श्रीश्री108 नवदिवसिय शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ स्थान हिरम्बी बिसहरी स्थान धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हिरम्बी गाँव मे 31/03/2021को कथा वाचक श्री बालमुकुन्द पाठक उर्फ फकिरा बाबा के मुखारबिंद से शिव महापुराण नवदिवसिय कथा का शुभारंभ किया गया है जो कि 8/04/2021 तक चलने वाला है जिसमे आचार्य गणेश मंडल एवं उनकी पत्नी आशा देवी मुख्यकार्यकत्ता भोला मंडल गंगा डिजे सांउड के प्रोपराइटर राज कुमार जी सांउड के बादशाह ध्वनी यंत्र को सुसज्जित कर दूर दूर तक आवाज को बिखेरने वाले आँप्रेटर सुमन कुमार मंडल ग्राम पंचायत चंलना के मुखिया प्रत्याशी गुंजन कुमारी के प्रतिनिधि प्रसुरामदास जी कृषीय सलाहकार और हिरम्बी गाँव के समस्थ ग्राम वाशियो की भरपूर समर्थन तन मन धन सभी तरह किया गया है नवदिवसिय शिवमहापुराण कथा आयोजन पुरे हिरम्बी के ग्राम वासियो की सहयोग से करवाया जा रहा है वही हिरम्बी ग्राम वाशी फकिरा बाबा के मुखारबिंद से शिव रुपी अमृत की बारिश भावविभोर होकर डुबकी लगाते दिखे वही हिरम्बी ग्राम वाशियो ने बड़े-बुजूर्ग माता बहनो ने बढ़चढ़कर
कथा मे भाग ली
बाँका से ब्रजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट


0 comments: