ड फ्लोर पर आईक्यूएसी सेल के ऑफिस का उदघाटन बुधवार को कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने फीता काटकर किया।

      मौके पर आईक्यूएसी सेल के सदस्यों को संबोधित करती हुई कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन के लिए आईक्यूएसी सेल तैयारी करती है। आईक्यूएसी सेल एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में होता है। उन्होंने कहा कि आईक्यूएसी कार्यालय शिफ्ट होने से नैक तैयारी में गति आएगी। टीएमबीयू को नैक मूल्यांकन से 'ए' ग्रेडिंग दिलाने के लिए सभी स्तरों पर पहल जारी है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है। 

कुलपति ने आईक्यूएसी के कॉर्डिनेटर से अविलम्ब सभी पेंडिंग एक्यूआर को एक साथ अपलोड करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि 2016 से लेकर अबतक विश्वविद्यालय का एक्यूआर नैक मूल्यांकन के लिए पेंडिंग है। 

उन्होंने कहा कि सेल के सदस्यों की अलग-अलग उप कमिटी बनाकर उन्हें काम का जिम्मा दिया जाय। नैक मूल्यांकन के सभी सातों क्राइटेरिया को भरने हेतु छोटी-छोटी कमिटी बनाकर सदस्यों को जिम्मेवारी दें। इससे काम में तेजी आएगी। 

कुलपति ने कहा कि 10 जुलाई तक सभी विभागों से डेटा लें। ताकि 31 जुलाई तक उसे पूर्णरूपेण नैक के वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके। उन्होंने इसके लिए सभी विभागों का डेटा बेस भी बनाने का निर्देश दिया। 

वीसी ने कहा कि नैक मूल्यांकन में टीएमबीयू को बेहतर ग्रेडिंग दिलाना हमारा मुख्य फोकस है। नैक तैयारी के लिए वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा। आईक्यूएसी विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण 'की' है। नैक के लिए डेटा बेस आज से ही बनाना शुरू कर दें। सेल के सभी सदस्य अपने आइडिया और अनुभव से नैक मूल्यांकन कार्य में भूमिका निभाएं। 

आईक्यूएसी कार्यालय को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। ऑफिस को हमेशा अपडेट रखें। आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर कार्यालय के लिए आवश्यक संसाधनों को लेकर एक प्रोपोजल दें। 

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में काफी कुछ चीजें काम की हैं केवल उसे सुचारू रूप से संचालित करने की जरूरत है। टीएमबीयू में वर्मीकम्पोस्ट, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर प्लांट, बायो गैस आदि को बेहतर तरीके से संचालित कराया जाएगा। विश्वविद्यालय एलुमिनाई को सशक्त बनाया जाएगा। क्वालिटी पैरामीटर को मजबूत किया जाएगा। स्थानीय प्रोडक्टों को बढ़ावा देने में टीएमबीयू उद्यमियों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगी।

कुलपति प्रो. गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय का काम केवल छात्रों को डिग्री देना नहीं है बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन भी करना है। विश्वविद्यालय को अपना परिवार समझकर इसे आगे बढ़ाएं। राष्ट्रीय फलक पर टीएमबीयू को स्थापित करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। सप्ताह में एक बार सेल के सदस्यों के साथ जरूर बैठक करके कार्यों की समीक्षा करें।

टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने कहा कि नैक से मूल्यांकन कराना विश्वविद्यालय के विकास के लिए काफी जरूरी है। अच्छी ग्रेडिंग मिलने पर विश्वविद्यालय और भी तरक्की करेगा। सबों के समेकित प्रयास से ही टीएमबीयू को अच्छी ग्रेडिंग मिल सकती है। सेकंड सायकिल के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को गति दी जाएगी। उन्होंने जल्द से जल्द एक्यूआर भेजने का सुझाव दिया। प्रोवीसी ने कहा कि सत्तर प्रतिशत ऑनलाइन प्रोसेस से एक्सपर्ट जांच करती हैं शेष तीस फीसदी ही भौतिक जांच होती है। लिहाजा मूल्याकंन में ऑनलाइन प्रोसेस काफी महत्वपूर्ण है।

आईक्यूएसी सेल के कॉर्डिनेटर प्रो. यूके मिश्रा ने कहा कि सेल का कार्यालय शिफ्ट होने से नैक मूल्यांकन कार्यों में तेजी आएगी। सभी पेंडिंग एक्यूआर को जल्द ही अपलोड किया जाएगा। सेल के सदस्यों के साथ निरन्तर बैठक आयोजित कर कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। नैक के लिए सभी प्रोसेस ऑनलाइन ही किया जाना है। टीएमबीयू के में नैक का पहला मूल्यांकन पूर्व कुलपति प्रो. रामाश्रय यादव के कार्यकाल में हुआ था जबकि दूसरी बार मूल्यांकन पूर्व वीसी प्रो. आरएस दुबे के समय हुआ था। सौभाग्य की बात है कि अब वर्तमान कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नेतृत्व और मार्गदर्शन में इस बार नैक मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया है। सबों के सहयोग से विश्वविद्यालय को अच्छी ग्रेडिंग दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।

    कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने किया।

मौके पर प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार, डीएसडब्लू प्रो. रामप्रवेश सिंह, प्रॉक्टर प्रो. रतन कुमार मंडल, सीसीडीसी डॉ केएम सिंह, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, आईक्यूएसी के कॉर्डिनेटर प्रो. यूके मिश्रा, को-कॉर्डिनेटर प्रो. एचके चौरसिया, प्रो. पवन पोद्दार, प्रो. कमल प्रसाद, डॉ प्रभात चन्द्रा, डॉ नवोदिता प्रियदर्शी, डॉ गरिमा त्रिपाठी, डॉ जनक श्रीवास्तव सहित सेल के कई सदस्य और विश्वविद्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।

यह जानकारी पीआरओ ने दी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बंधन बैंक कर्मी से अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम।


भागलपुर से शैलेँद्र गुप्ता की रिपोर्ट


एंकर व्यू:-.भागलपुर जिले के बाईपास थाना क्षेत्र नीमा गांव के समीप बंधन बैंक कर्मी से चार अपराधियों ने दिनदहाड़े ₹85,720 के छिनतई का घटना को अंजाम दिया है , बंधन बैंक कर्मी जनक कुमार ने बताया कि बैंक सेवा आस्था ग्रुप से पैसा कैलकुलेशन कर आ रहा था जिसके बाद उसे नीमा गांव के कुछ दूर पर उसे चार अपराधियों ने रोका , और पैसे से भरे बैग को छीन लिया कर्मी के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उसे किसी धारदार हथियार से पीट कर फरार हो गया , हालांकि जनक कुमार के माने तो अपराधी कोई और नहीं उनके गांव के ही रहने वाला बताया जा रहा है जबिक एक अपराधी पकड़ाई जोने की भी बात कही है , इधर आनन-फानन में बैंक कर्मी जनक कुमार बाईपास थाना पहुंचे और अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है ...


बाइट जनक कुमार , बंधन बैंक कर्मी , पीड़ित


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तिलकपुर गांव के दियरा क्षेत्रों मे अबैध मिट्टी बालु खनन ,माफियाओं द्वारा सरकार के लाखों रुपये का राजस्व का चुना ।।।    



भागलपुर से शैलेँद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


     एंकर व्यू:-भागलपुर सुलतानगंज के तिलकपुर पंचायत के दियारा क्षेत्रों मे अबैध मिट्टी बालु खनन का जोर पकडने लगा हैं।वहीं अबैध मिट्टी बालु खनन कर बालु माफियाओं द्वारा ट्रको का ट्रक अबैध मिट्टी बालु बेची जा रही।जिससे ग्रामीणों को अबैध मिट्टी का बालु घरो मे प्रवेश होने से काफी परेशानी हो रही।इस ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन कि नजर   नहीं पडने  से सरकार के लाखों रुपये  राजस्व का चुना प्रतिदिन अबैध मिट्टी बालु माफियाओं द्वारा लगाया जा रहा हैं।साथ ही ग्रामीणों ने बताया का एक हजार रुपये प्रति टेलर अबैध मिट्टी बालु बेची जा रही हैं।जो प्रतिदिन हजारों टेलर अबैध मिट्टी बालु बेची जाती हैं।जिससे सरकार के लाखों रुपये राजस्व का चुना अबैध बालु खनन माफियाओं द्वारा लगाया जा रहा हैं।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top