हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
जिला ऊना के टाहलीवाल में श्रम दिवस पर इंटक जूनियन द्वारा फहराया गया झंडा
मिडास केयर वर्कर्स यूनियन बाथू में कंपनी के मुख्य द्वार पर यूनियन पदाधिकारियों द्वारा 1मई श्रम दिवस मनाया गया और इंटक का झंडा फहराया गया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव कामरेड जगत राम शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। करोना महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ज्यादा भीड़ इकट्ठी नहीं की गई और कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए वायरस से बचाव के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर कामरेड जगत राम शर्मा शहीद मजदूरों को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए याद दिलाया की जब यूरोप में औद्योगिक क्रांति आई तो वहां के मजदूरों ने 8 घंटे की ड्यूटी के लिए हड़ताल की और प्रबंधकों ने उन निहत्थे मजदूरों पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर दर्जनों मजदूरों को शहीद किया इससे पहले किसी भी उद्योग में ड्यूटी का समय निश्चित नहीं था सूर्य उदय होने से लेकर सूर्य अस्त होने तक मजदूरों को काम करना पड़ता था ।जगत राम शर्मा ने लोगों को बताया कि इस वर्ष का मई दिवस भारतवर्ष के करोड़ों मजदूर को दुखी मन से मना रहे हैं इसका कारण बताते हुए शर्मा ने कहा कि जो श्रम कानून अमेरिका के शहर शिकागो मैं बनाकर शुरू किए गए उनकी आज मोदी सरकार ने पूंजीपतियों के इशारे पर भारत में मजदूरों को निहत्थे कर दिया। भारत में जितने भी 44 श्रम कानून
मजदूरों ने कुर्बानियां देकर हासिल किए थे उनको मोदी की भ्रष्ट सरकार ने बदलकर 4 लेबर कोर्ट में तब्दील कर दिया जो कि भारत वर्ष के श्रम वर्ग को कदापि मंजूर नहीं हैं किसानों की तरह श्रमिक वर्ग को भी लंबा संघर्ष करना पड़ेगा जगत राम शर्मा ने श्रम वर्ग से अपील की कि वह मोदी सरकार के मजदूर और किसान विरोधी कार्य को लेकर एकजुट होकर संघर्ष करें और कहा कि मोदी और करोना वायरस दोनों भाई भाई हैं जब तक मोदी है तब तक करोना है करोना की आड़ लेकर आज आम गरीब और मध्यम वर्ग को सरकार की गलत नीतियों के कारण बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा को जड़ से उखाड़ने के लिए सभी मजदूर संगठनों को एकजुट होकर सरकार के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए इस मौके पर कामरेड जगत राम शर्मा के अलावा यूनियन के प्रधान जसविंदर सिंह महासचिव विजय राणा कोषाध्यक्ष जसपाल , सचिव गुलजार खान, राजकुमार अश्विनी कुमार उपस्थित रहे।


0 comments: