घर में लगी आग तीन मासूम की जल कर हुई मौत
चैत का पछुआ घर जलाने के बाद बांका में अब जान लेने पर भी आमदा हो गई है। शुक्रवार को धोरैया प्रखंड के धनकुंड ओपी अंतर्गत बबुरा गांव में पछुआ के झोंके से लगी आग में दो बच्चे की जलकर मौत हो गई है। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से जलकर जिंदगी और मौत से झुझते हुए अस्पताल में दम तोड़ा। जानकारी के अनुसार बबुरा दलित टोला में बंधु दास सुबह अपने बच्चों को घर में छोड़कर गेहूं काटने बहियार चले गए थे। बंधु दास का बेटा बेटी के अलावा एक छोटी साली भी घर पर थी। तीनों दोपहर के वक्त एक साथ सोए थे। इसी दौरान घर में आग लग गई। जिसमें 5 साल की साली मीनाक्षी कुमारी और 4 साल की बेटी चांदनी कुमारी की जलकर मौत हो गई है। जबकि 3 साल का बेटा ओम कुमार गंभीर रूप से जल गया था जिसे स्थानीय अस्पताल से उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई चांदनी कुमारी मूल रूप से धोरैया के बटसार गांव की रहने वाली है। घटना के बाद दोनों जगह मातम पसरा हुआ है।
वहीं मुखिया ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुये 10000 रुपये से की आर्थिक मदद एवं भूतपूर्व धोरैया विधानसभा के विधायक मनीष कुमार ने भी घरवालों को सांत्वना दिया और 5000 रुपये देकरआर्थिक मदद किया
धोरैया co व bdo ने प्रत्येक मृतक व मृतका के घरवालों को चार चार लाख का चेक दिलाने का अस्वासन दिया.


0 comments: