thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 1 प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर पंचायत बैठी प्रेमी द्वारा पंचायत की बात नहीं मान कर प्रेमिका को जबरदस्ती उठाकर अपने घर में लाकर प्रेमिका की हत्या कर दी प्रेमिका फरार


, सबौरसे ओमप्रकाश झा प्यार मोहब्बत में 15 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई दोनों में कई वर्षों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था लेकिन प्रेमिका की एक भी बात उनकी मां द्वारा नहीं सुनी अंत में प्रेमिका को इस जिंदगी से हाथ धोना पड़ा या कहानी थानाक्षेत्र के लैलकगाव की है जानकारी के अनुसार बताया जाता है  की दोनों के बीच कठोर फैसला  नहीं लेना चाहिए सरपंच के द्वारा  आज प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर  बैठक हुई बैठक में लड़की पक्ष एवं लड़का पक्ष को बुलाया गया बुलाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ कि शादी के मामले को लेकर अभी डाल दें लेकिन प्रेमी के भूत सवार था शादी 3 दिन के अंदर में करना है क्या जी द्वारा पंचायत की बात ना मानकर जबरजस्ती प्रेमी प्रेमिका के घर गए प्रेमिका को उठाकर अपने घर बुलाया और लाने के बाद कहासुनी हुई कहासुनी के बाद गला में रस्सी लगाकर उनकी हत्या कर दी हत्या की खबर सुनते ही ग्रामीण प्रेमिका के घर पहुंचा पहुंचने के बाद ग्रामीण की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची पहुंचने के बाद डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पुलिस की ओर से डेड बॉडी को थाना में रखा गया है प्रेमिका के मां रानी देवी ने कहा कि अपनी पुत्री को बार बार समझाते थे तुम्हारा प्रेमी को एक बच्चे हैं उनसे शादी तुम्हारी नहीं होगी लेकिन प्रेमिका को प्रेमी के साथ कई बार मिलने के बाद फैसला लिया हाथी हम उन्हीं के साथ जिएंगे मरेंगे घटना होने के पूर्व रानी देवी ने बताया कि हम कुछ आवश्यक कार्य से बाजार गए थे और बाजार से आने के बाद लोगों ने बताया कि तुम्हारी बच्ची घर से बाहर है और 2 घंटा के बाद में सूचना मिली कि तुम्हारी बच्ची मर चुकी ह�


Read More»

thumbnail

भोजपुरी फिल्मों के सफल लेखक व निर्देशक “प्रमोद शास्त्री” के साथ ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी फिल्मों के सफल लेखक व निर्देशक “प्रमोद शास्त्री” के साथ


रब्बा इश्क ना होवे, छलिया, प्यार तो होना ही था, जैसी बड़ी और हिट फिल्में देने वाले लेखक - निर्देशक प्रमोद शास्त्री लेकर आ रहे हैं बिग बजट  मल्टी स्टारर धमाकेदार  फिल्म "आन बान शान" प्रस्तुत है लेखक - निर्देशक प्रमोद शास्त्री से बातचीत के कुछ अंश.

प्र०1 प्रमोद जी आप हमें अपनी पूरी पारिवारिक पृष्टभूमि से अवगत कराएं..?

उत्तर – मेरा पूरा नाम प्रमोद कुमार पांडेय हैं, मैं मूलतः उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जिले का मूल निवासी हूँ, मेरी पढाई प्रतापगढ़ एवं लखनऊ में हुई हैं,  मैंने स्नातकोतर तक की पढाई की हैं, लेकिन शास्त्री की डिग्री लेने के बाद मैं प्रमोद शास्त्री के रूप में जाना जाने लगा, हम दो भाई है और हमरी पांच बहने है. जिसमे मेरा स्थान छठां हैं हमारे पिताजी एक साधारण किसान हैं और मां एक सीधी-सादी घरेलू महिला है.

प्र०2 प्रमोद जी जहाँ आज का युवा फिल्मों में नायक बनना चाहता हैं, वही आपने निर्देशक बनना चाहा इसकी प्रेरणा आपको किनसे मिली..?

उत्तर – मैं अपनी पढाई के दौरान ही लेखन करने लगा था, चूकिं कि मेरे परिवार में मेरे दादा जी वैद्य पंडित श्री नारायण शास्त्री बहुत ही विद्वान व्यकित थे, उनकी लेखन में गहरी पकड़ थी और उनका व्यापक प्रभाव मेरे ऊपर पड़ा, मेरी पढाई के दौरान ही मेरे द्वारा लिखे गए कुछ नाट्य काफी पापुलर हुए जिनमे से प्रमुख नाट्य हैं– सम्राट अशोक का शस्त्र परित्याग, राखी की मर्यादा, इस प्रकार मुझे प्रारंभिक जीवन ही यश प्राप्त करने की अभिलाषा बढ़ चली, लेकिन निर्देशक बनने के तरफ मेरा ध्यान कुछ प्रमुख हिंदी फिल्मों के निर्देशकों के इंटरव्यू सुनने के बाद आया, जिनमे से प्रमुख नाम शुभाष घई, प्रकाश मेहरा और राकेश कुमार जी का हैं, मसलन मैं इन सभी निर्देशकों से बहुत प्रभावित हुआ और एक सफल निर्देशक बनने की ओर अपना कदम बढाया और आज मैं जो कुछ भी हूँ आप सभी के सामने हूँ |

प्र०3 प्रमोद जी आप प्रथम बार मुंबई अपने सपने को साकार करने के लिए कब  आए.? और आपको प्रथम बार काम करने का अवसर किसके माध्यम से मिला.?

उत्तर – जी मैं मुंबई प्रथम बार सन् 2001 में आया, मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जी के मेकअप मैंन शुभाष जी का काफी सहयोग मिला, शुभाष जी ने हमें प्रथम बार सहायक निर्देशक के रूप में काम दिलवाया, इसके बाद मैंने अलग-अलग छः भाषाओ में लगभग सोलह फिल्मे सहायक लेखक व सहनिर्देशक के रूप में की, जिसमे तारीख द फाइनल डे, इक जिंद एक जान एवं भूमिपुत्र प्रमुख है |

प्र०4 प्रमोद जी निर्देशक के रूप में आपकी प्रथम भोजपुरी फिल्म कौन हैं.? साथ ही यह कब रिलीज़ हुई.? इस फिल्म के निर्माता, नायक और नायिका कौन हैं..?

उत्तर – मैंने सर्वप्रथम सन् 2017 में रब्बा इश्क न होबे नामक भोजपुरी फिल्म को निर्देशित किया, इस फिल्म की निर्मात्री कनक यादव हैं प्रस्तुतकर्ता गौतम सिंह और नायक अरविन्द अकेला “कल्लू” तथा नायिका कनक यादव और रितू सिंह हैं, इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के महान कलाकार अवधेश मिश्रा और मनोज टाइगर ने काफी महत्वपूर्ण रोल निभाया हैं |

प्र०5 प्रमोद जी अभी तक आपने कितनी भोजपुरी फिल्मों को निर्देशित किया हैं, कुछ फिल्मों का नाम बताएं..?

उत्तर – अभी तक मेरे द्वारा निर्देशित तीन भोजपुरी फिल्में रिलीज हो चुकी है  1.रब्बा इश्क न होबे (सन2017) 2.छलिया (सन2019) 3.प्यार तो होना ही था (2020) जो लोगो के बीच काफी लोकप्रिय रही हैं  |

प्र०6 प्रमोद जी अब आगे रिलीज़ होने वाली कुछ फिल्मों का भी नाम बताएं जो रुपहले पर्दे की शोभा बढ़ाने वाली है |

उत्तर – फ़िलहाल मेरे द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म “आन बान शान” रिलीज होने वाली है जो लगभग बनकर तैयार है, उसके बाद “साम दाम दंड भेद” आएगी जिसकी शूटिंग की तैयारियां चल रही है गौरतलब है कि अब तक मेरे द्वारा बनाई गई लगभग सभी फिल्मों के लेखक मेरे साथ साथ श्री यस. के. चौहान जी हैं, इन दोनों फिल्मों से हमें काफी उम्मीदें हैं, इसके आलावा निर्माता गौतम सिंह की एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म आएगी जिसका लेखन कार्य अभी चल रहा है |

प्र०7 प्रमोद जी आपके पसंदीदा नायक कौन हैं जिसके साथ आप बार–बार काम करना चाहेंगे |

उत्तर – मेरी हर फिल्म में मेरे पसंदीदा नायक और नायिका बदलते रहते जो कलाकार अपने करैक्टर में पूरी तरह से फिट हो जाता है और अपना रोल बख़ूबी निभाता है वही मेरा पसंदीदा कलाकार बन जाता है अतः ए कहना कि कोई मेरा आलटाइम फेवरेट कलाकार है अतिश्योक्ति होगी..

प्र०8 प्रमोद जी मैंने सुना है कि आपने टेलीविज़न सीरियल का भी निर्माण किया हैं, इस पर आप कुछ प्रकाश डाले |

उत्तर – जी आपने ठीक सुना हैं मैंने 2019-20 में डीडी. किसान चैनल के लिए “किसके रोके रुका हैं सवेरा” नामक सीरियल का निर्माण किया, इस सीरियल का मूल उद्देश्य देश के किसानों के मौलिक अधिकारों तथा उनकी समस्याओं के निदान और भारत सरकार द्वारा उनके लिए चलाई गई नई स्कीमों के बारे में जानकारी देना था, जो बहुत ही पापुलर हुआ मै इस सीरियल का लेखक और निर्देशक भी हूँ |

प्र०9 प्रमोद जी आप अपनी फिल्मों के निर्माण के समय नए कलाकारों को मौका देतें हैं या नहीं, इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे |

उत्तर – मैं अपनी हर फिल्म में किसी ना किसी रूप में हर बार तीन से चार नए प्रतिभावान कलाकारों तथा टेक्निशियनों मौका देता हूँ उदाहरण के तौर पर आप मेरे द्वारा बनाई गई कोई भी फिल्म अथवा सीरियल देख सकते हैं, जिसमें आपको कई अच्छे और बड़े रोल में नये कलाकार या टेक्निशियन का नाम अवश्य दिखेगा, इतना ही नही, उन्हें भविष्य का स्टार बनाने की पूरी कोशिश भी करता हूँ जिससे कि उसकी राह आसान हो सकें |

प्र०10 प्रमोद जी भोजपुरी फिल्मों का भविष्य आप कैसा देख रहे हैं

उत्तर – सच कहूं तो बहुत ही चिंताजनक है, असल में भोजपुरी में “एल्बम” की अपनी एक अलग ही दुनिया है, जिसमें अश्लील भड़कीले और गंदे गानों की भरमार है, जिसका कमोवेश असर भोजपुरी फिल्मों पर भी पड़ता है, क्योंकि अधिकतर वही वल्गर, भड़काऊ, तथ्यहीन गीत गाने वाले गायक आगे चलकर भोजपुरी फिल्मों में हीरो बन जाते हैं, तत्पश्चात कमोबेश हर निर्माता उसकी पापुलरटी का फायदा उठाने के लालच में बेचारे निर्देशक से उसी गायक को लेकर फिल्म बनाने के लिए कहता है इतना ही नही, वही निर्माता हर वक्त प्रेशर भी बना कर रखता है कि, हीरो सफल है, लोकप्रिय है, इसलिए जिस तरह की चीजें वह सोच रहा है वही सही है, चाहे अनचाहे लगभग हर लेखक और निर्देशक को अपने सपनों के साथ-साथ एक बेहतर सिनेमा के साथ भी समझौता करना पड़ता है, स्थिति दिन-ब-दिन ऐसी हो गई है की भोजपुरी का सच्चा और अच्छा दर्शक भोजपुरी सिनेमा से दूर हो गया है, बस कुछ वर्ग के दर्शकों के हाथों में भोजपुरी सिनेमा का भविष्य झूल रहा है, जिन्हें हम फर्स्टवेंचर कहते हैं. जबकि यही भोजपुरी इंडस्ट्री अच्छे लेखक अच्छे निर्देशक और अच्छे चरित्र अभिनेताओं से भरी पड़ी है, अगर कमी है तो समर्पित निर्माता की, अच्छे डिस्ट्रीब्यूटर की, और बढिया सिनेमा हाल की, जो चंद रुपयों की लालच के चलते अच्छे कथानक के साथ मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम सिनेमा के जैसे बड़े कैनवास की भोजपुरी फिल्म बनावाने, बेचने, और डिस्ट्रीब्यूशन के अभाव में जी रहे हैं, जबकि भोजपुरी भाषी दर्शको की संख्या लगभग चालिस करोड़ से अधिक है..|

संवाददाता- शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा की दवा निर्माता कंपनी यूनिकॉर्न फार्मा में पंजाब पुलिस द्वारा की गई थी छापामारी


कंपनी मालिक मोहनीश मोहन के अधिवक्ता पंकज भारद्वाज का दावा,- हिमाचल व पंजाब पुलिस का रवैया अन्याय पूर्णपांवटा की दवा निर्माता कंपनी यूनिकॉर्न फार्मा में छापामारी कर दवाओं की बड़ी खेप कब्जे में लेने व कंपनी मालिक को गिरफ्तार करने के मामले में हाई कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पुलिस व पंजाब पुलिस से जवाब तलब किया है।

कंपनी मालिक मोहनीश मोहन के अधिवक्ता पंकज भारद्वाज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यूनिकॉर्न दवा कंपनी के मामले में हिमाचल प्रदेश व पंजाब पुलिस का रवैया अन्याय पूर्ण रहा है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। जिसमें उच्च न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव व पुलिस महानिदेशक सहित पंजाब पुलिस महानिदेशक से जवाब तलब किया है।

पंकज भारद्वाज ने बताया कि इसकी सुनवाई आगामी 14 जून को होनी है। पंकज ने बताया कि कंपनी के पास इन दवाओं के निर्माण के लिए प्रदेश ड्रग अथॉरिटी की तरफ से लाइसेंस मौजूद है।

छापामारी के दौरान खुद अतिरिक्त दवा नियंत्रक सन्नी कौशल ने इस बात की तस्दीक की। लेकिन पंजाब पुलिस ने इसे नही माना। वे अनाधिकृत रूप से कारवाई करते हुए दवाओं को सीज कर साथ ले गए।

इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने जानबूझ कर कंपनी को बदनाम करने के लिए मामले को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया। उन्होंने उच्च न्यायालय पर विश्वास जताया

यही नहीं सिरमौर पुलिस ने भी उक्त मामले में अपनी पीठ थपथपाते हुए जिला मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस तक कर डाली थी।

गौरतलब हो कि पांवटा शहर के देवी नगर में यूनीक फॉर्मूलेशन दवा कंपनी के प्रबंधक को पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर साथ ले गई थी। वहीं, जिला ड्रग विभाग द्वारा 15 करोड़ के कीमत की लगभग 30 लाख कैप्सुल व टैबलेट जब्त किए गए हैं।

सनद रहे कि बीते 18 मई को अमृतसर में 50,000 नशे के कैप्सूल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामला पंजाब के फत्तेवाल पुलिस स्टेशन में FIR संख्या 51/ 2021 दर्ज किया गया था। इतनी भारी मात्रा में बरामद ट्रामाडोल दवा के बाद पंजाब पुलिस के भी होश उड़ गए थे। पूछताछ में पता चला कि दर्द के लिए बनी दवा जिसका इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जाता है वह पांवटा साहिब में तैयार हुई थी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश 

जगत सिंह तोमर


देवभूमि कहे जाने वाला हिमाचल प्रदेश में नशा कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है प्रतिदिन कहीं न कहीं नशे की खेप पकड़ी जा रही है जिला मंडी में भी  नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। वहीं मंडी पुलिस का नशे के कारोबार के खिलाफ अपना अभियान जारी है। ताजा मामले में जिला की बल्ह पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 70.69 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अनिल पटियाल ने कहा कि देर रात बल्ह पुलिस थाना टीम रूटीन चेकिंग के दौरान बग्गी चौक पर नाकाबंदी के दौरान मौजूद थी।

इसी दौरान जब गाड़ी में आ रहे आरोपी वीरेंद्र कुमार उर्फ बबलू पुत्र खेम सिंह निवासी रोपड़ी बग्गी, बल्ह जिला मंडी की शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 70.69 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी पिछले लंबे समय से नशे का कारोबार करता था।

इसकी शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थी। उसके आधार पर पुलिस ने देर रात इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। आपको बताते चलें कि पकड़े गए चिट्टा (हीरोइन) की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए से अधिक है। वहीं मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपी को 70.69 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले की गहनता से जांच जारी है।


Read More»

thumbnail

BMC’s Be A Tree Parent MEGA Vriksha Campaign continues at the hands of MLA Ameet Satam ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 BMC’s Be A Tree Parent MEGA Vriksha Campaign continues at the hands of MLA Ameet Satam ....



On the eve of World Environment Day, The BMC’s K West Ward Asst Commissioner Mr. Vishvas Mote along with Make Earth Green Again MEGA Foundation and Vriksha Nursery started BMC'S Be A Tree Parent Mega Vriksha Campaign involve societies and residents to adopt one of the 348 locations where trees had fallen post Cyclone Tauktae in K West Ward and re-plant the same with an identified fast growing tree species.

This plantation on June 8th saw a Bakul tree planted in Navpada at the hands of MLA Shri Ameet Satam along with Local Councillor Smt. Renu Hansraj, Asst. Commisioner MCGM K-West Ward Shri Vishvas Mote, Anusha Srinivasan Iyer of Make Earth Green Again MEGA Foundation and Shaan Lalwani of Vriksha and Nodal Officer of Be A Tree Parent Shri Yogendra Kachhawa and Municipal Staff of K-West Ward.

The campaign was inaugurated by Hon. MP Smt. Hema Malini and has had plantations by Ranvir Shorey, Haroon Shorey, Anil Kapoor, Amit Behl, Dr. Aneel Kashi Murarka, Saniya Saiyad and Ashnoor Kaur among others.

Reporter - Shahid Alam 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट



भागलपुर रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म पर स्थित दक्षिणी निकास रास्ते पर डेली यात्रियों के लिए अनारज्ञित टिकट काउंटर पहले से मौजूद थी परंतु आज से तत्काल टिकट रिजर्वेशन काउंटर प्रारंभ कर दिया गया है।

इस काउंटर से खुलने से दक्षिणी क्षेत्र के लगभग ढाई से तीन लाख आबादी सहित दुमका, बांका, गोड्डा, जसीडीह, देवघर जिले के लोगों को आसानी से टिकट प्राप्त हो सकती है, साथ ही शहरी क्षेत्र के अलीगंज, हुसैनाबाद, हुसैनपुर, मोजाहिदपुर, हबीबपुर, मिर्जानहाट, कुतुबगंज, मानिकपुर, बागबाड़ी, साहजंगी, जगदीशपुर, कजरेली, अमरपुर के लोगों को टिकट लेने में आसानी होगी और उन्हें लगभग 1 किलोमीटर की दूरी जो घूमकर जाना पड़ता था और जो परेशानी होती थी उससे भी उनको आराम होगा। लाइव अपडेट प्रातः 9:30 8 जून 2021


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट



जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 8 जून 2021 को जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गौरव आनंद चौबे की अध्यक्षता में बरारी स्थित सीढ़ी घाट पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्र अध्यक्ष माननीय पप्पू यादव जी की रिहाई हेतु जल साधना का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गौरव आनंद चौबे ने कहा की नीतीश कुमार की बेशर्म सरकार जिस प्रकार से गरीबों के मसीहा पप्पू यादव को गिरफ्तार करके यह घिनौनी काम करने का कोशिश की है यह काफी निंदनीय है उन्होंने यह भी कहा कि जब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पप्पू यादव जी की रिहाई नहीं हो जाती है तब तक युवा परिषद के कार्यकर्ता आंदोलन करते रहेंगे आज के कार्यक्रम में युवा परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष तुषार भरद्वाज युवा परिषद के जिला महासचिव गोपाल जी राजेश कुमार प्रशांत कुमार आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार के लिए हम जल्द ही एक टेक्सटाइल और लेदर उद्योग नीति बनाने जा रहे हैं, यह नीति बिहार की तस्वीर बदलने वाली होगी – शाहनवाज हुसैन


 


"बिहार में खाद्य प्रसंस्करण की संभावनाएं विषय पर पीआईबी/आरओबी ने किया  वेबिनारका आयोजन


पटना, 7 जून, 2021


 


      सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पटना स्थित प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी), रीजनल आउटरीच ब्यूरो (आरओबी) तथा उद्योग विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त प्रयास से आज "बिहार में कृषि आधारित उद्योग (खाद्य प्रसंस्करण) की संभावनाएं" विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।


 


       वेबिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के लिए हम जल्द ही एक टेक्सटाइल और लेदर उद्योग नीति बनाने जा रहे हैं। यह नीति बिहार की तस्वीर बदलने वाली होगी। उन्होंने कहा कि बिहार में टेक्सटाइल और लेदर इंडस्ट्री की अपार संभावनाएं हैं। कच्चे लेदर के मामले में किशनगंज का मांझीपाड़ा एक बहुत बड़ा हब है, जहां से कच्चे लेदर को विभिन्न राज्यों व विदेशों में निर्यात किया जाता है। हमारी योजना है कि हम आने वाले दिनों में किशनगंज में एक लेदर हब बनाएंगे और मुजफ्फरपुर में लेदर प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार देश का सबसे पहला राज्य है जहां इथेनॉल पॉलिसी बनाई गई है। इथेनॉल निर्माण के क्षेत्र में बिहार में अपार संभावनाएं हैं। इथेनॉल इंडस्ट्री के लगने से बिहार की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और किसानों को लाभ मिलेगा। इथेनॉल प्लांट लगने के बाद किसानों को खराब हुए अनाजों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। उद्योग विभाग अच्छे अनाज की समान दर पर ही खराब अनाजों की खरीद करेगा। उद्योग विभाग उन अनाजों का इस्तेमाल इथेनॉल प्लांट में ईंधन निर्माण के लिए करेगा। इथेनॉल ईंधन पेट्रोल-डीजल के मुकाबले काफी सस्ता होगा। उन्होंने कहा कि जो भी कंपनियां इथेनॉल निर्माण के लिए आवेदन करेंगी, उन्हें 7 दिनों के अंदर ही जमीन उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स हमारे लिए देवता के समान और और उनका उसी रूप में स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जेएसडब्ल्यू, माइक्रोमैक्स, इंडियन स्मार्ट सरीखे बहुत सारी कंपनियां इथेनॉल निर्माण के क्षेत्र में बिहार में अपना प्लांट लगाने के लिए आ रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग लगाने के लिए अभी तक  6 1 9 9 करोड़ के प्रस्ताव आए हैं, इसमें से 4616 करोड़ के प्रस्ताव केवल फूड प्रोसेसिंग में आए हैं। यह प्रस्ताव बिहार की तस्वीर बदलने वाली है। उन्होंने कहा कि हमने बेहद मशक्कत और बड़ी कोशिशों के बाद बिहार को 1 मेगा फूड पार्क दिलवाने में कामयाब रहे हैं। मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में बना यह मेगा फुड पार्क पहले केवल 78 एकड़ का था, जिसे हमने 48 एकड़ और जोड़कर कुल 126 एकड़ कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में जितनी चीनी मिलें बंद पड़ी हैं, उन जमीनों को बिहार सरकार ने उद्योग विभाग को सौंप दिया है, जिसमें जल्द ही नए इंडस्ट्री लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिसकी वजह से इन्वेस्टर्स को आना चाहिए। अन्य राज्यों के मुकाबले बिहार में जमीन की कीमत बेहद कम है, यहां का विकास दर बहुत ज्यादा है, यहां से विभिन्न राज्यों व पड़ोसी देशों से व्यापार बेहद सुगम है। बिहार का लोकेशन व्यापार के दृष्टिकोण से बहुत अच्छा है। सड़क, वायु और जल मार्ग के मामले में भी बिहार मुफीद है। यहां इनलैंड कंटेनर डिपो भी बनाया जा रहा है। हम इज ऑफ डूइंग बिजनेस में अन्य राज्यों से बहुत आगे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के लिए हमारे दरवाजे 24 घंटे खुले हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को बिहार की नकारात्मक छवि नहीं दिखानी चाहिए। बिहार बौद्ध, जैन, सिख जैसे धर्मों का केंद्र रहा है। वह इन्हें दिखाएं और दर्शाएं। बिहार की अच्छी बातें लोगों को दिखाना और बताना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के जीआई टैग उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाएगा और उससे संबंधित उद्योगों को आगे लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में मखाना, मक्का, लीची आदि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द ही 5 मिनी फूड क्लस्टर पार्क का भी निर्माण किया जाएगा। किशनगंज जिले में चाय और अनानास उत्पादन के लिए प्रोसेसिंग यूनिट की अपार संभावनाएं हैं। यही नहीं समस्तीपुर में हल्दी की खेती बड़े पैमाने पर की जा सकती है। हल्दी की मांग दुनिया भर में बहुत ज्यादा है।


 


      वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अपर महानिदेशक एस के मालवीय ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री के द्वारा बिहार की शाही लीची


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Covid 19 महामारी बीमारी को देखते हुए शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन,भारत के पहल पर डॉ शिवम के द्वारा कोविड  मरीजो का लगातार जांच किया जा रहा है। 


सनोवर खान / नसीम रब्बानी की रिपोर्ट


 पटना /गोपालगंज :शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन,भारत के  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा  एव प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार श्रीवास्तव  के  नेतृत्व में    गोपालगंज  के अमृतेश्वर हॉस्पिटल में उत्तराखंड एम्स के डॉक्टर शिवम  के  द्वारा  सभी  कोविड मरीजो का  निःशुल्क  जाच   किया जा रहा है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ऐतिहासिक निर्णय

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री चौबे ने प्रसन्नता व्यक्त की


राज्यों के ऊपर से वैक्सीनेशन का भार खत्म कर दिया गया है इससे कोविड-19 के विरुद्ध अभियान को और अधिक बल मिलेगा: अश्विनी चौबे


- गरीबों को दीपावली तक अनाज मिलने से इस वर्ग को काफी राहत मिली है।


पटना, 7 जून 2021


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रत्येक नागरिक की चिंता करते हैं। कोरोना के संक्रमण काल में वैक्सीनेशन की गति को और अधिक तीव्र करने एवं गरीबों तक मुफ्त अनाज की व्यवस्था दीपावली तक आगे बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।


देश के प्रत्येक राज्य के ऊपर से वैक्सीनेशन के खर्च का भार खत्म कर दिया गया है। इस निर्णय से सभी राज्यों को कोविड के विरुद्ध अभियान में बल मिलेगा। साथ ही अपने नागरिकों को अन्य सुविधाएँ देने में आसानी होगी। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है।


प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि अब वैक्सीन के लिए किसी भी राज्य सरकार को कुछ खर्च नहीं करना होगा। अब देश के सभी लोगों को केंद्र सरकार मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। 


21 जून, सोमवार से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए, भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा।महामारी के इस समय में, सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ, उसका साथी बनकर खड़ी है।नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को, हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रधानमंत्री मोदी ने मानी टीकाकरण से जुड़ी राजा चौधरी की सभी मांगे


पटना : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में 21 जून से 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा कर दी। अब टीकाकरण अभियान में राज्य सरकार को कोई भी खर्च वहन नहीं करना पड़ेगा। वैसे नागरिक जो नि:शुल्क टीकाकरण करवाने के इच्छुक नहीं हैं, उनके लिए प्राइवेट हॉस्पिटलों में व्यवस्था रहेगी। देश में बनने वाले 25% टीका उनके लिए आरक्षित रहेगी। कोई भी प्राइवेट अस्पताल टीका के निश्चित मूल्य पर 150 रुपए सेवा शुल्क के साथ टीकाकरण की सुविधा दे सकेंगी।

गौरतलब है कि यह दोनों ही माँगे लोकप्रिय समाजसेवी व एनडीए के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी शुरुआत से ही लगातार कर रहे थे। चौधरी ने इसे भारतवर्ष के प्रत्येक जनता का मौलिक अधिकार और केंद्र सरकार का मौलिक दायित्व बताया था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सहृदय धन्यवाद देते हुए कहा है कि उनकी टीकाकरण से जुड़ी सभी मांगे पूर्णत: स्वीकार कर बिल्कुल सही निर्णय लिया है। अब देश के सभी राज्यों के सरकारों का यह दायित्व है कि टीकाकरण के गति को बढ़ाएं और जल्द से जल्द सभी नागरिकों का टीकाकरण करवाएं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 कुरमामा गांव के अपने कर्तव्य को निभाते हुए हुए शहीद


संवाददाता राजेश मिश्रा


गया जिला के टेकारी  अनुमंडल अंतर्गत कोच थाना क्षेत्र के कुरमामा गांव के जगन्नाथ मिश्रा के पुत्र अमरनाथ मिश्रा आइटीबीपी के जवान का निधन ड्यूटी जाने के उपरांत हो गया निधन की खबर मिलते ही पूरे ग्राम एवं इर्द-गिर्द के क्षेत्रों में गमगीन का लहर छा गया ऐसे तो स्वर्गीय मिश्रा भारत देश के कई क्षेत्रों में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अफगानिस्तान एवं वर्तमान में आसाम में कार्यरत है जहां उनका निधन हो गया निधन की खबर सुनकर सुरेश मिश्रा के घर में चित्रकार की आवाज गूंजने लगी स्वर्गीय मिश्रा का नव वर्ष का पुत्र शिवम कुमार एवं 6 वर्ष की पुत्री कुमारी एवं समस्त परिवार को छोड़कर हमेशा के लिए अंतिम यात्रा ली ग्रामीणों का कहना  है कि शहीद अमरनाथ मिश्रा अपने कर्तव्य में सदैव निष्ठा पूर्वक रहते थे और समाज के लिए वह हर पल आगे रहते थे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज सबसे पहली घटना बौंसी प्रखंड से शुरू हुई, जहाँ बौंसी- दुमका मार्ग पर कोल्हुआ गाँव के समीप एक ट्रक के चपेट में आने से एक आदिवासी महिला की मौत हो गयी। दुसरी घटना भी इसी प्रखंड के इसी मार्ग पर भलजोर के पास ट्रक खड़ी कर उसके आगे सो रहे चालक की अपने ही ट्रक के लुढ़क जाने से कुचल कर मौत हो गयी। 

           तीसरी घटना बाराहाट प्रखंडान्तरगत बाराहाट- पंजबारा पथ पर लबोखर के समीप तीखे मोड़ पर एक बाइक के बुरी तरह दुर्घटना हो जाने से इसपर सवार इसी प्रखंड के सबलपुर पंचायत के आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या-166 की सेविका प्रियंका कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक चला रहे मृतका की देवर संजीव कुमार रजक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है और अस्पताल में इलाजरत है। 

                जबकि चौथी घटना अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर- साहकुंड पथ पर डुमरिया बैजाचक मोड़ के समीप एक बाइक दुर्घटना में इसी थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गाँव निवासी मो.असरफ की मौत भी बाइक दुर्घटना में हो गयी। यह दुर्घटना  तब हुईं जब असरफुल संग्रामपुर से चिरैया गाँव की ओर जा रहा था। सभी घटना संबंधित थाना में दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top