भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
भागलपुर रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म पर स्थित दक्षिणी निकास रास्ते पर डेली यात्रियों के लिए अनारज्ञित टिकट काउंटर पहले से मौजूद थी परंतु आज से तत्काल टिकट रिजर्वेशन काउंटर प्रारंभ कर दिया गया है।
इस काउंटर से खुलने से दक्षिणी क्षेत्र के लगभग ढाई से तीन लाख आबादी सहित दुमका, बांका, गोड्डा, जसीडीह, देवघर जिले के लोगों को आसानी से टिकट प्राप्त हो सकती है, साथ ही शहरी क्षेत्र के अलीगंज, हुसैनाबाद, हुसैनपुर, मोजाहिदपुर, हबीबपुर, मिर्जानहाट, कुतुबगंज, मानिकपुर, बागबाड़ी, साहजंगी, जगदीशपुर, कजरेली, अमरपुर के लोगों को टिकट लेने में आसानी होगी और उन्हें लगभग 1 किलोमीटर की दूरी जो घूमकर जाना पड़ता था और जो परेशानी होती थी उससे भी उनको आराम होगा। लाइव अपडेट प्रातः 9:30 8 जून 2021


0 comments: