भाकपा माले,भा क पा ,मा का पा
भागलपुर
*******************
तारीख: 30.06 2021
*****************
भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*******************
महंगाई के खिलाफ वामदलों के अखिल भारतीय विरोध पखवाड़ा के अंतिम दिन आज भाकपा माले, भा क पा व मा क पा ने स्थानीय घंटाघर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया । मौके पर वाम दलों के नेताओं- कार्यकर्ताओं ने महंगाई बढ़ाने वाली मोदी सरकार शर्म करो, पेट्रोल- डीजल व रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापस लो ,आवश्यक वस्तुओं को दवाओं के कीमत को नियंत्रित करो, आवश्यक वस्तु संशोधन अधिनियम वापस लो, कीमत को नियंत्रित करो आदि नारों को बुलंद करते हुए मोदी सरकार का पुतला फूंका। विरोध- प्रदर्शन से पूर्व वामदलों के नेतृत्वकारी ने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा। भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड बिंदेश्वरी मंडल, भा क पा जिला सचिव सुधीर शर्मा व मा क पा जिला सचिव दशरथ प्रसाद ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।
मौके पर नेताओं ने कहा कि ' कोरोना के इस तबाही भरे दौर में आम जनता मंहगाई की भयंकर मार से कराह रही है। इस दौर में जब लोगों का रोजगार ठप है, लाखों लोगों का रोजगार छिन गया है, लोगों की मदद करने के बजाय मोदी सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम लोगों के जन जीवन को संकट में डाल दिया है। वामदल मांग करता है कि कोरोना काल में बेकार हुए लोगों सहित सभी बेरोजगारों को 6 माह तक 7500 रूपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता दिया जाए।
विरोध प्रदर्शन में भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य एस के शर्मा, नगर प्रभारी मुकेश मुक्त, सुरेश शाह, रेनू देवी, अमित गुप्ता, चंचल पंडित, सुभाष कुमार, भा क पा के जिला कमेटी सदस्य गोपाल राय , मनोहर शर्मा, सचिन कुमार, कैलाश ,मो. हिदायत ,माकपा के जिला कमेटी सदस्य मनोहर मंडल ,विनोद मंडल ,मोहम्मद फैज और सदानंद मंडल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
ह०/-
मुकेश मुक्त
भाकपा माले
ह०/-
सुधीर शर्मा
भाकपा
ह०/-
दशरथ प्रसाद
मा का पा


0 comments: