*बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर पंजाब के रोपड़ से उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम बांदा जेल पहुंच चुकी है। सुबह करीब 4:30 बजे यूपी पुलिस की टीम बांदा Iजेल पहुंची। इसी के साथ मुख्तार अंसारी का पंजाब में दो साल का 'गोल्डन पीरियड' भी खत्म हो गया*
अब मुख्तार अंसारी का अगला ठिकाना यूपी की बांदा जेल है। बांदा जेल के बैरक नंबर 15 में मुख्तार को रखा जाएगा। बांदा जेल में मुख्तार की बैरक के अंदर तीन गार्ड रहेंगे जबकि बैरक के बाहर 14 गार्ड तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं सेक्शन के आस-पास 24 गार्ड तैयार रहेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर जेल में सभी सीसीटीवी कैमरे नए लगाए गए हैं। पहले से बंद कैदियों का रिकॉर्ड भी अपडेट किया गया है।
फिलहाल मुख्तार का मेडिकल चेकअप हुआ। उसका ब्लड सैंपल लिया गया है। अभी वो सामान्य बैरक में है। सुबह 10 बजे के बाद 15 नंबर बैरक में उसे शिफ़्ट किया जाएगा। वहीं मुख्तार के यूपी आने से कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि, सीएम योगी की कोशिशों से ही डॉन को लाया गया है। अब जरूर इंसाफ मिलेगा। अलका राय ने आगे कहा, 'मुख्तार से जुड़े अन्य पीड़ितों की भी अब न्याय की उम्मीद मिली है।'वहीं मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से यूपी लाने पर यूपी के कानून मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने ठीक से पैरवी की। जिसका नतीजा है कि बाहुबली मुख्तार को यूपी लाया गया। साथ ही कानून मंत्री बृजेश पाठक ने साफ-साफ कहा कि कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। योगी के मंत्री ने पिछली सरकारों पर मुख्तार को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया।
साफ है मुख्तार को वो सब चीजें यहां नहीं मिलेंगी जो सुविधा उसे पंजाब की जेल में मिल रही थी। बता दें, मख्तार पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल होने समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही उसे पंजाब से यूपी लाया जा सका है।
देवेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट



















