पैसा वसूल है रितेश पांडे का नया धमाका "हजारों का क्या होगा" किया 1 मिलियन व्यूज पार, रितेश पांडे संग प्रमिला घोष का दिखा ग्लैमरस जलवा ....
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे ट्रेंडिंग स्टार कहलाए जाने लगे हैं। उनका लेटेस्ट गाना "पुरबी बयरीया" यूट्यूब पर 1 नम्बर पर ट्रेंड कर चुका है और लगातार 8वें दिन ट्रेंडिंग पर रहा है। रितेश पांडे अब एक और नया धमाका लेकर आए हैं "हजारों का क्या होगा।" यह शानदार वीडियो सांग सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे कुछ ही घँटों में 1 मिलियन व्यूज मिल गए हैं। इस भोजपुरी गीत का टीज़र कुछ दिन पहले आउट हुआ था उसे भी लाखों लोगों द्वारा देखा और पसन्द किया गया और लोग बेसब्री से फुल वीडियो का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही पूरा गाना रिलीज हुआ तो इसने बवाल मचा कर रख दिया है। वीडियो में हीरोइन प्रमिला घोष हद से ज़्यादा खूबसूरत और हॉट लग रही हैं।
लिंक
https://youtu.be/TKBlC-Do724
रितेश पांडे ने सोशल मीडिया पर अपने इस गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा है "पैसा वसूल...मेरा ये नया गाना हजारों का क्या होगा देख कर आप यही कहेंगे।" वाकई यह पैसा वसूल सांग है जो किसी बॉलीवुड म्यूज़िक वीडियो की तरह शूट किया गया है। उनके फैन्स के काफी अच्छे कमेंट्स आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा है "भईया आपका गाना तो मार्केट में गर्दा उड़ा रहा है।" एक और यूज़र ने इसे सुपर डुपर हिट गाना कहा है।
गाने के बोल बेहद खूबसूरत लिखे गए हैं। लड़की कहती है "जबरी जवानी न तुमको मिलेगी, हूँ किसी और की न दाल गलेगी, करो खुद से मैनेज तो अच्छा होगा।" तब रितेश पांडे गाते हैं "लव एक से करोगी खाली उसी पे मरोगी, तो बताओ हजारों का क्या होगा।"
रितेश पांडे का लुक और उनका ड्रेस इस गाने में काफी आकर्षक है। ब्लू जीन्स और उसी से मैच करता जूता, यलो कलर की टी शर्ट और उस पर से रेड जैकेट में रितेश पांडे सुपर स्टार दिख रहे हैं। वीडियो में बंगाली बाला प्रमिला घोष अपने जलवों का जादू दिखा रही हैं। प्रमिला घोष का बोल्ड डांस बवाल मचा रहा है। दोनो की केमिस्ट्री कमाल की है। बहुत सारे डांसर्स के साथ यह गाना काफी भव्य रूप से फ़िल्माया गया है।
हजारों का क्या होगा सांग को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने गाया है जबकि इसको लिखा है रजनीश चौबे ने। संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है। डायरेक्टर सोनू वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर हैं। परिकल्पना छोटन पांडे की है।
संवाददाता - शाहिद आलम


0 comments: