कुरमामा गांव के अपने कर्तव्य को निभाते हुए हुए शहीद
संवाददाता राजेश मिश्रा
गया जिला के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत कोच थाना क्षेत्र के कुरमामा गांव के जगन्नाथ मिश्रा के पुत्र अमरनाथ मिश्रा आइटीबीपी के जवान का निधन ड्यूटी जाने के उपरांत हो गया निधन की खबर मिलते ही पूरे ग्राम एवं इर्द-गिर्द के क्षेत्रों में गमगीन का लहर छा गया ऐसे तो स्वर्गीय मिश्रा भारत देश के कई क्षेत्रों में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अफगानिस्तान एवं वर्तमान में आसाम में कार्यरत है जहां उनका निधन हो गया निधन की खबर सुनकर सुरेश मिश्रा के घर में चित्रकार की आवाज गूंजने लगी स्वर्गीय मिश्रा का नव वर्ष का पुत्र शिवम कुमार एवं 6 वर्ष की पुत्री कुमारी एवं समस्त परिवार को छोड़कर हमेशा के लिए अंतिम यात्रा ली ग्रामीणों का कहना है कि शहीद अमरनाथ मिश्रा अपने कर्तव्य में सदैव निष्ठा पूर्वक रहते थे और समाज के लिए वह हर पल आगे रहते थे


0 comments: