बंधन बैंक कर्मी से अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम।
भागलपुर से शैलेँद्र गुप्ता की रिपोर्ट
एंकर व्यू:-.भागलपुर जिले के बाईपास थाना क्षेत्र नीमा गांव के समीप बंधन बैंक कर्मी से चार अपराधियों ने दिनदहाड़े ₹85,720 के छिनतई का घटना को अंजाम दिया है , बंधन बैंक कर्मी जनक कुमार ने बताया कि बैंक सेवा आस्था ग्रुप से पैसा कैलकुलेशन कर आ रहा था जिसके बाद उसे नीमा गांव के कुछ दूर पर उसे चार अपराधियों ने रोका , और पैसे से भरे बैग को छीन लिया कर्मी के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उसे किसी धारदार हथियार से पीट कर फरार हो गया , हालांकि जनक कुमार के माने तो अपराधी कोई और नहीं उनके गांव के ही रहने वाला बताया जा रहा है जबिक एक अपराधी पकड़ाई जोने की भी बात कही है , इधर आनन-फानन में बैंक कर्मी जनक कुमार बाईपास थाना पहुंचे और अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है ...
बाइट जनक कुमार , बंधन बैंक कर्मी , पीड़ित


0 comments: