thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिरमौर में कोरोना काल में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं निभा रही अनुकरणीय भूमिका 


कोरोना महामारी की रोकथाम में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला सिरमौर के शिलाई उपमण्डल के 3 स्वयं सहायता समूह की 22 महिलाओं ने अनुकरणीय भूमिका निभा रही हैं। यह महिलाएं सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए उपमण्डल शिलाई के विभिन्न गांव को खुद सैनिटाइज कर रही हैं और लोगों को खुद तैयार किए हुए मास्क भी बांट रही हैं।

उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हर गतिविधी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं तथा इस कोरोना महामारी के दौरान भी यह महिलाएं लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाता है ताकि यह महिलाएं अपनी आर्थिकी को सुदृढ कर सकें। उन्होंने बताया कि इसी दिशा में नाहन के चौगान मैदान में इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दो दिवसीय सिरमौरी फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया था जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगभग 1 लाख 50 हजार से अधिक की कमाई की गई थी।

खण्ड विकास अधिकारी शिलाई विनीत ठाकुर ने बताया कि इन 3 स्वयं सहायता समूह में वैष्णवी, साई और थारी माता स्वयं सहायता समूह शामिल हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कोरोना महामारी में सक्रिय भूमिका निभाई है। इन महिलाओं ने शिलाई उपमण्डल जैसे दुर्गम क्षेत्र के कई गांव को खुद सैनिटाइज किया है और लोगों को खुद तैयार किए हुए कपडे के मास्क भी बांटे हैं। कोरोना काल में इन महिलाओं ने गरीब और असहाय लोगों को उनके घर द्वार पर राशन भी मुहैया करवाया है। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए यह महिलाएं जिला प्रशासन का हर प्रकार से सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।


Read More»

thumbnail

महामारी की शुरुआत से सोनू सूद के नक्शेकदम पर बिहार के एक्टर शिव आर्यन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महामारी की शुरुआत से सोनू सूद के नक्शेकदम पर बिहार के  एक्टर शिव आर्यन 




शिव आर्यन ने कोरोना की शुरुआत में ही पुरे भारत में सबसे पहले अंधेरी जोगेश्वरी गोरेगाँव के झुग्गी झोपड़ी मे खुद जा जा कर मास्क बॉंट कर लोगों के बीच जागरूकता और सतर्कता फैलाने की कोशिश की। जब हमारी टीम ने उनसे मुलाक़ात की तो उन्होंने दिखाया काफ़ी सिनेकलाकारों के अलावा आम जनता को भी को उन्होंने घर प्रवास में पैसे से मदद की।शिव आर्यन पहले कलाकार हैं जो शोशल मिडिया की मदद से कलाकारों के बीच और आम जनता के बीच मदद के लिए अपना नंबर दिए थे और लोगों के काम भी आए। मुंबई में गुरुद्वारा के माध्यम से किसी भी राज्यों के लोगों को खाना पाना दिया। मुंबई पुलिस के बीच पानी चाय सेनेटाईजर मास्क बिहार पुलिस के बीच ग्लुकोज़ चाय पानी सेनेटाईजर मास्क की व्यवस्था करवाई उनके तकलीफ़ों को देखते हुए। 



कोरोना महामारी और लॉक डाउन में सोनू सूद ने लोगों की खूब मदद की और सुर्खियों में रहे, लेकिन हम बात कर रहे हैं बिहार के एक्टर शिव आर्यन की। शिव आर्यन ने भी कोरोना काल में लोगों की बढ़चढ़ कर मदद की और जरूरतमंद लोगों के बीच राशन का वितरण किया और अब मदद करने के लिए मुंबई आ चुके हैं। यहां वे उन गरीब अनाथ बच्चों की मदद कर रहे हैं, जिनके पास न रहने के लिए जगह है न खाने के लिए भोजन और न पहनने के लिए कपड़े हैं। वे यहां ऐसे हर मुहल्ले में जाकर कैम्प लगा कर लोगों की मदद कर रहे हैं। 


शिव आर्यन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वे बिहार के बाढ़ जिले के रहने वाले हैं और बीते दिनों वे बॉलीवुड के भाई सलमान खान की रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म रेस 3 में नज़र आ चुके हैं।मराठी फ़िल्म सौभाग्य माँझी मंगलसूत्र के निर्माता और बतौर ननमराठी हीरो भी रहे हैं। इससे पहले भी वे कई दिग्गज निर्माता निर्देशक की फिल्मों स्ट्राइकर; दरबार;रानी बेड्स राजा ; सजना के अँगना में सोलह श्रृंगार मे अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। और अब वे इस कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे हैं।


इसको लेकर शिव आर्यन ने कहा कि अपनों के बीच सब मिलकर एक दुसरे का साथ दे। इस सब में उनके बड़े भाई पिंटु जी परिवार अस्मिता ;रवि ; यश;सौरभ ;रूद्रा ; अभि काफ़ी प्रोत्साहित कर रहे हैं। स्पेशल थैंक्स  नीरज भाई ;नवीन प्रकाश;कल्यान ब्रदर;अंकिता ;वीरू ;शैलेश जी एंड जल्द ही हम मिलकर कुछ अच्छा होने की मुहिम शुरू करेंगे। शिव ने कोरोना काल में बिहार में भी लोगों की खूब मदद की और अब मुंबई में कर रहे हैं। 


जहां तक शिव के फिल्मी करियर का सवाल है तो शिव अपनी कड़ी मेहनत के दम पर फिल्मों के अलावे कई चर्चित धारावाहिक में भी नज़र आ चुके हैं और अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। बाढ़ के रहने वाले शिव ने पटना के एएन कॉलेज से पढ़ाई की। एमआईबीएम से हार्डवेयर कंप्यूटर की शिक्षा ली और 2008 में मुंबई आये, जहां उन्होंने अपने सपने के लिए स्ट्रगल शुरू की। फिर स्टार प्लस के धारावाहिक राजा की आएगी बारात, संतान क्राईम पेट्रोल सावधान इंडिया क्राईम अलर्ट और डीडी के सपने में आयी सपना में अहम किरदार निभा कर लोगों के दिलों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी। और एक के बाद एक कई बॉलीवुड और रीजनल प्रोजेक्ट पर काम करते हुए आगे बढ़ते रहे। और आज वे बॉलीवुड की बड़ी  बड़ी फिल्में बड़े स्टार्स के साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं।

संवाददाता-शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

समर सिंह का बवाल सांग "'दुबर भईला" कल सुबह होगा रिलीज, शुभम, खुशबू का डांस देखते रह जाएंगे आप ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समर सिंह का बवाल सांग "'दुबर भईला" कल सुबह होगा रिलीज, शुभम, खुशबू का डांस देखते रह जाएंगे आप ....





देसी स्टार समर सिंह की लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। उनका हर गाना तेजी से मिलियंस व्यूज क्रॉस कर जाता है और घँटों में उनके गाने वायरल हो जाते हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग का नतीजा है कि लगभग डेली उनका हर नया गाना आउट होता है और फैन्स को भी उनके लेटेस्ट सांग का इंतजार होता है। उनके प्रशंसकों के लिए एक गुड न्यूज यह है कि उनका एक और धमाल सांग "दुबर भईला" कल 9 जून को सुबह 5:45 बजे रिलीज किया जाएगा। यह वीडियो सांग प्रो डिजिटल मीडिया के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर आउट किया जाएगा।

इस गाने की खास बात यह होगी कि समर सिंह के इस गीत पर शुभम जैकर और खुशबू गाजीपुरी का गजब डांस देखने को मिलेगा।

समर सिंह के इस स्पेशल सांग का पोस्टर और टीज़र सोशल मीडिया पर जैसे ही आउट किया गया है, उनके फैन्स इसका फुल वीडियो देखने को बेकरार हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

गाने के टीज़र में इसके लिरिक्स बेहद कमाल लग रहे हैं "अरे दुबई से अइला, छोहारा जइसन सुखईला, लागे कौन सौतन में जाके ओझरइला।"

इस गाने के गीतकार दीपक राय, संगीतकार रतन बाबा, 

डायरेक्टर सन्दीप राज, डीओपी बृजेश यादव, एडिटर पप्पू वर्मा हैं। परिकल्पना मनोज लाल यादव की है। प्रोजेक्ट डिज़ाइनर एसके आनंद यादव हैं। 

गौरतलब है कि समर सिंह के ब्लॉकबस्टर गीत "ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2" पर भी शुभम जैकर और खुशबू गाजीपुरी के गजब डांस ने बवाल मचाया है, यह सांग खूब वायरल हुआ है। समर सिंह के ब्लॉकबस्टर सांग "कईली रोपनिया निहुर निहुर' ने भी बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार किया है। इस गाने पर भी शुभम और खुशबू गाजीपुरी का डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हुआ है। 

और अब समर सिंह के सांग दुबर भईला पर शुभम जैकर और खुशबू गाजीपुरी ने ऐसा डांस किया है कि आप देखते रह जायेंगे। दोनो की एनर्जी और स्टेप्स इसके टीज़र में नजर आ रहे हैं। 

तो कल सुबह का इंतजार करें, जब यह धमाल सांग रिलीज होगा।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

पैसा वसूल है रितेश पांडे का नया धमाका "हजारों का क्या होगा" किया 1 मिलियन व्यूज पार, रितेश पांडे संग प्रमिला घोष का दिखा ग्लैमरस जलवा ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पैसा वसूल है रितेश पांडे का नया धमाका "हजारों का क्या होगा" किया 1 मिलियन व्यूज पार, रितेश पांडे संग प्रमिला घोष का दिखा ग्लैमरस जलवा ....



भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे ट्रेंडिंग स्टार कहलाए जाने लगे हैं। उनका लेटेस्ट गाना "पुरबी बयरीया" यूट्यूब पर 1 नम्बर पर ट्रेंड कर चुका है और लगातार 8वें दिन ट्रेंडिंग पर रहा है। रितेश पांडे अब एक और नया धमाका लेकर आए हैं "हजारों का क्या होगा।" यह शानदार वीडियो सांग सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे कुछ ही घँटों में 1 मिलियन व्यूज मिल गए हैं। इस भोजपुरी गीत का टीज़र कुछ दिन पहले आउट हुआ था उसे भी लाखों लोगों द्वारा देखा और पसन्द किया गया और लोग बेसब्री से फुल वीडियो का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही पूरा गाना रिलीज हुआ तो इसने बवाल मचा कर रख दिया है। वीडियो में हीरोइन प्रमिला घोष हद से ज़्यादा खूबसूरत और हॉट लग रही हैं। 


लिंक

https://youtu.be/TKBlC-Do724


रितेश पांडे ने सोशल मीडिया पर अपने इस गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा है "पैसा वसूल...मेरा ये नया गाना हजारों का क्या होगा देख कर आप यही कहेंगे।" वाकई यह पैसा वसूल सांग है जो किसी बॉलीवुड म्यूज़िक वीडियो की तरह शूट किया गया है। उनके फैन्स के काफी अच्छे कमेंट्स आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा है "भईया आपका गाना तो मार्केट में गर्दा उड़ा रहा है।" एक और यूज़र ने इसे सुपर डुपर हिट गाना कहा है।

गाने के बोल बेहद खूबसूरत लिखे गए हैं। लड़की कहती है "जबरी जवानी न तुमको मिलेगी, हूँ किसी और की न दाल गलेगी, करो खुद से मैनेज तो अच्छा होगा।" तब रितेश पांडे गाते हैं "लव एक से करोगी खाली उसी पे मरोगी, तो बताओ हजारों का क्या होगा।"

रितेश पांडे का लुक और उनका ड्रेस इस गाने में काफी आकर्षक है। ब्लू जीन्स और उसी से मैच करता जूता, यलो कलर की टी शर्ट और उस पर से रेड जैकेट में रितेश पांडे सुपर स्टार दिख रहे हैं। वीडियो में बंगाली बाला प्रमिला घोष अपने जलवों का जादू दिखा रही हैं। प्रमिला घोष का बोल्ड डांस बवाल मचा रहा है। दोनो की केमिस्ट्री कमाल की है। बहुत सारे डांसर्स के साथ यह गाना काफी भव्य रूप से फ़िल्माया गया है।

हजारों का क्या होगा सांग को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने गाया है जबकि इसको लिखा है रजनीश चौबे ने। संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है। डायरेक्टर सोनू वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर हैं। परिकल्पना छोटन पांडे की है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका फुटबाल के भीष्म पितामह हरेकृष्ण प्रसाद उर्फ हरेराम दा आज इस दुनियाँ को छोड़कर परलोक सिधार गए। आज लगभग साढ़े दस बजे उनका देहांत हो गया। वे अपने पीछे दो पुत्र,दो पुत्री, पौत्र-पौत्री, नाती-नतनी एवं पत्नी सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं। 

हरेराम दा शिक्षक के पद से लगभग दो दशक पूर्व अवकाश ग्रहण करने के बाद शहर के बाबुटोला स्थित अपने निवास स्थान पर अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन गुजार रहे थे। लेकिन ईश्वर को नागवार लगा और हरेराम दा को हम बाँका वासियों से आज छीन लिया। 

                हरेराम दा को बाँका फुटबाल का जादुगर कहा जाता था। वे फुटबाल टीम में लेफ्ट स्टाॅपर के जगह खेला करते थे और उन्हें आयरन गेट के नाम से पुकारा जाता था। उनके रहते विपक्षी खिलाड़ियों का पार होना लगभग नामुमकिन था।वे इतने पाॅपुलर थे कि बाँका सहित पड़ोस के कई जिलों में उनकी चर्चा होती थी। खासकर बाँका में वे बड़ों और बच्चों के बीच भी हरेराम दा के रूप में पहचाने जाते थे।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अश्विनी चौबे के खिलाफ विधायकों ने फूंका बिगुल, पत्रकार उमेश पाण्डेय का किया समर्थन


केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे के खिलाफ विपक्षी दल के विधायकों ने बिगुल फूंक दिया है| बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम एवं डुमरांव विधायक अजीत सिंह कुशवाहा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि लोकतंत्र के प्रहरी पत्रकार उमेश पाण्डेय पर दर्ज की गई एफ.आई.आर की निष्पक्ष जांच कर उसे यथाशीघ्र हटाया जाए| 


दरअसल, कोरोना काल में सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अश्विनी चौबे ने एक ही एम्बुलेंस का चार जगहों से चार बार उद्घाटन करवाया था| अश्विनी चौबे के इस झूठ के आडम्बर को उमेश पाण्डेय ने उजागर कर जनता को जमीनी हकीकत से रूबरू करवाया जो मंत्री जी को नागवार गुजरा| केंद्र से बिहार तक सत्ता की हनक रखनेवाले मंत्री अश्विनी चौबे के इशारे पर भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी द्वारा पत्रकार पर 10 पन्नों की FIR दर्ज कराई गयी| बक्सर सदर थाना में 23 मई को उमेश पाण्डेय के खिलाफ 500, 506, 290, 420 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दर्ज FIR में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और बीजेपी की छवि धूमिल करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं|


विधायकों द्वारा जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में यह स्पष्ट किया गया है कि पत्रकार उमेश पाण्डेय पर किसी भी कार्रवाई का हमलोग विरोध करेंगे, धरना प्रदर्शन, जेल भरो आन्दोलन के साथ हम सभी अपनी गिरफ्तारी देंगे| पत्रकार ने स्थानीय भाजपा सांसद के काले कारनामे को उजागर किया है उसे किसी भी प्रकार से नाजायज नहीं ठहराया जा सकता| लोकतंत्र को बचाने के लिए ऐसे पत्रकारों के मान-सम्मान की रक्षा हम सबों के साथ-साथ स्वयं जनता भी करेगी| 



उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता द्वारा पत्रकार उमेश पाण्डेय के खिलाफ दर्ज कराई गयी FIR का विरोध एनडीए के घटक दल भी कर चुके हैं| पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जहाँ मुकदमा वापस लेने की मांग की वही जदयू नेता अशोक कुमार सिंह ने अश्विनी चौबे पर मुख्यमंत्री को बदमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार को बदनाम करने की साजिश रचना बंद करें. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई अन्य राजनीतिक दल के लोग भी पत्रकार उमेश पाण्डेय पर फर्जी मुकदमा कर फंसाए जाने की घोर भर्त्सना करते हुए FIR वापस लेने की मांग कर चुके हैं|


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भूमि विवाद में हुआ 144 फिर भी रात के अंधेरे में होता है भवन का निर्माण 


गया ज़िला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो से दक्षिण की ओर सटे ग्राम घोड़सारी टोला कंचन नगर में भूमि विवाद का मामला आया प्रकाश में । ये भूमि विवाद हीरा यादव वर्सेस मनोज यादव पिता बासदेव यादव के बीच का मामला बताया गया जहाँ एसडीओ कोर्ट से विवादित भूमि पर 31 मई 2021 को 144 किया गया है। वहीं एक पक्ष की ओर से हीरा यादव द्वारा मनोज यादव पर 144 के नोटिस के बावजूद रात के अंधेरे में भवन निर्माण करने का आरोप लगाते हुए बाराचट्टी पुलिस से कोर्ट के आदेश आने तक रोक लगाने की माँग किया है। हीरा यादव बताते हैं के सतिया देवी नामक महिला जो मनोज यादव की गोतिया में है 2.5 डिसमिल भूमि 2017 में खरीदे थे। और वो प्लॉट 5 डिसमिल का है जिसमे आधा मनोज यादव का और आधा हमारा है। हीरा यादव द्वारा मनोज यादव पर धमकी का आरोप लगाते हुए कहा के ज़मीन छोड़ने की धमकी देते है नहीं तो बहुत बुरा हाल करने को कहते है । इस मामले की जानकारी बाराचट्टी  थाना के एसआइ से जानकारी प्राप्त हुई के उस भूमि पर 144 हुआ है । जिसकी नोटिस दोनों पक्ष को देदी गई है । कोर्ट के फैसले आने तक कोई भी उस भूमि में 60 दिन तक भवन निर्माण नहीं करने और वहाँ जाने पर प्रतिबंध है। अगर किसी पक्ष द्वारा ऐसा कुछ किया जाता है तो न्यायलय के आदेश का उलंघन माना जाएगा। उसके बाद उनपर कानूनी करवाई की जाएगी ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नवटोलिया गाँव स्थित मदरसे में भयंकर विस्फोट, मदरसा जमींदोज 

     बाँका। जिला मुख्यालय से लगभग दो किमी दूर चांदन नदी के पूर्वी तट पर अवस्थित नवटोलिया गाँव के मस्जिद परिसर में स्थित मदरसे में भयंकर विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतना जोरदार था कि पुरा  मदरसा जमींदोज हो गया। विस्फोट की गुंज दूर-दूर तक सुनाई दी। आसपास के क्षेत्रों में ग्रामीण भयभीत हो गये, लोग आपस में कई तरह के चर्चा करने लगे। 

           ज्ञात हो कि गाँव स्थित मस्जिद परिसर में ही मस्जिद के सामने वाले हिस्से में मदरसा चलता है, इसी मदरसे में भीषण विस्फोट हुआ है ।शुरुआत में तो ग्रामीण कई तरह के बहाने बनाते रहे, किसी को कुछ नहीं हुआ है बताते रहे।लेकिन भीतर-बाहर चर्चामंच से कई बातें छन-छन कर आ रहे थे। पुलिस भी कुछ बताने से इंकार कर रहे थे। लेकिन चार से पांच बजे के बीच एक अज्ञात कार गाँव के समीप आकर कार से एक व्यक्ति का शव गिराकर भाग गया, कार को भगाने में कुछ ग्रामीणों ने सहयोग किया। 

            शव के समीप पुलिस पहुँचा और शव को अपने कब्जे लेकर पुछताछ करने लगा, तब पता चला कि यह शव मो.अब्दुल सत्तार मोबीन का है, यह इसी मदरसे का मौलवी है। वह मदरसे में पढाने के साथ-साथ मस्जिद का मोअज्जिन भी था। वह झारखंड के सारठ का रहने वाला था। हालांकि इस भीषण विस्फोट में कुछ और लोगों के मरने एवं जख्मी होने की चर्चा है। 

             आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में घटनास्थल पुलिस छावनी तब्दील है। चमरेली- मजलिसपुर गाँव के पथ को ब्लाॅक कर डाॅग स्क्वैड घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में मुस्तैदी से जाँच की जा रही है। लोगों का मानना है कि मलवे में कुछ लोग दवे हो सकते हैं। अब मलवा साफ होने के बाद ही पता चलेगा कि मलवे में कुछ मिलता है या नहीं। फिलहाल आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता एक मौलवी के ही मरने की पुष्टि कर रहे हैं।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गिरीडीह से संतोष तिवारी की रिपोर्ट 



परिजनों के मांग पर जांच करने पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गड़े शव को बाहर निकाल कर कराया जा रहा है पोस्टमार्टम।


गावां थाना क्षेत्र के जमदार में गत दिन पूर्व हुए 2 सगे भाइयों की मौत के मामले में परिजनों की मांग के बाद जांच के लिए खोरिमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार मंगलवार को मृतक के घर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने छोटे भाई आकाश के गड़े शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिए।

बता दें कि शुरुआत में मृतक के परिजनों ने अपने समधी पर दोनों बेटों को जहर दे कर मारने का आरोप लगाया था। जिसके बाद धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी मृतक के परिजनों से मिलने व सांत्वना देने उनके घर गए थे। इस दौरान मृतक के परिजनों ने अपने बेटे के मौत का जांच का मांग किया। साथ ही लिखित आवेदन देते हुए गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

बताते चलें कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आगे की कार्यवाही के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और जांच के लिए मंगलवार को मृतक के घर पहुंचे।

मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार के अलावा बीडीओ मधु कुमारी, अंचलाधिकारी हीरक मन्ना करकेटा, थाना प्रभारी सूरज कुमार, जिप सदस्य इमरान अंसारी, जमदार मुखिया प्रतिनिधि बलराम मुर्मू सहित कई लोग मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 1 प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर पंचायत बैठी प्रेमी द्वारा पंचायत की बात नहीं मान कर प्रेमिका को जबरदस्ती उठाकर अपने घर में लाकर प्रेमिका की हत्या कर दी प्रेमिका फरार


, सबौरसे ओमप्रकाश झा प्यार मोहब्बत में 15 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई दोनों में कई वर्षों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था लेकिन प्रेमिका की एक भी बात उनकी मां द्वारा नहीं सुनी अंत में प्रेमिका को इस जिंदगी से हाथ धोना पड़ा या कहानी थानाक्षेत्र के लैलकगाव की है जानकारी के अनुसार बताया जाता है  की दोनों के बीच कठोर फैसला  नहीं लेना चाहिए सरपंच के द्वारा  आज प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर  बैठक हुई बैठक में लड़की पक्ष एवं लड़का पक्ष को बुलाया गया बुलाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ कि शादी के मामले को लेकर अभी डाल दें लेकिन प्रेमी के भूत सवार था शादी 3 दिन के अंदर में करना है क्या जी द्वारा पंचायत की बात ना मानकर जबरजस्ती प्रेमी प्रेमिका के घर गए प्रेमिका को उठाकर अपने घर बुलाया और लाने के बाद कहासुनी हुई कहासुनी के बाद गला में रस्सी लगाकर उनकी हत्या कर दी हत्या की खबर सुनते ही ग्रामीण प्रेमिका के घर पहुंचा पहुंचने के बाद ग्रामीण की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची पहुंचने के बाद डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पुलिस की ओर से डेड बॉडी को थाना में रखा गया है प्रेमिका के मां रानी देवी ने कहा कि अपनी पुत्री को बार बार समझाते थे तुम्हारा प्रेमी को एक बच्चे हैं उनसे शादी तुम्हारी नहीं होगी लेकिन प्रेमिका को प्रेमी के साथ कई बार मिलने के बाद फैसला लिया हाथी हम उन्हीं के साथ जिएंगे मरेंगे घटना होने के पूर्व रानी देवी ने बताया कि हम कुछ आवश्यक कार्य से बाजार गए थे और बाजार से आने के बाद लोगों ने बताया कि तुम्हारी बच्ची घर से बाहर है और 2 घंटा के बाद में सूचना मिली कि तुम्हारी बच्ची मर चुकी ह�


Read More»

thumbnail

भोजपुरी फिल्मों के सफल लेखक व निर्देशक “प्रमोद शास्त्री” के साथ ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी फिल्मों के सफल लेखक व निर्देशक “प्रमोद शास्त्री” के साथ


रब्बा इश्क ना होवे, छलिया, प्यार तो होना ही था, जैसी बड़ी और हिट फिल्में देने वाले लेखक - निर्देशक प्रमोद शास्त्री लेकर आ रहे हैं बिग बजट  मल्टी स्टारर धमाकेदार  फिल्म "आन बान शान" प्रस्तुत है लेखक - निर्देशक प्रमोद शास्त्री से बातचीत के कुछ अंश.

प्र०1 प्रमोद जी आप हमें अपनी पूरी पारिवारिक पृष्टभूमि से अवगत कराएं..?

उत्तर – मेरा पूरा नाम प्रमोद कुमार पांडेय हैं, मैं मूलतः उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जिले का मूल निवासी हूँ, मेरी पढाई प्रतापगढ़ एवं लखनऊ में हुई हैं,  मैंने स्नातकोतर तक की पढाई की हैं, लेकिन शास्त्री की डिग्री लेने के बाद मैं प्रमोद शास्त्री के रूप में जाना जाने लगा, हम दो भाई है और हमरी पांच बहने है. जिसमे मेरा स्थान छठां हैं हमारे पिताजी एक साधारण किसान हैं और मां एक सीधी-सादी घरेलू महिला है.

प्र०2 प्रमोद जी जहाँ आज का युवा फिल्मों में नायक बनना चाहता हैं, वही आपने निर्देशक बनना चाहा इसकी प्रेरणा आपको किनसे मिली..?

उत्तर – मैं अपनी पढाई के दौरान ही लेखन करने लगा था, चूकिं कि मेरे परिवार में मेरे दादा जी वैद्य पंडित श्री नारायण शास्त्री बहुत ही विद्वान व्यकित थे, उनकी लेखन में गहरी पकड़ थी और उनका व्यापक प्रभाव मेरे ऊपर पड़ा, मेरी पढाई के दौरान ही मेरे द्वारा लिखे गए कुछ नाट्य काफी पापुलर हुए जिनमे से प्रमुख नाट्य हैं– सम्राट अशोक का शस्त्र परित्याग, राखी की मर्यादा, इस प्रकार मुझे प्रारंभिक जीवन ही यश प्राप्त करने की अभिलाषा बढ़ चली, लेकिन निर्देशक बनने के तरफ मेरा ध्यान कुछ प्रमुख हिंदी फिल्मों के निर्देशकों के इंटरव्यू सुनने के बाद आया, जिनमे से प्रमुख नाम शुभाष घई, प्रकाश मेहरा और राकेश कुमार जी का हैं, मसलन मैं इन सभी निर्देशकों से बहुत प्रभावित हुआ और एक सफल निर्देशक बनने की ओर अपना कदम बढाया और आज मैं जो कुछ भी हूँ आप सभी के सामने हूँ |

प्र०3 प्रमोद जी आप प्रथम बार मुंबई अपने सपने को साकार करने के लिए कब  आए.? और आपको प्रथम बार काम करने का अवसर किसके माध्यम से मिला.?

उत्तर – जी मैं मुंबई प्रथम बार सन् 2001 में आया, मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जी के मेकअप मैंन शुभाष जी का काफी सहयोग मिला, शुभाष जी ने हमें प्रथम बार सहायक निर्देशक के रूप में काम दिलवाया, इसके बाद मैंने अलग-अलग छः भाषाओ में लगभग सोलह फिल्मे सहायक लेखक व सहनिर्देशक के रूप में की, जिसमे तारीख द फाइनल डे, इक जिंद एक जान एवं भूमिपुत्र प्रमुख है |

प्र०4 प्रमोद जी निर्देशक के रूप में आपकी प्रथम भोजपुरी फिल्म कौन हैं.? साथ ही यह कब रिलीज़ हुई.? इस फिल्म के निर्माता, नायक और नायिका कौन हैं..?

उत्तर – मैंने सर्वप्रथम सन् 2017 में रब्बा इश्क न होबे नामक भोजपुरी फिल्म को निर्देशित किया, इस फिल्म की निर्मात्री कनक यादव हैं प्रस्तुतकर्ता गौतम सिंह और नायक अरविन्द अकेला “कल्लू” तथा नायिका कनक यादव और रितू सिंह हैं, इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के महान कलाकार अवधेश मिश्रा और मनोज टाइगर ने काफी महत्वपूर्ण रोल निभाया हैं |

प्र०5 प्रमोद जी अभी तक आपने कितनी भोजपुरी फिल्मों को निर्देशित किया हैं, कुछ फिल्मों का नाम बताएं..?

उत्तर – अभी तक मेरे द्वारा निर्देशित तीन भोजपुरी फिल्में रिलीज हो चुकी है  1.रब्बा इश्क न होबे (सन2017) 2.छलिया (सन2019) 3.प्यार तो होना ही था (2020) जो लोगो के बीच काफी लोकप्रिय रही हैं  |

प्र०6 प्रमोद जी अब आगे रिलीज़ होने वाली कुछ फिल्मों का भी नाम बताएं जो रुपहले पर्दे की शोभा बढ़ाने वाली है |

उत्तर – फ़िलहाल मेरे द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म “आन बान शान” रिलीज होने वाली है जो लगभग बनकर तैयार है, उसके बाद “साम दाम दंड भेद” आएगी जिसकी शूटिंग की तैयारियां चल रही है गौरतलब है कि अब तक मेरे द्वारा बनाई गई लगभग सभी फिल्मों के लेखक मेरे साथ साथ श्री यस. के. चौहान जी हैं, इन दोनों फिल्मों से हमें काफी उम्मीदें हैं, इसके आलावा निर्माता गौतम सिंह की एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म आएगी जिसका लेखन कार्य अभी चल रहा है |

प्र०7 प्रमोद जी आपके पसंदीदा नायक कौन हैं जिसके साथ आप बार–बार काम करना चाहेंगे |

उत्तर – मेरी हर फिल्म में मेरे पसंदीदा नायक और नायिका बदलते रहते जो कलाकार अपने करैक्टर में पूरी तरह से फिट हो जाता है और अपना रोल बख़ूबी निभाता है वही मेरा पसंदीदा कलाकार बन जाता है अतः ए कहना कि कोई मेरा आलटाइम फेवरेट कलाकार है अतिश्योक्ति होगी..

प्र०8 प्रमोद जी मैंने सुना है कि आपने टेलीविज़न सीरियल का भी निर्माण किया हैं, इस पर आप कुछ प्रकाश डाले |

उत्तर – जी आपने ठीक सुना हैं मैंने 2019-20 में डीडी. किसान चैनल के लिए “किसके रोके रुका हैं सवेरा” नामक सीरियल का निर्माण किया, इस सीरियल का मूल उद्देश्य देश के किसानों के मौलिक अधिकारों तथा उनकी समस्याओं के निदान और भारत सरकार द्वारा उनके लिए चलाई गई नई स्कीमों के बारे में जानकारी देना था, जो बहुत ही पापुलर हुआ मै इस सीरियल का लेखक और निर्देशक भी हूँ |

प्र०9 प्रमोद जी आप अपनी फिल्मों के निर्माण के समय नए कलाकारों को मौका देतें हैं या नहीं, इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे |

उत्तर – मैं अपनी हर फिल्म में किसी ना किसी रूप में हर बार तीन से चार नए प्रतिभावान कलाकारों तथा टेक्निशियनों मौका देता हूँ उदाहरण के तौर पर आप मेरे द्वारा बनाई गई कोई भी फिल्म अथवा सीरियल देख सकते हैं, जिसमें आपको कई अच्छे और बड़े रोल में नये कलाकार या टेक्निशियन का नाम अवश्य दिखेगा, इतना ही नही, उन्हें भविष्य का स्टार बनाने की पूरी कोशिश भी करता हूँ जिससे कि उसकी राह आसान हो सकें |

प्र०10 प्रमोद जी भोजपुरी फिल्मों का भविष्य आप कैसा देख रहे हैं

उत्तर – सच कहूं तो बहुत ही चिंताजनक है, असल में भोजपुरी में “एल्बम” की अपनी एक अलग ही दुनिया है, जिसमें अश्लील भड़कीले और गंदे गानों की भरमार है, जिसका कमोवेश असर भोजपुरी फिल्मों पर भी पड़ता है, क्योंकि अधिकतर वही वल्गर, भड़काऊ, तथ्यहीन गीत गाने वाले गायक आगे चलकर भोजपुरी फिल्मों में हीरो बन जाते हैं, तत्पश्चात कमोबेश हर निर्माता उसकी पापुलरटी का फायदा उठाने के लालच में बेचारे निर्देशक से उसी गायक को लेकर फिल्म बनाने के लिए कहता है इतना ही नही, वही निर्माता हर वक्त प्रेशर भी बना कर रखता है कि, हीरो सफल है, लोकप्रिय है, इसलिए जिस तरह की चीजें वह सोच रहा है वही सही है, चाहे अनचाहे लगभग हर लेखक और निर्देशक को अपने सपनों के साथ-साथ एक बेहतर सिनेमा के साथ भी समझौता करना पड़ता है, स्थिति दिन-ब-दिन ऐसी हो गई है की भोजपुरी का सच्चा और अच्छा दर्शक भोजपुरी सिनेमा से दूर हो गया है, बस कुछ वर्ग के दर्शकों के हाथों में भोजपुरी सिनेमा का भविष्य झूल रहा है, जिन्हें हम फर्स्टवेंचर कहते हैं. जबकि यही भोजपुरी इंडस्ट्री अच्छे लेखक अच्छे निर्देशक और अच्छे चरित्र अभिनेताओं से भरी पड़ी है, अगर कमी है तो समर्पित निर्माता की, अच्छे डिस्ट्रीब्यूटर की, और बढिया सिनेमा हाल की, जो चंद रुपयों की लालच के चलते अच्छे कथानक के साथ मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम सिनेमा के जैसे बड़े कैनवास की भोजपुरी फिल्म बनावाने, बेचने, और डिस्ट्रीब्यूशन के अभाव में जी रहे हैं, जबकि भोजपुरी भाषी दर्शको की संख्या लगभग चालिस करोड़ से अधिक है..|

संवाददाता- शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा की दवा निर्माता कंपनी यूनिकॉर्न फार्मा में पंजाब पुलिस द्वारा की गई थी छापामारी


कंपनी मालिक मोहनीश मोहन के अधिवक्ता पंकज भारद्वाज का दावा,- हिमाचल व पंजाब पुलिस का रवैया अन्याय पूर्णपांवटा की दवा निर्माता कंपनी यूनिकॉर्न फार्मा में छापामारी कर दवाओं की बड़ी खेप कब्जे में लेने व कंपनी मालिक को गिरफ्तार करने के मामले में हाई कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पुलिस व पंजाब पुलिस से जवाब तलब किया है।

कंपनी मालिक मोहनीश मोहन के अधिवक्ता पंकज भारद्वाज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यूनिकॉर्न दवा कंपनी के मामले में हिमाचल प्रदेश व पंजाब पुलिस का रवैया अन्याय पूर्ण रहा है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। जिसमें उच्च न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव व पुलिस महानिदेशक सहित पंजाब पुलिस महानिदेशक से जवाब तलब किया है।

पंकज भारद्वाज ने बताया कि इसकी सुनवाई आगामी 14 जून को होनी है। पंकज ने बताया कि कंपनी के पास इन दवाओं के निर्माण के लिए प्रदेश ड्रग अथॉरिटी की तरफ से लाइसेंस मौजूद है।

छापामारी के दौरान खुद अतिरिक्त दवा नियंत्रक सन्नी कौशल ने इस बात की तस्दीक की। लेकिन पंजाब पुलिस ने इसे नही माना। वे अनाधिकृत रूप से कारवाई करते हुए दवाओं को सीज कर साथ ले गए।

इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने जानबूझ कर कंपनी को बदनाम करने के लिए मामले को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया। उन्होंने उच्च न्यायालय पर विश्वास जताया

यही नहीं सिरमौर पुलिस ने भी उक्त मामले में अपनी पीठ थपथपाते हुए जिला मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस तक कर डाली थी।

गौरतलब हो कि पांवटा शहर के देवी नगर में यूनीक फॉर्मूलेशन दवा कंपनी के प्रबंधक को पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर साथ ले गई थी। वहीं, जिला ड्रग विभाग द्वारा 15 करोड़ के कीमत की लगभग 30 लाख कैप्सुल व टैबलेट जब्त किए गए हैं।

सनद रहे कि बीते 18 मई को अमृतसर में 50,000 नशे के कैप्सूल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामला पंजाब के फत्तेवाल पुलिस स्टेशन में FIR संख्या 51/ 2021 दर्ज किया गया था। इतनी भारी मात्रा में बरामद ट्रामाडोल दवा के बाद पंजाब पुलिस के भी होश उड़ गए थे। पूछताछ में पता चला कि दर्द के लिए बनी दवा जिसका इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जाता है वह पांवटा साहिब में तैयार हुई थी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश 

जगत सिंह तोमर


देवभूमि कहे जाने वाला हिमाचल प्रदेश में नशा कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है प्रतिदिन कहीं न कहीं नशे की खेप पकड़ी जा रही है जिला मंडी में भी  नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। वहीं मंडी पुलिस का नशे के कारोबार के खिलाफ अपना अभियान जारी है। ताजा मामले में जिला की बल्ह पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 70.69 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अनिल पटियाल ने कहा कि देर रात बल्ह पुलिस थाना टीम रूटीन चेकिंग के दौरान बग्गी चौक पर नाकाबंदी के दौरान मौजूद थी।

इसी दौरान जब गाड़ी में आ रहे आरोपी वीरेंद्र कुमार उर्फ बबलू पुत्र खेम सिंह निवासी रोपड़ी बग्गी, बल्ह जिला मंडी की शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 70.69 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी पिछले लंबे समय से नशे का कारोबार करता था।

इसकी शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थी। उसके आधार पर पुलिस ने देर रात इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। आपको बताते चलें कि पकड़े गए चिट्टा (हीरोइन) की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए से अधिक है। वहीं मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपी को 70.69 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले की गहनता से जांच जारी है।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top