thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शरन्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा जी के निर्देशानुसार लगातार जागरूकता  अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोगों में कोरोना का खौफ काम  हो और वह जागरूक होकर एक दूसरे को मदद करे।आम जनमानस में एवं प्रशासनिक लोगों को संगठन की ओर से सहायता कि जा रही है।एवं लोगों को जागरूक किया जा रहा है।और जोर शोर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

नींबू पानी का शरबत, सैनिटाइजर , मास्क, फेस शील्ड, आदि कई चीज बांटे जा रहे हैं।

कई प्रकार के फोन मदद हेतु आ रहे है उन्हे भी पूरा किया जा रहा है।संगठन से जहां तक हो पा रहा है लोगों को गरीबों में दवाइयां भी बांटी जा रही है ताकि संक्रमण का मामला कम से कम हो सकें।हमारे कार्यक्रता पूरे बिहार भर में दिन रात मेहनत कर रहे हैं। ताकि कोरोना का चैन टूट सके।

इसके लिए संगठन के बांका जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह जी द्वारा  युद्धस्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

अब तो पूरे बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान तेज कर दिया गया है।ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।

आप लोग सदैव हमारे कार्यकर्ताओं पर अपना आशीर्वाद और आशीष बनाए रखे. 

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 स्लग:मुजफ्फरपुर नगर निगम शीघ्र क्रय करेगा दो अंत्येष्टि वाहन, मृतकों की संख्या में वृद्धि के बाद फैसला





एंकर:जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में लिए गए निर्णय के तहत दो अंत्येष्टि वाहन नगर निगम शीघ्र क्रय करेगा। जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया। बताया गया कि पूर्व से पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए दो अंत्येष्टि वाहन उपलब्ध हैं। वर्तमान में मृतकों की संख्या में वृद्धि को लेकर यह निर्णय लिया गया ताकि पीडि़त स्वजनों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। नगर आयुक्त को उक्त अंत्येष्टि वाहन के संचालन के लिए आवश्यक मानव संसाधनों व उनके पारिश्रमिक की व्यवस्था अपने स्तर से करने का निर्देश दिया गया है।




पंचायत स्तर पर सैनिटाइजेशन व टीकाकरण का निर्देश


पंचायत स्तर पर सैनिटाइजेशन कार्य कराना सुनिश्चित करने को लेकर डीडीसी को निर्देश दिया गया। साथ ही टीकाकरण की अद्यतन स्थिति का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करने को कहा गया है। शहर के अलावा सभी प्रखंडों के मुख्यालय व मुख्य बाजारों पर फोकस करते हुए सरकार व प्रशासन के निर्देशों का अक्षरश: पालन कराने का भी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। नियंत्रण कक्ष, टेलीमेडिसिन कोषांग के सफल संचालन के लिए प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित करने को कहा गया है।




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 स्लग:गायघाट में एनएच-57 पर भीषण सड़क हादसा,चार की दर्दनाक मौत,आधा दर्जन से अधिक घायल





एंकर:दरभंगा- मुजफ्फरपुर फोरलेन एनएच-57 पर भीषण सड़क हादसे में चार की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।बताया जाता है कि एक ओटो को बचाने के दौरान एक साथ तीन गाडियाँ आपस टकरायी। वहीं इस दौरान ट्रक ने स्कारपियो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें स्कारपियो की परखच्चे उड़ गए। घटना में स्कारपियो में बैठे चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है।तीन लोग बुरी तरह से घायल बताया जा रहा है।




जानकारी के अनुसार, एनएच-57 फोरलेन पर गायघाट थाना अन्तर्गत जारंग डीह के समीप एक ट्रक खड़ा था. अनियंत्रित ने ट्रक स्कारपियो में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया. स्कारपियो ट्रक के अंदर घुस गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच पर जारंग डीह के समीप दुर्घटना हुई है। इस हादसे में चार लोग मरे हैं ।आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।मृतको की पहचान अबतक नहीं हुई है।पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला ऊना के टाहलीवाल में श्रम दिवस पर इंटक जूनियन द्वारा फहराया गया झंडा

मिडास केयर वर्कर्स यूनियन बाथू में कंपनी के मुख्य द्वार  पर यूनियन पदाधिकारियों द्वारा 1मई श्रम दिवस मनाया गया और  इंटक का झंडा फहराया गया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव कामरेड जगत राम शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। करोना महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ज्यादा भीड़ इकट्ठी नहीं की गई और कोविड-19   के सभी नियमों का पालन करते हुए वायरस से बचाव के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर कामरेड जगत राम शर्मा शहीद मजदूरों को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए याद दिलाया की जब यूरोप में औद्योगिक क्रांति आई तो वहां के मजदूरों ने 8 घंटे की ड्यूटी के लिए हड़ताल की और प्रबंधकों ने उन निहत्थे मजदूरों पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर दर्जनों मजदूरों को शहीद किया इससे पहले किसी भी उद्योग में ड्यूटी का समय निश्चित नहीं था सूर्य उदय होने से लेकर सूर्य अस्त होने तक मजदूरों को काम करना पड़ता था ।जगत राम शर्मा ने लोगों को बताया कि इस वर्ष का मई दिवस भारतवर्ष के करोड़ों मजदूर को दुखी मन  से मना रहे हैं इसका कारण बताते हुए शर्मा ने कहा कि जो श्रम कानून अमेरिका के शहर शिकागो मैं बनाकर शुरू किए गए उनकी आज मोदी सरकार ने पूंजीपतियों के इशारे पर भारत में मजदूरों को निहत्थे कर दिया। भारत में जितने भी 44 श्रम कानून 

मजदूरों ने कुर्बानियां देकर हासिल किए थे उनको मोदी की भ्रष्ट सरकार ने बदलकर 4 लेबर कोर्ट में तब्दील कर दिया जो कि भारत वर्ष के श्रम वर्ग को कदापि मंजूर नहीं हैं किसानों की तरह श्रमिक वर्ग को भी लंबा संघर्ष करना पड़ेगा जगत राम शर्मा ने श्रम वर्ग से अपील की कि वह मोदी सरकार के मजदूर और किसान विरोधी कार्य को लेकर एकजुट होकर संघर्ष करें और कहा कि मोदी और करोना वायरस दोनों भाई भाई हैं जब तक मोदी है तब तक करोना है करोना की आड़ लेकर आज आम गरीब और मध्यम वर्ग को सरकार की गलत नीतियों के कारण बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा को जड़ से उखाड़ने के लिए सभी मजदूर संगठनों  को एकजुट होकर सरकार के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए इस मौके पर कामरेड जगत राम शर्मा के अलावा यूनियन के प्रधान जसविंदर सिंह महासचिव विजय राणा कोषाध्यक्ष जसपाल , सचिव गुलजार खान, राजकुमार अश्विनी कुमार उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर। मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। इस वाक्य को सही मायने में चरित्रार्थ कर रहा है भागलपुर का दीपक शर्मा। इस महामारी काल में जहाँ लोगों को अपनी जान की चिंता है वहीं दीपक शर्मा अपने परिवार वालों की मदद से शहर मे लाचार और गरीब लोगों के लिए भोजन तैयार कर  समाजसेवा में अपना योगदान दे रहें हैं। भागलपुर के ईशाकचक मोहल्ले के रहने वाले अजय शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा ईशाकचक माँ बुढ़िया काली मन्दिर के समीप चलने वाली डेस्टिनी कंप्यूटर ट्रेनिंग नामक संस्था के निदेशक है। स्नातक की पढ़ाई के दौरान से ही दीपक अपने दोस्तों छात्र एवं छात्राओं के साथ मिल कर सामाजिक सेवा मे अपना योगदान देता आ रहा है साथ ही अब तक समाज सेवा के प्रति लोगों का नजरिया बदलने के साथ-साथ लोगों को समाज सेवा के प्रति जागरूक भी किया है। जिले में ब्लड बैंक में रक्त की अनुपलब्धता पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए दीपक लगातार लोगों को प्रेरित करता रहता हैं। अब तक 71 यूनिट से ज्यादा रक्तदान करवा कर लोगों की सहायता की है। इसके अलावा किसी भी अवसर पर रक्तदान के लिए लोगों में जागरूकता भी फैला रहा है। वहीं जिले में सोशल मीडिया के सहारे लोगों को संक्रमण से बचाव के तरीके, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण सहित अन्य विषयों पर लोगों को लगातार जागरुक कर रहे है। इसके अलावा स्थानीय व क्षेत्रीय समस्याओं के प्रति अधिकारियों को ध्यान आकर्षित कराना, झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को शिक्षा व शिक्षा के साधन मुहैया कराना, पर्यावरण संरक्षण, भ्रूण हत्या रोकने के लिए जागरूकता अभियान व आपदा काल में जरूरतमंद लोगों की सहायता करना सहित अन्य कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराता आ रहा है। वहीं कोरोना महामारी के दौरान भी कई संस्थाओं के साथ मिलकर लोगों को फूड पैकेट व अन्य प्रकार से सहायता कर रहे हैं। समाजसेवा करने के साथ-साथ दीपक शर्मा अपने छात्रों को इस महामारी काल में घर बैठे कैसे इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर आमदनी कर सकते है इसकी भी जानकारी दे रहे है वहीं शहर में नो प्लास्टिक, शराब बन्दी, स्वछ्ता अभियान और रक्तदान जैसे उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है। इसके अलावा कई अन्य सामाजिक संस्था के द्वारा भी सम्मानित किया गया है


। दीपक ने बताया कि समाज सेवा में हमेशा पुरुष वर्ग के ही आगे रहने का मिथक था। लेकिन अब उनकी संस्था की लड़कियों ने भी इस क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर उस मिथक को तोड़ रही है। महिलाएं को इस क्षेत्र में आगे आने में समाज की कई परेशानियों से गुजरना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद भी महिलाएं समाज सेवा व इस प्रकार की गतिविधियों में काफी सक्रियता से भाग ले रहीं है।

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्णिया से लोजपा नेता अनिल उरांव के किडनैपिंग को लेकर कटिहार लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद भी सरकार को जल्द अनिल उरांव के बरामदगी को लेकर विशेष ध्यान देने की मांग किया है,बताते चलें पूर्णिया के रहने वाले अनिल उरांव पिछले तीन बार से कटिहार के मनिहारी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, लोजपा प्रत्याशी के रूप में वह इस बार भी मैदान में थे, लोजपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद जाहिद ने कहा कि इस बारे में पूर्णिया एसपी के अलावे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी इस बारे में जानकारी दिया गया है और जल्द उनके बरामदगी के लिए उन्होंने प्रशासन से पहल करने की मांग किया है।

पूर्णिया से खगेश कुमार 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 साहित्यकार ज्योतिषचंद्र शर्मा का निधन


10 दिनों से चल रहे थे बीमार, साहित्यजगत में शोक की लहर 


नाथनगर।  हिन्दी व अंगिका के बहूचर्चित कथाकार व साहित्यकार ज्योतिष चंद्र शर्मा का निधन हो गया। वे अंगजनपद के मंजूषा कला के भीष्म पितामह भी माने जाते थे। वे बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान, नाथनगर के  कला संग्रहालय शाखा के प्रशासनिक पदाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त थे। 79 वर्षीय श्री शर्मा ने गुरुवार की शाम करीब 7 बजे चंपानगर के नसरतखानी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उन्होंने अपने पीछे एक पुत्र, चार पुत्री समेत भरापुरा परिवार छोड़ गये। वे पिछ्ले 10 दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई। कई सामाजसेवी व साहित्यकारों ने उनके आवास पर पहुंच अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शुक्रवार को बरारी शमशान घाट पर उनका दाह-संस्कार किया गया। उनके एकमात्र पुत्र अतिशचंद्र शर्मा द्वारा उन्हें मुखाग्नी दी गई। उनका भतीजा धीरज शर्मा ने बताया कि ज्योतिषचंद्र शर्मा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 10 दिन पहले नाथनगर रेफरल अस्पताल में उन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था। इसके बाद से वे बीमार चलने लगे थे। जानकारी के अनुसार श्री शर्मा ने अंगिका और हिंदी में कविता की कई महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखे थे। वे संवेदनशील, सृजनशील के साथ साथ एक कुशल पदाधिकारी भी थे। अपने  साहित्यिक यात्रा के दौरान उन्होंने अंगिका भाषा में ऐतिहासिक कर्णगढ़, मंजूषा लोककला, मंजूषा चित्रकला, भारतिय मूर्तिकला में ललित तत्व, अंग धूलिका प्राचीन चंपा, बिहुला-विषहरी लोकगाथा जैसी कई  महत्वपूर्ण रचनाएं की। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नई दिल्ली के यंग फाक्स क्लब में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया, जो काफी चर्चित रही। इसके अलावा उन्हें सरकार द्वारा नंदलाल बोस कुलभास्कर, भेटरन आर्टिस्ट, दिनकर वरिष्ठ पुरष्कार (चाक्षुस कला लेखन), बिहार कला पुरष्कार, अंगरत्न सम्मान और कई मानद उपाधियां भी मिली थी। नसरतखनी में जन्में ज्योतिष चंद्र शर्मा के पिता का नाम लोकनाथ शर्मा और मां का नाम मीना शर्मा थी। उनके निधन की सूचना पर साहित्य जगत के कलमकार मर्माहत है।

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सुलतानगंज में कोविड 19 को लेकर डीएसपी निशार अहमद्द पहुंचे।


 सुलतानगंज में बढ़ते करोना महामारी को देखते हुए बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन के निर्देश पर डिएसपी निशार अहमद्द पहुंचे।इस दौरान डिसएसपी निशार अहमद्द ने थाना के विभिन्न कांडों का जांच प्रताल करते हुए। मारपीट मामले मे मिर्जा गांव के पिड़ीत परिजनों से मुलाकात करते हुए घटना की जानकारी लिए। साथ ही कोविड 19, को लेकर सुलतानगंज चौक बाजार सहित कृष्णगढ़ मोड़ का निरक्षण कर जायजा लेते हुए सभी दुकादारों को कोविड 19 को देखते हुए शाम चार बजे तक दुकान बंद रखने का निर्देश  दिए।इस दौरान डीएसपी निशार अहमद्द ने मिडिया को बताया कि कोविड 19 को लेकर दुकादारों को शाम चार बजे तक दुकान बंद रखे एंव बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन द्वारा गाइड लाईन का पालन करने का निर्देश शहर वासियों को दिए गए ।इस दौरान थानाध्यक्ष डा.गौरव कुमार ,इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर,एंव थाना के कई पुलिस कर्मी शामिल थे



सुलतानगंज भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर  में ऑक्सीजन की कालाबजारी रोकने के लिए DC Ghanshyam Thori ने रखा 25 हजार का ईनाम



(विशाल भगत की रिपोर्ट )


जालंधर,(विशाल)-जालंधर में ऑक्सीजन की कालाबजारी रोकने के लिए डीसी ने जनता से अपील की है  कि लोग काला बाजारी रोकने में आगे आएं। इसी के साथ लोगों को कहा है कि जो लोग ब्लैक मार्किटिंग रोकने के लिए स्टिंग आप्रेशन करेंगे, उसे जिला प्रशासन की तरफ से 25 हज़ार रूपए का ईनाम दिया जाएंगा और ब्लैक मार्किटिंग करने वाले लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएंगी। डी.सी. घनश्याम थौरी ने कहा कि ऑक्सीज़न सिलेंडर, रेमडेसिवर, आर-टी-पी.सी.आर. की ओवरचार्जिंग की सूचना इन नंबरो (98889-81881, 9501799068) पर व्हाट्सएप्प के ज़रिए दे सकते हैं।बता दें कि जालंधर में डीसी की सख्ती के बावजूद कुछ लोग ब्लैक मार्किटिंग का धंधा कर रहे है। ऐसा ही एक मामला कल फेयरडील एजैंसी का सामने आया था जिसका स्टिंग ऑपरेशन के जरिये ऑक्सीजन की काला बाजारी का भंडाफोड़ किया गया। इसी बीच आज जिला जालंधर के डी.सी. घनश्याम थौरी ने कहा कि रेडमेसिवर, ऑक्सीज़न व अन्य एजैंशियल वस्तुओं की काला बाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी


Read More»

thumbnail

मुंबई के किन्नर माँ एक समाज संस्था ट्रस्ट द्वारा गरीबों को अनाज वितरण का कार्यक्रम रखा गया आशा पुजारी के हाथों......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुंबई के किन्नर माँ एक समाज संस्था ट्रस्ट द्वारा गरीबों को अनाज वितरण का कार्यक्रम रखा गया आशा पुजारी के हाथों.



कोरोना  महामारी जहां आम लोग की  जिंदगी जीना मुश्किल हो रहा है. लोगों के पास कामकाज नहीं पैसे नहीं रोजी रोजगार  नहीं रोटी कमाने खाने वालों की मुसीबत पर मार पड़ी . ऐसे में किन्नर समाज इन गरीबों को अनाज देकर उनके घर में दिक्कत परेशानी को देखते हुए उन्होंने अगले साल कोरोनावायरस में भी इन्होंने गरीबों की काफी मदद की है .ऐसे में सवाल उठता है  जो काम सरकार को करना चाहिए वह अब किन्नर  समाज कर रही . जबकि सरकार को आर्थिक मदद की योजना गरीबों के लिए करनी चाहिए . इस पर क्या कुछ कहा आइयें जानते हैं. मुंबई  सें इंडियन न्यूज़ नेटवर्क के लिए कैमरामैन अहमद पटेल के साथ शाहिद आलम की येह खास रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

गीतकार श्याम देहाती के निधन के बाद पहली बार सामने आईं पत्नी अंजली कुमारी.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गीतकार श्याम देहाती के निधन के बाद पहली बार सामने आईं पत्नी अंजली कुमारी


 

-------------------------------------------------------------------------

भोजपुरी के चर्चित गीतकार श्याम देहाती का निधन बीते दिनों हो गया था, जिनकी कल यानी 30 अपरैल को तेरहवीं है। उनका निधन 34 साल की उम्र में हो गया। वे बिहार के बेतिया के रहने वाले थे। उनके निधन पर कहा गया कि उनकी मौत कोरोना से नही हुई है, उनके सारे रिपोर्ट्स निगेटव आये, जिसके बाद उनकी पत्नी अंजली कुमारी पहली बार मीडिया के सामने आई और कहा कि ये मुझे भी नहीं पता कि उनकी मौत कैसे हुई। लेकिन रामनगर (वेस्ट चंपारण, बेतिया) में डॉक्टरों ने उन्हें कहा था कि टीवी की संभावना है। 


आपको बता दें कि श्याम देहाती के तीन बच्चे हैं सलोनी काजल और   शिवाय । लड़की का उम्र 7 और 5 साल का और लड़के का उम्र 2 साल है। श्याम देहाती की शादी अंजली कुमारी से 9 साल पहले हुई थी, श्याम 3 भाई बहन थे। एक भाई का निधन पहले ही हो चुका है। श्याम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में।रहते थे। पिछली बार लॉक डाउन में बिहार आये थे और तब से वे बिहार में ही रह रही थी । 


उनकी पत्नी अंजली ने बताया कि जब उनकी तबियत खराब हुई थी, तब इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के क्रम में उनका निधन हो गया। उनके जाने के बाद काफी लोगों ने हमें सांत्वना दी है। मेरे कुछ समझ में नहीं आ रहा मैं क्या करूँ। बस आप सबों से उम्मीद करूंगी कि इस मुश्किल वक़्त में अपना स्नेह और सपोर्ट हमें देते रहें। कल श्याम देहाती का तेरहवीं है उन के बिहार आवास पर .

Shyam Dehati Home Address -

Mahui Nawka Tola ,Ramnagar, West Champaran ,Bettiah ,

PIN Code -845103

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रमजान के महिने में रोजेदार द्वारा सराहनीय कदम ,इस कोविड मेंघर तक पहुंचा रहे निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर- नैयर अहमद


गया  जिले में कुछ युवकों की वजह से पाक माह रमजान में रोजेदारों के द्वारा गया शहर में निशुल्क ऑक्सीजन 

सिलेंडर घर तक पहुंचाया जा रहा है यह रोजेदारों की इस टीम में वार्ड पार्षद से लेकर बुजुर्ग और कई युवा भी शामिल हैं जो सुबह से लेकर रात के नौ बजे तक सेवा देते आ रहे हैं

 *IMA के इन सुझावों से कोरोना को दें मात'हमलोगों ने पिछले साल तीन सिलेंडर से शुरुआत की थी इस साल हमारे पास 48ऑक्सीजन सिलेंडर है हर दिन 48 लोगों की मदद बिल्कुल निशुल्क की जा रही है और अभी तक हमलोगों ने 200 लोगों को मदद पहुंचायी है एवं हमारी टीम में 20 लोग है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिल करवाने, उसको मरीजों के घर तक पहुंचाने और वापस सिलेंडर लाने का काम करते हैं हमारे टीम अनुभवकर्ता हैं उनका काम है मरीज की पूरी जानकारी रखना है इस सेवा में किसी से हमलोग आर्थिक मदद नहीं ले रहे हैं मैं अकेला इसकी फंडिंग कर रहा हूं; नैयर अहमद*

नैयर अहमद की टीम के लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी डरे हुए लोग से हो रही है.जो बीमार पड़ते ही ऑक्सीजन स्टोरेज कर लेते हैंऔर जबकि हमलोग किसी की जिंदगी बचाने के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाते हैं कई जगहों से हमलोगों को जबरदस्ती ऑक्सीजन सिलेंडर लाना पड़ता है


गया सें धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में फिर एक  भीषण अग्निकांड हुआ है, इस आगजनी घटना में एक महिला जिंदा जल गई है जबकि 6 घर जलकर राख हो गए हैं।

हादसे में स्थानीय महिला विमला देवी घर के अंदर जिंदा जल गए हालांकि अभी तक यह मालूम नहीं हो पाया है कि महिला की मौत हो गई है या नहीं, महिला की तलाश जारी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला शिमला के कोटखाई के फनेल गांव में आगजनी की घटना सामने आई है देर रात को मकान में आग लग गई इस दौरान आग की चपेट में एक के बाद एक, छह घर आ गए और जलकर राख हो गए।

इस आगजनी घटना में प्रभु दयाल, विमला देवी, राजेश कुमार, जयलाल, देवी सिंह, और जय किशन के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए है। आगजनी की घटना देर रात 3 बजे के करीब हुई है। लेकिन गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिसके चलते सुबह 10 बजे तक आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक छह मकान जलकर राख हो गए।

पुलिस के अनुसार हादसे में विमला देवी अपने घर के अंदर ही जिंदा जल गई है हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया कि महिला की मौत हो गई है या नहीं, महिला की तलाश जारी है जानकारी मिली है कि महिला घर में अकेले.


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top