नवटोलिया गाँव स्थित मदरसे में भयंकर विस्फोट, मदरसा जमींदोज
बाँका। जिला मुख्यालय से लगभग दो किमी दूर चांदन नदी के पूर्वी तट पर अवस्थित नवटोलिया गाँव के मस्जिद परिसर में स्थित मदरसे में भयंकर विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतना जोरदार था कि पुरा मदरसा जमींदोज हो गया। विस्फोट की गुंज दूर-दूर तक सुनाई दी। आसपास के क्षेत्रों में ग्रामीण भयभीत हो गये, लोग आपस में कई तरह के चर्चा करने लगे।
ज्ञात हो कि गाँव स्थित मस्जिद परिसर में ही मस्जिद के सामने वाले हिस्से में मदरसा चलता है, इसी मदरसे में भीषण विस्फोट हुआ है ।शुरुआत में तो ग्रामीण कई तरह के बहाने बनाते रहे, किसी को कुछ नहीं हुआ है बताते रहे।लेकिन भीतर-बाहर चर्चामंच से कई बातें छन-छन कर आ रहे थे। पुलिस भी कुछ बताने से इंकार कर रहे थे। लेकिन चार से पांच बजे के बीच एक अज्ञात कार गाँव के समीप आकर कार से एक व्यक्ति का शव गिराकर भाग गया, कार को भगाने में कुछ ग्रामीणों ने सहयोग किया।
शव के समीप पुलिस पहुँचा और शव को अपने कब्जे लेकर पुछताछ करने लगा, तब पता चला कि यह शव मो.अब्दुल सत्तार मोबीन का है, यह इसी मदरसे का मौलवी है। वह मदरसे में पढाने के साथ-साथ मस्जिद का मोअज्जिन भी था। वह झारखंड के सारठ का रहने वाला था। हालांकि इस भीषण विस्फोट में कुछ और लोगों के मरने एवं जख्मी होने की चर्चा है।
आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में घटनास्थल पुलिस छावनी तब्दील है। चमरेली- मजलिसपुर गाँव के पथ को ब्लाॅक कर डाॅग स्क्वैड घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में मुस्तैदी से जाँच की जा रही है। लोगों का मानना है कि मलवे में कुछ लोग दवे हो सकते हैं। अब मलवा साफ होने के बाद ही पता चलेगा कि मलवे में कुछ मिलता है या नहीं। फिलहाल आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता एक मौलवी के ही मरने की पुष्टि कर रहे हैं। * के पी चौहान, बाँका।


0 comments: