कोरोना महामारी के दौरान फ्रंट वारियर्स का कार्य काबिले तारीफ : डॉ नवनीत निश्चल।
गया के शहर के एपी कॉलोनी स्थित अर्श सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर संतोष वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के द्वारा चिकित्सकों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे। जिन्हें संस्था के संस्थापक उत्तम कुशवाहा एवं अन्य सदस्यों द्वारा प्रमाण पत्र व बुके देकर सम्मानित किया गया है।
इस मौके पर अर्श सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नवनीत निश्चल ने कहा कि फ्रंट वारियर्स के रूप में डॉक्टर्स-डे के मौके पर आज कई लोगों को सम्मानित किया जा रहा है। ऐसे लोगों को हम धन्यवाद देते हैं। साथ ही कोरोना कॉल में मृत्यु को प्राप्त लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। जो लोग काल के गाल में समा गए हैं उनके परिजनों को हम धीरज बंधा रहे हैं। कोरोना काल मे कई चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने बेहतर सेवा दी है अपनी जान की बाजी लगाकर जाने कितने मरीजों को इस घातक महामारी से स्वस्थ कर दिया है। यह भी नहीं सोचा कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो उनके बाद उनके परिजनों का क्या होगा,इसके साथ ही बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था और अच्छी हो और गया जिले में भी एक से बढ़कर एक चिकित्सक यहां उपलब्ध हो और हर तरह की बीमारियों का इलाज पटना के बजाय यही हो सके, ऐसा हम प्रयास कर रहे है। जो आने वाले समय में शहर में दिखेग।
वही संतोष वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक उत्तम कुशवाहा ने कहा कि आज डॉक्टर्स-डे के मौके पर हमलोग शहर के चिकित्सकों का सम्मान कर रहे हैं। कोरोना काल के दौरान इन चिकित्सकों ने अपनी जान की बाजी की परवाह न करते हुए कई लोगों को जीवनदान दिया है। पिछले और इस वर्ष में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है। कोरोना के संक्रमण से कोई भी अछूता नहीं रहा है। ऐसे में यहां के चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की और उन्हें स्वस्थ किया है। चिकित्सकों को भगवान का दर्जा दिया गया है। भगवान के बाद अगर लोगों का जीवन बचाने वाला कोई है तो वह चिकित्सक ही हैं।इस कोरोना काल के दौरान कई चिकित्सक अपनी सेवा देते हुए मौत के गाल में चले गए हैं इससे कई स्वास्थ्य कर्मियों की भी मौत हो गई है। ऐसे में निश्चित रूप से इनकी सेवा काबिले तारीफ है। आज इस मौके पर डॉ. नवनीत निश्चल, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. कविता निश्चल, डॉ. बेनी, डॉ. फरहान व पारा मेडिकल स्टाफ चुनचुन सहित कई लोग उपस्थित थे।


0 comments: