हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर में हिप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय पांवटा साहिब द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक थैला मुक्त दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांवटा साहिब ने उपायुक्त सिरमौर की अध्यक्षता में जिला के सभी विभाग के विभागाध्याक्षों और व्यापार मंडल के प्रधानों के साथ एक बैठक आयोजित की। जिसमें प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
उपायुक्त ज़िला सिरमौर राम कुमार गौतम ने इस कार्यक्रम को आगामी 15 दिन तक एक अभियान के रूप में उपप्रभागीय न्यायाधीश की अध्यक्षता में चलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग का उपयोग करने वाले दुकानदारों या किसी भी व्यक्ति के उपयोग किए जाने पर पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि प्रदेश गैरअपघटनशील अधिनियम, 1995 के अंतर्गत विभिन्न विभाग के अफसरों को इसमें चालान करने की अनुमति है। जिसमें प्लास्टिक की मात्रा के अनुसार न्यूनतम चालान ₹500 व अधिक्तम चालान ₹25,000 तक किया जा सकता है।


0 comments: