thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 श्रीश्री108 नवदिवसिय शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ स्थान हिरम्बी बिसहरी स्थान धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हिरम्बी गाँव मे 31/03/2021को कथा वाचक श्री बालमुकुन्द पाठक उर्फ फकिरा बाबा के मुखारबिंद  से शिव महापुराण  नवदिवसिय  कथा का शुभारंभ  किया गया है जो कि 8/04/2021 तक चलने वाला है जिसमे आचार्य गणेश मंडल एवं उनकी पत्नी आशा देवी मुख्यकार्यकत्ता भोला मंडल गंगा डिजे सांउड के प्रोपराइटर राज कुमार जी सांउड के बादशाह ध्वनी यंत्र को सुसज्जित कर दूर दूर तक आवाज को बिखेरने वाले आँप्रेटर सुमन कुमार मंडल ग्राम पंचायत चंलना के मुखिया प्रत्याशी गुंजन कुमारी के प्रतिनिधि प्रसुरामदास जी कृषीय सलाहकार और हिरम्बी गाँव के समस्थ ग्राम वाशियो की भरपूर समर्थन तन मन धन सभी तरह किया गया है नवदिवसिय शिवमहापुराण कथा आयोजन पुरे हिरम्बी के ग्राम वासियो की सहयोग से करवाया जा रहा है वही हिरम्बी ग्राम वाशी फकिरा बाबा के मुखारबिंद से शिव रुपी अमृत की बारिश भावविभोर होकर डुबकी लगाते दिखे वही हिरम्बी ग्राम वाशियो ने बड़े-बुजूर्ग माता बहनो ने बढ़चढ़कर 

कथा मे भाग ली 

बाँका से ब्रजेश कुमार मंडल की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

मुंबई के रसियन विला में क्या कर रहे निरहुआ और निर्देशक दिनकर कपूर (के डी)....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुंबई के रसियन विला में क्या कर रहे निरहुआ और निर्देशक दिनकर कपूर (के डी) 


-------------------------------------------------------------------------------

जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और सुपर हीट निर्देशक दिनकर कपूर (के डी) मुंबई के मड आईलैंड स्थित रसियन विला में स्पॉट किये गए हैं। वे दोनों वहां क्या कर रहे थे, ये तो हम आपको बताएंगे ही, लेकिन उससे पहले ये जान लीजिए कि रसियन विला से निरहुआ और निर्देशक दिनकर कपूर (के डी) की शूटींग की तस्वीरें वायरल हो गयी है. 


वैसे आपको तो पता ही होगा कि निरहुआ और अक्षरा फिल्‍म ‘जान लेबू का’ की शूटिंग अभी हाल ही में यूपी में पूरी की है। मगर इसी फिल्म का कुछ हिस्सा बांकी था, जिसके लिए दूसरा शूटिंग शेड्यूल मुंबई में रखा गया, जहां आज वे दोनों स्पॉट किये किये और फ़ोटो वायरल होने लगी। यहां मामला पूरा फिल्मी ही है, जहां निरहुआ और निर्देशक दिनकर कपूर (के डी) फिल्‍म ‘जान लेबू का’ की बांकी शूट को पूरा कर रहे हैं। साथ ही इस फ़िल्म की एडिटिंग भी चल रही है। इसको लेकर सभी बेहद उत्साहित हैं। 

 लंबे समय के बाद जो निरहुआ और अक्षरा की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली है। निरहुआ और अक्षरा की फिल्‍म ‘जान लेबू का’ के निर्माता श्रेय श्रीवास्‍तव हैं। फिल्‍म के निर्देशक दिनकर कपूर (के डी) हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में निरहुआ और अक्षरा के साथ महिमा गुप्‍ता, जोया खान, मनोज टाइगर, दीपक भाटिया, निलिमा पांडेय, इशा, जफर खान, शंकर मिश्रा और अरविंद वाहे मुख्‍य भूमिका में हैं। एक्‍शन प्रदीप खड़गे का है। कोरियोग्राफर संजय कोर्वे का है। कॉस्‍ट्यूम बादशाह का है।  डीओपी मनोज कुमार हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ब्रजेश कुमार


की रिपोर्ट अमरपुर बांका* काली सड़कें लाल हो रही है  सड़क दुर्घटना में तीन की मौत तीन की हालत गंभीर बताया जा रहा है कि अमरपुर शाहकुंड मुख्य मार्ग रेफरल अस्पताल के समीप एक बाइक और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हुई जिसमें तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई 3 को प्राथमिक इलाज कर मायागंज रेफर कर दिया गया है जहां घायल का स्थिति गंभीर बताया जा रहा है  घायल राहुल कुमार स्कार्पियो चालक अरविंद मंडल एवं प्रिंस कुमार का इलाज मायागंज में चल रहा है  जबकि अवधेश सिंह शंभू पोद्दार सचिन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसमें शंभू को तार अमरपुर का रहने वाला है यह बाइक से  डॉ सुरेश आपके यहां अपने परिजन को खाना साइकिल से देने जा रहे थे इसी क्रम में बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गया जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है  मृतक शंभू पोद्दार पैसे से सोनार था अब इनके घर का भरण पोषण कैसे होगा दो बेटी और एक बेटा छोटा छोटा है उन तक संभोग उतार के घरवाले ने मुआवजे की मांग सरकार से करते हुए कहा इसी तरह सरकार हम दुखियों का दुख सुनकर मुआवजा दे ताकि परिवार का भरण पोषण किसी तरह हो सके वही स्कार्पियो चालक अवधेश सिंह अपने रिश्तेदार के यहां से भोज खाकर वापस आ रहे थे अमरपुर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि अवधेश सिंह का सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.

Read More»

thumbnail

फ़िल्म 'लिट्टी चोखा' के ट्रेलर लॉन्च से दूर रहीं काजल राघवानी और श्रुति राव, खेसारीलाल यादव ने कहा - सोच की बात है ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फ़िल्म 'लिट्टी चोखा' के ट्रेलर लॉन्च से दूर रहीं काजल राघवानी और श्रुति राव, खेसारीलाल यादव ने कहा - सोच की बात है 



सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और खूबसूरत काजल राघवनी के रास्ते तो जुदा हो ही चुके हैं, लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में भी अब दोनों को एक दूसरे से बचते नज़र आते हैं। यही वजह है कि जब प्रयागराज में निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल की फ़िल्म 'लिट्टी चोखा' का ट्रेलर लांच हो रहा था, तब एक बार फिर से फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस काजल राघवानी इस मौके पर शामिल नहीं हुई। वहीं, फ़िल्म की दूसरी अभिनेत्री श्रुति राव भी इस समारोह में शामिल नहीं हुई। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर निर्माता - निर्देशक के अलावे सिर्फ खेसारीलाल यादव ही नज़र आये। वहीं, इस खास मौके पर कोई भी काजल राघवानी की अनुपस्थिति पर बात करने से बचते नज़र आये।

Link - https://youtu.be/gt64d9CnH0M

 

लेकिन खेसारीलाल यादव ने फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद जमकर बातें की और कहा कि यह फ़िल्म शानदार है। इसमें हर किरदार का अपना महत्व है। इसमें प्रदीप के शर्मा, पराग पाटिल, पद्म सिंह, काजल राघवानी जैसे सभी लोगों की सोच दिखती है। यह फ़िल्म किसानों की बात को प्रमुखता से दर्शकों के बीच रखेगी। इसकी कहानी शोषण, उत्पीड़न और जुल्म पर चोट करती है। तो किसानों के मुद्दे पर खुलकर बात करती है। आखिर किसान आत्महत्या क्यों करते हैं, जबकि किसानों के बिना पैसे वालों की भी ज़िंदगी नहीं चल सकती। किसान साल भर खेत में खून पसीना एक करते हैं, तब जाकर एक आम आदमी से लेकर देश की नीतियां बनाने वाले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, अधिकारी और पैसे वालों को रोटी नसीब होती है। इसलिए यह ज्वलंत विषय है। इसपर सरकार को और हमें भी सोचना चाहिए। 


बताते चलें कि खेसारी ने पत्रकारों से फ़िल्म को लेकर तो काजल राघवानी का जिक्र किया, मगर उन्होंने उनके ट्रेलर लांच के मौके पर नहीं आने की वजह नहीं बताई। काजल फ़िल्म के फर्स्ट लुक लांच के दौरान भी शामिल नहीं हुईं थीं, मगर उन्होंने खेसारीलाल यादव से विवाद पर बोलती हुए कहा था कि वे लिट्टी चोखा से जुड़े इवेंट्स में शामिल होंगी। 

बहरहाल, फ़िल्म लिट्टी चोखा का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। यह फ़िल्म अप्रैल के दूसरे हफ्ते में रिलीज होगी। इसकी जानकारी निर्माता प्रदीप के शर्मा पहले ही दे चुके हैं। बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले फ़िल्म 'लिट्टी चोखा' में मुख्य भूमिका में सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, मनोज सिंह टाइगर, पदम सिंह, प्रगति भट्ट, प्रीति सिंह, श्रुति राव, उत्कर्ष, यादवेन्द्र यादव, करण पांडेय, प्रकाश जैस हैं। फिल्म की सह निर्माता अनीता शर्मा और पदम सिंह हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा - रामचन्द्र यादव  हैं। फिल्म में सुमधुर संगीत ओम झा का है।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

भोजपुरी एल्बम में पहली बार अरविन्द अकेला कल्लू और काजल राघवानी एक साथ, रिलीज हुआ गाना "कल्लू को पल्लू से बाँधोगी कहिया"....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी एल्बम में पहली बार अरविन्द अकेला कल्लू और काजल राघवानी एक साथ, रिलीज हुआ गाना "कल्लू को पल्लू से बाँधोगी कहिया"





वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी एल्बम के इतिहास में पहली बार सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू और काजल राघवानी एक साथ तहलका मचाने आये हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर यह गाना "कल्लु को पल्लू से बाँधोगी कहिया" रिलीज किया गया है। 

इस खूबसूरत गाने को अरविन्द अकेला कल्लू और गायिका शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज मे गाया है।

Link -

https://youtu.be/cv9eQgvgg2A


होली के बाद अरविन्द अकेला कल्लू और काजल राघवानी के शानदार अदायगी से सजा यह गाना भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक बड़ा धमाका है। इस गाने में दोनों स्टार की जोड़ी जलवा बिखेर रही है। इस वीडियो को बेहद भव्य ढंग से शूट किया गया है, जो किसी फिल्म के गाने की तरह फिल्माया गया है। कल्लू और काजल राघवानी के फैन्स इस गीत को लेकर काफी उत्साहित हैं।

इस रोमांटिक गीत "कल्लू को पल्लू से बाँधोगी कहिया" को लिखा है आशुतोष तिवारी ने जबकि इसको संगीत से सजाया है साजन मिश्रा ने। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं जबकि कोरियोग्राफर राहुल यादव हैं। इस गाने के एडिटर दीपक पंडित हैं। इसकी परिकल्पना अरविन्द मिश्रा ने

की है। इसमे गुड्डू जी पांडे, हनुमान जी पांडे और सुजीत मीडिया आरा का सहयोग प्राप्त है।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

खेसारीलाल यादव की फ़िल्म 'सईयां अरब गईले ना' को मिली देशभर में सबसे बड़ी ओपनिंग, कई जगहों पर बने रिकॉर्ड .......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खेसारीलाल यादव की फ़िल्म 'सईयां अरब गईले ना' को मिली देशभर में सबसे बड़ी ओपनिंग, कई जगहों पर बने रिकॉर्ड 



सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी और शुभी शर्मा स्टारर टनाटन टॉकीज के साथ अभय सिन्हा और इज माई ट्रिप डॉट कॉम प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म 'सईयां अरब गईले ना' आज से बिहार - झारखंड के अलावा यूपी, नेपाल, मुंबई और गुजरात के सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है, जहां फ़िल्म को सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। फ़िल्म को रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट ने रिलीज किया है। यशी फिल्म्स प्रोडक्शन की फ़िल्म 'सईयां अरब गईले ना' को मिली इस धमाकेदार ओपनिंग ने यह साबित कर दिया है कि भोजपुरी सिनेमा आज भी थियेटरों में जिंदा है।


फ़िल्म के वितरक प्रशांत उज्ज्वल ने बताया कि 'सईयां अरब गईले ना' को जिस तरह की ओपनिंग आज फर्स्ट डे मिले हैं, वैसा बीते दो - ढाई साल में भी किसी को नहीं मिल सका था। इसके बाद ही ये बातें आने लगी थी कि भोजपुरी सिनेमा थियेटरों में दम तोड़ रही है, लेकिन 'सईयां अरब गईले ना' ने उस बात को झुठला दिया है। अब तो जो हमारे पास रिपोर्ट हैं, उसके हिसाब से फर्स्ट डे फ़िल्म 'सईयां अरब गईले ना' के सभी शो राजधानी पटना के शान कहे जाने वाले वीणा सिनेमा में हाउसफुल थे। यूनाइटेड गोरखपुर और बनारस के भी सिनेमाघरों में फ़िल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली, तो पंकज छपरा में रिकॉर्ड कलेक्शन फ़िल्म को मिली। यहाँ फ़िल्म के नून शो में 20 हजार और मैटनी शो 16 हजार का कलेक्शन हुआ। 


उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस तरह का कलेक्शन कोई सोच भी नहीं सकता। बात संगीता मोतिहारी की करें तो यहां भी पहले दिन नून शो में 20 हजार और मैटनी शो में 15 हजार का कलेक्शन हुआ। शंकर सीतामढ़ी में 15 - 15 हजार का कलेक्शन हुआ। बक्सर में भी सभी शो हाउसफुल रहे। यानी यूं कहें कि फ़िल्म ने शानदार स्टार्ट ली है और यह बॉक्स ऑफिस पर एक बेहतर रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है। 


आपको बता दें कि  फ़िल्म 'सईयां अरब गईले ना' के निर्माता अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मुवाला और अपर्णा शाह हैं। फ़िल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें ट्रायंगल लव स्टोरी दर्शकों को देखने को मिल रही है।गीत - संगीत लाजवाब है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

Breaking News: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया था कि वे 'राम सेतु' (Ram Setu) की शूटिंग शुरू कर रहे हैं....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Breaking News: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया था कि वे 'राम सेतु' (Ram Setu) की शूटिंग शुरू कर रहे हैं.


अक्षय कुमार ने बीते दिनों ही कई फोटोज और वीडियोज मुहूर्त से पोस्ट किए थे. अब उन्होंने फिल्म से अपना लुक शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर अपने फैंस से राय भी मांगी है. 


अक्षय ने मांगी लोगों की राय

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल में ही फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) की शूटिंग पूरी की है और अब वे 'राम सेतु' (Ram Setu) की शूटिंग में जुट गए हैं. एक्टर ने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी देते हुए फर्स्ट लुक भी साझा किया है. अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे लिए सबसे खास फिल्मों में से एक बनाने का सफर आज से शुरू हो रहा है. रामसेतु की शूटिंग शुरू! फिल्म में एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभा रहा हूं. इस लुक पर आपके विचार सुनना पसंद करूंगा? यह हमेशा मेरे लिए मायने रखता है.' 


ऐसा है अक्षय का लुक

इस फोटो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लंबे बाल नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वो ग्रे कलर की टी-शर्ट और गले में निले रंग का कपड़ा लपेटे दिखाई दे रहे हैं. अक्षय का लुत सामने आने के बाद से ही फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. अक्षय कुमार के साथ-साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी.


आने वाली है अक्षय की फिल्म

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार के पास फिल्मों की लंबी लिस्ट है. फैंस को अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' का इंतजार है. इस फिल्म में वे कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी लीड रोल में दिखाई देंगे.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


खगरिया जिला के बैसा पंचायत के ग्राम विठला में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पति शिव यादव के द्वारा होली मिलन समारोह में जनता से आशीर्वाद लेने ग्राम बिठला में पहुंचे इनके सहयोगी जदयू पंचायत अध्यक्ष निरंजन गोस्वामी,अंगद गोस्वामी, राजा गोस्वामी,इंदल यादव, शंकर यादव, शंकर चौरसिया, एवं अन्य लोग शामिल थे.

न्यूज़ रिपोर्टर खगेश कुमार खगरिया से.

Read More»

thumbnail

CM ने मुंबई में रात का कर्फ्यू 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

CM ने मुंबई में रात का कर्फ्यू 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया...




महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (COVID-19) मामले काफी बढ़ रहे हैं और उसी को देखते हुए, राज्य सरकार ने COVID-19 प्रतिबंध को 15 अप्रैल, 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है, इस उम्मीद के साथ कि स्थिति तब तक नियंत्रण में रहेगी।



इसे सुनिश्चित करने के लिए, राज्य सरकार ने नागरिकों को उन सभी प्रतिबंध नियमों का पालन करने के लिए कहा है जो पहले लगाए गए थे।



सभी को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी और अन्य मानदंडों को बनाए रखने के लिए कहा गया है। 

इसके अलावा, कार्यालयों को पहले लगाए गए प्रतिबंधों के साथ काम करने की अनुमति होगी।



स्थानीय प्रशासनों को निर्देशित किया गया है कि वे ज़ोन की घोषणा करें और कर्फ्यू के बीच पाँच या अधिक लोगों के जमावड़े की अनुमति नहीं है।



27 मार्च, 2021 से रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा और 15 अप्रैल, 2021 तक लागू रहेगा। हिंसा करने वालों को INR 1,000 का जुर्माना देना होगा।



सार्वजनिक पार्क और समुद्र तट भी रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। 

इसके अलावा, 15 अप्रैल तक किसी भी प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं होगी।

अधिक से अधिक 50 लोगों के साथ एक सभा के लिए हॉल और कमरों के उपयोग पर प्रतिबंध भी लगाया गया है.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बिहार का यह अति पिछड़ा जिला बाँका में खनिज सम्पदा तो प्रचुर मात्रा में है ही, यह नदियों और पहाड़ों की श्रृंखला से भी घिरी हुई है। यहां के लोग नदियों और झरनों की कल-कल ,छल-छल से आनंदित होते रहते हैं। बावजूद विकास की अंधी दौड़ में, राज्य सरकार सहित जिला प्रशासन के कायरानापन के कारण अब नदियों की सुन्दरता को भी ग्रहण लग गया है। नदियों से लगातार जारी बालू उठाव के कारण इसका स्वरूप तक विगाड़ कर रख दिया है। 

           खासकर सालों भर कल-कल छल-छल बहने वाली चांदन और ओढ़णी नदी की धारा भी अब बेमौसम ही सुख जा रही है। वहीं बदुआ, सुखनियाँ, गेरुआ, बिलासी, मिरचनी आदि नदियों का और बुरा हाल है। यह नदियाँ सिमटती जा रही है। और तो और बालू ठेकेदारों द्वारा नदी से बालू दोहन के दौरान निर्धारित किए गए मानकों से कई गुना अधिक खुदाई मशीनों द्वारा कर दी जा रही है,जो बरसात के मौसम में सिर्फ  तबाही लाने का काम करती है। नदियों में बने गहरे गड्ढे में बरसात के पानी भर जाने से लोगों को गहराई का पता नहीं रहता है, खासकर बच्चे-बच्चियों को, और भूलवश जब वे उसमें नहाने जाते हैं तो कइयों को अपनी जान भी गवांनी पड़ती है। गत वर्ष भी लगभग दो दर्जन बच्चे-बच्चियाँ विभिन्न स्थानों पर नहाने के क्रम में मौत के गाल में समा गए थे। 

        सरकारी स्तर पर भी न कभी इसके स्वरूप बचाने की कोशिश होती है और न ही पर्यावरण को ठीक करने की जरूरत समझी जाती है। नदियाँ अब मरे पशुओं को फेकने का स्थान और कुड़ेदान बनकर रह गया है। अब तो सालों भर पानी रहने से भी इसके अधिकांश हिस्से मैदानी होने लगें हैं।

            लगातार बालू उठाव के कारण नदियाँ बालू विहीन हो हो रही है और इसके नीचे से जमीन दिखने लगी है। कई अन्य स्थानों पर बहने वाली नदियों की छोटी-छोटी धाराएँ भी स्थानीय लोगों द्वारा मल-मूत्र त्यागने के कारण प्रदुषित कर दिया जा रहा है। जिसके कारण कभी नदियों से मिलने वाला मीठा पानी अब जहर बनने के कगार पर है। नाला व सीवर का पानी नदियों में ही गिराया जा रहा है। इस गंदे होते पानी के कारण मछलियों को भी अपनी जान गवांनी पड़ रही है। अब नदियों में मछली शायद ही देखने को मिलती है। इस पर सरकार को ध्यान देना होगा, नहीं तो पर्यावरण तो असंतुलन होगा ही किसानों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।  * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail

जल्द रिलीज होगी कल्लू की फ़िल्म 'आन बान शान', मुंबई में डबिंग जारी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जल्द रिलीज होगी कल्लू की फ़िल्म 'आन बान शान', मुंबई में डबिंग जारी 



एबी 5 मल्टीमीडिया प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म  'आन बान शान' की डबिंग इन दिनों मुंबई में जोर शोर से चल रही है। यह फ़िल्म जल्द ही रिलीज होगी। इस फ़िल्म में युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू और काजल यादव मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म की शूटिंग हाल ही में संपन्न हुई है, जिसको लेकर फ़िल्म की पूरी कास्ट एंड क्रू उत्साहित हैं। ये कहना है फ़िल्म के निर्माता विनोद गुप्ता व अजय गुप्ता का। 


उन्होंने दावा किया कि फ़िल्म बेहद अच्छी बनी है। फ़िल्म की कहानी देशभक्ति और माता - पिता की सेवा के साथ जिंदगी में कुछ करने के जुनून को लेकर चलने वाले आज के युवा की कहानी है। फिर इस कहानी में एक रसूखदार लड़की की एंट्री होती है, जिसके बाद कहानी और भी दिलचस्प हो जाती है। हमारी फ़िल्म का क्लाइमेक्स इतना शानदार है कि जब आप उसे सिनेमा में देखेंगे तो बहुत मजा आएगा। इसलिए आपसे आग्रह कि फ़िल्म सिनेमाघरों में कोविड नॉर्म्स का पालन करते हुए जाकर देखें।

निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने बताया कि फ़िल्म के गीत संगीत भी लाजवाब हैं। हमारी फ़िल्म 'आन बान शान' सही मायनों में बॉक्स ऑफिस की 'आन बान और शान' को बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि फ़िल्म में अरविंद अकेला कल्लू और काजल यादव के अलावा अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, शैलेंद्र श्रीवास्तव, देव सिंह, राजा गुरु, अनीता रावत, रितु पांडेय, अंबिका बानी, सोनल त्रिवेदी, रमेश नौटियाल, चंदन कश्यप, ज्योति कलश, अशोक अत्रि त्रिपाठी, वंदना मिश्रा, शिवेश तिवारी भी मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म के 

कथा पटकथा व निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं। संवाद यस. के. चौहान और संगीत का मधुकर आनंद है। गीतकार यस. के. चौहान, प्यारे लाल यादव, विनय निर्मल संतोष पुरी, हरेराम डेंजर, यादव राज, कैमरामैन जगमिंदर सिंह हुंदल (जग्गी), एडिटर - प्रकाश झा, पीआरओ संजय भूषण पटियाला, नृत्य कानू मुखर्जी, एक्शन दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर - सिकंदर विश्वकर्मा और कार्यकारी निर्माता आनंद श्रीवास्तव हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

फ़िल्म प्रोड्यूसर निशांत उज्ज्वल को मिला महादेवी वर्मा सम्मान...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फ़िल्म प्रोड्यूसर निशांत उज्ज्वल को मिला महादेवी वर्मा सम्मान



पटना : ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के सौजन्य से महान कवियित्री और सुविख्यात लेखिका महादेवी वर्मा की जयंती के अवसर पर फ़िल्म प्रोड्यूसर निशांत उज्ज्वल को महादेवी वर्मा सम्मान से अंलकृत किया गया। महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन राजधानी पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में हुआ, जिसमें निशांत उज्ज्वल समेत अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 16 विभूतियों को महादेवी वर्मा सम्मान से अंलकृत किया गया। सम्मान पाकर निशांत ने जीकेसी की आभार जताया और कहा कि महादेवी वर्मा सम्मान उनके लिए बेहद गौरवान्वित महसूस करने वाला है। यह उनके लिए प्रेरणा है। 


इस अवसर पर जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि साहित्य जगत में महादेवी वर्मा का नाम ध्रुव तारे की तरह प्रकाशमान है। महादेवी वर्मा हिन्दी की सर्वाधिक प्रतिभावान कवियित्रियों में से हैं। वह हिन्दी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक मानी जाती हैं। महादेवी वर्मा साहित्य और संगीत में निपुण होने के साथ साथ कुशल चित्रकार और सृजनात्मक अनुवादक भी थीं।


जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने कहा कि साहित्य में महादेवी वर्मा का आविर्भाव उस समय हुआ जब खड़ीबोली का आकार परिष्कृत हो रहा था। उन्होंने हिन्दी कविता को बृजभाषा की कोमलता दी, छंदों के नये दौर को गीतों का भंडार दिया। उन्हें आधुनिक मीरा भी कहा गया है। 


वहीं, जीकेसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर और अतुल आनंद सन्नू ने बताया कि सम्मानित किये गये विभूतियों में श्री रिपुसुदन श्रीवास्तव (साहित्य), श्री आलोक राज( गायन), अनुप्रभा दास (मिथिला पेटिंग), मृणालिनी अखौरी (लोकगायन), पंखुरी श्रीवास्तव (शास्त्रीय संगीत), मनीष वर्मा (ब्लॉगर), निशांत उज्जवल (फिल्म), समीर परिमल (कविता), कुमार रजत (पत्रकारिता), मर्यादा कुलश्रेष्ठ निगम (शास्त्रीय नृत्य), श्यामल दास (पेटिंग), राजकुमार नाहर (शास्त्रीय संगीत), हिना रिजवी (शायरी), नीतु सिन्हा ‘तरंग (लेखन), प्रिया मल्लिक (पार्श्वगायन) और अनुशा चित्रांशी (लेखन) शामिल है। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री चित्रगुप्त की आरती और राष्ट्रीय गीत से  हुयी। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।



जीकेसी की प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि महादेवी वर्मा एक महान कवयित्री होने के साथ-साथ हिंदी साहित्य जगत में एक बेहतरीन गद्य लेखिका के रूप में भी जानी जाती हैं। श्री आलोक राज ने कहा कि महादेवी वर्मा जी एक मशूहर कवियित्री तो थी हीं, इसके साथ ही वह एक महान समाज सुधारक भी थीं। कवि निराला ने उन्हें “हिन्दी के विशाल मन्दिर की सरस्वती” भी कहा है। 


श्री विश्वरंजन ने कहा कि महादेवी वर्मा ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया और महिला शिक्षा को काफी बढ़ावा दिया था। श्री श्याम किशोर ने कहा कि महादेवी वर्मा ने महिलाओं को समाज में उनका अधिकार दिलवाने और उचित आदर सम्मान दिलवाने के लिए कई महत्वपूर्ण और क्रांतिकारी कदम उठाए थे।  


कार्यक्रम के दौरान जूरी पैनल में शामिल सुशील भारती, डा.राजीव रंजन प्रसाद, शिवपूजन झा और मंजरी श्रीवास्तव, विशिष्ठ अतिथि अशोक प्रसाद, जीकेसी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, एजुकेशन सेल के अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, युवा संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाला सौरभ वर्मा समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान श्री समीर परिमल, श्री कुमार रजत, हिना रिजवी हैदर, नीतु सिन्हा ‘तरंग ने कविता पाठ कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं श्री आलोक राज और प्रिया मल्ल्कि ने पार्श्वगायन जबकि पंखुरी श्रीवास्तव और मर्यादा कुलश्रेष्ठ ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देकर समां को बांध दिया।इस दौरान बीफॉर नेशन और दीदीजी फाउंडेशन के बच्चों ने डांस पर आधारित प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। 


कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देव कुमार लाल ने देव कुमार लाल एंड फ्रेडस के साथ संगत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम के अंत में जीकेसी कला संस्कृति प्रकोष्ठ और मीडिया सेल के अधिकारियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन जीकेसी की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती रिद्धिमा श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम का सफल संचालन आरजे श्वेता सुरभि और जीकेसी महिला संभाग की कार्यकारिणी अध्यक्ष संपन्नता वरूण ने किया। समारोह में विशेष रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक, राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार, प्रेम कुमार ,युवा संभाग के प्रभारी राजेश सिन्हा संजू, धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बलिराम जी, अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा, अनुराग समरूप, अभिषेक शंकर, सुशांत सिन्हा, रश्मि लता, डॉ प्रियदर्शी हर्षवर्धन, रवि सिन्हा, हर्ष सिन्हा, सुभाषिनी स्वरूप, निखिल के डी वर्मा, कुमार गौरव, आशुतोष ब्रजेश, पीयूष श्रीवास्तव, सैयद सबीउद्दीन, राजेंद्र यादव, नागेंद्र जी, मधुप मणि पिक्कू, डॉ श्वेता, राजेश कुमार डब्लू, रंजीत प्रसाद सिन्हा आदि ने भी शिरकत की।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

अब महाराष्ट्र में 28 मार्च से लगेगा नाइट कर्फ्यू, उद्धव ठाकरे का ऐलान.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अब महाराष्ट्र में 28 मार्च से लगेगा नाइट कर्फ्यू, उद्धव ठाकरे का ऐलान ...

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर कहर मचाने लगा है। ऐसे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  ने 28 मार्च रविवार से महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इसके तहत राज्य के सभी शॉपिंग मॉल्स को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। एक दिन पहले ही महाराष्ट्र में कोरोना के रेकॉर्ड 35,952 नए मामले सामने आए थे।
कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना महामारी पर रोक लगाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ऐक्शन में आ गए है। सीएम ठाकरे ने शुक्रवार 26 मार्च को ऐलान किया कि रविवार की रात 28 मार्च से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने को कहा। गौरतलब है कि दिनांक 28 को होली और को 29 धूलेटी का त्यौहार हैं ।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top