आज सबसे पहली घटना बौंसी प्रखंड से शुरू हुई, जहाँ बौंसी- दुमका मार्ग पर कोल्हुआ गाँव के समीप एक ट्रक के चपेट में आने से एक आदिवासी महिला की मौत हो गयी। दुसरी घटना भी इसी प्रखंड के इसी मार्ग पर भलजोर के पास ट्रक खड़ी कर उसके आगे सो रहे चालक की अपने ही ट्रक के लुढ़क जाने से कुचल कर मौत हो गयी।
तीसरी घटना बाराहाट प्रखंडान्तरगत बाराहाट- पंजबारा पथ पर लबोखर के समीप तीखे मोड़ पर एक बाइक के बुरी तरह दुर्घटना हो जाने से इसपर सवार इसी प्रखंड के सबलपुर पंचायत के आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या-166 की सेविका प्रियंका कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक चला रहे मृतका की देवर संजीव कुमार रजक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है और अस्पताल में इलाजरत है।
जबकि चौथी घटना अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर- साहकुंड पथ पर डुमरिया बैजाचक मोड़ के समीप एक बाइक दुर्घटना में इसी थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गाँव निवासी मो.असरफ की मौत भी बाइक दुर्घटना में हो गयी। यह दुर्घटना तब हुईं जब असरफुल संग्रामपुर से चिरैया गाँव की ओर जा रहा था। सभी घटना संबंधित थाना में दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है। * के पी चौहान, बाँका।


0 comments: