भूमि विवाद में हुआ 144 फिर भी रात के अंधेरे में होता है भवन का निर्माण
गया ज़िला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो से दक्षिण की ओर सटे ग्राम घोड़सारी टोला कंचन नगर में भूमि विवाद का मामला आया प्रकाश में । ये भूमि विवाद हीरा यादव वर्सेस मनोज यादव पिता बासदेव यादव के बीच का मामला बताया गया जहाँ एसडीओ कोर्ट से विवादित भूमि पर 31 मई 2021 को 144 किया गया है। वहीं एक पक्ष की ओर से हीरा यादव द्वारा मनोज यादव पर 144 के नोटिस के बावजूद रात के अंधेरे में भवन निर्माण करने का आरोप लगाते हुए बाराचट्टी पुलिस से कोर्ट के आदेश आने तक रोक लगाने की माँग किया है। हीरा यादव बताते हैं के सतिया देवी नामक महिला जो मनोज यादव की गोतिया में है 2.5 डिसमिल भूमि 2017 में खरीदे थे। और वो प्लॉट 5 डिसमिल का है जिसमे आधा मनोज यादव का और आधा हमारा है। हीरा यादव द्वारा मनोज यादव पर धमकी का आरोप लगाते हुए कहा के ज़मीन छोड़ने की धमकी देते है नहीं तो बहुत बुरा हाल करने को कहते है । इस मामले की जानकारी बाराचट्टी थाना के एसआइ से जानकारी प्राप्त हुई के उस भूमि पर 144 हुआ है । जिसकी नोटिस दोनों पक्ष को देदी गई है । कोर्ट के फैसले आने तक कोई भी उस भूमि में 60 दिन तक भवन निर्माण नहीं करने और वहाँ जाने पर प्रतिबंध है। अगर किसी पक्ष द्वारा ऐसा कुछ किया जाता है तो न्यायलय के आदेश का उलंघन माना जाएगा। उसके बाद उनपर कानूनी करवाई की जाएगी ।


0 comments: