स्लग:गायघाट में एनएच-57 पर भीषण सड़क हादसा,चार की दर्दनाक मौत,आधा दर्जन से अधिक घायल
एंकर:दरभंगा- मुजफ्फरपुर फोरलेन एनएच-57 पर भीषण सड़क हादसे में चार की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।बताया जाता है कि एक ओटो को बचाने के दौरान एक साथ तीन गाडियाँ आपस टकरायी। वहीं इस दौरान ट्रक ने स्कारपियो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें स्कारपियो की परखच्चे उड़ गए। घटना में स्कारपियो में बैठे चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है।तीन लोग बुरी तरह से घायल बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, एनएच-57 फोरलेन पर गायघाट थाना अन्तर्गत जारंग डीह के समीप एक ट्रक खड़ा था. अनियंत्रित ने ट्रक स्कारपियो में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया. स्कारपियो ट्रक के अंदर घुस गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच पर जारंग डीह के समीप दुर्घटना हुई है। इस हादसे में चार लोग मरे हैं ।आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।मृतको की पहचान अबतक नहीं हुई है।पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी


0 comments: