1 प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर पंचायत बैठी प्रेमी द्वारा पंचायत की बात नहीं मान कर प्रेमिका को जबरदस्ती उठाकर अपने घर में लाकर प्रेमिका की हत्या कर दी प्रेमिका फरार
, सबौरसे ओमप्रकाश झा प्यार मोहब्बत में 15 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई दोनों में कई वर्षों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था लेकिन प्रेमिका की एक भी बात उनकी मां द्वारा नहीं सुनी अंत में प्रेमिका को इस जिंदगी से हाथ धोना पड़ा या कहानी थानाक्षेत्र के लैलकगाव की है जानकारी के अनुसार बताया जाता है की दोनों के बीच कठोर फैसला नहीं लेना चाहिए सरपंच के द्वारा आज प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर बैठक हुई बैठक में लड़की पक्ष एवं लड़का पक्ष को बुलाया गया बुलाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ कि शादी के मामले को लेकर अभी डाल दें लेकिन प्रेमी के भूत सवार था शादी 3 दिन के अंदर में करना है क्या जी द्वारा पंचायत की बात ना मानकर जबरजस्ती प्रेमी प्रेमिका के घर गए प्रेमिका को उठाकर अपने घर बुलाया और लाने के बाद कहासुनी हुई कहासुनी के बाद गला में रस्सी लगाकर उनकी हत्या कर दी हत्या की खबर सुनते ही ग्रामीण प्रेमिका के घर पहुंचा पहुंचने के बाद ग्रामीण की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची पहुंचने के बाद डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पुलिस की ओर से डेड बॉडी को थाना में रखा गया है प्रेमिका के मां रानी देवी ने कहा कि अपनी पुत्री को बार बार समझाते थे तुम्हारा प्रेमी को एक बच्चे हैं उनसे शादी तुम्हारी नहीं होगी लेकिन प्रेमिका को प्रेमी के साथ कई बार मिलने के बाद फैसला लिया हाथी हम उन्हीं के साथ जिएंगे मरेंगे घटना होने के पूर्व रानी देवी ने बताया कि हम कुछ आवश्यक कार्य से बाजार गए थे और बाजार से आने के बाद लोगों ने बताया कि तुम्हारी बच्ची घर से बाहर है और 2 घंटा के बाद में सूचना मिली कि तुम्हारी बच्ची मर चुकी ह�


0 comments: