पूर्णिया से लोजपा नेता अनिल उरांव के किडनैपिंग को लेकर कटिहार लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद भी सरकार को जल्द अनिल उरांव के बरामदगी को लेकर विशेष ध्यान देने की मांग किया है,बताते चलें पूर्णिया के रहने वाले अनिल उरांव पिछले तीन बार से कटिहार के मनिहारी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, लोजपा प्रत्याशी के रूप में वह इस बार भी मैदान में थे, लोजपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद जाहिद ने कहा कि इस बारे में पूर्णिया एसपी के अलावे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी इस बारे में जानकारी दिया गया है और जल्द उनके बरामदगी के लिए उन्होंने प्रशासन से पहल करने की मांग किया है।
पूर्णिया से खगेश कुमार


0 comments: