भोजपुरी एल्बम में पहली बार अरविन्द अकेला कल्लू और काजल राघवानी एक साथ, रिलीज हुआ गाना "कल्लू को पल्लू से बाँधोगी कहिया"
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी एल्बम के इतिहास में पहली बार सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू और काजल राघवानी एक साथ तहलका मचाने आये हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर यह गाना "कल्लु को पल्लू से बाँधोगी कहिया" रिलीज किया गया है।
इस खूबसूरत गाने को अरविन्द अकेला कल्लू और गायिका शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज मे गाया है।
Link -
https://youtu.be/cv9eQgvgg2A
होली के बाद अरविन्द अकेला कल्लू और काजल राघवानी के शानदार अदायगी से सजा यह गाना भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक बड़ा धमाका है। इस गाने में दोनों स्टार की जोड़ी जलवा बिखेर रही है। इस वीडियो को बेहद भव्य ढंग से शूट किया गया है, जो किसी फिल्म के गाने की तरह फिल्माया गया है। कल्लू और काजल राघवानी के फैन्स इस गीत को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इस रोमांटिक गीत "कल्लू को पल्लू से बाँधोगी कहिया" को लिखा है आशुतोष तिवारी ने जबकि इसको संगीत से सजाया है साजन मिश्रा ने। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं जबकि कोरियोग्राफर राहुल यादव हैं। इस गाने के एडिटर दीपक पंडित हैं। इसकी परिकल्पना अरविन्द मिश्रा ने
की है। इसमे गुड्डू जी पांडे, हनुमान जी पांडे और सुजीत मीडिया आरा का सहयोग प्राप्त है।
संवाददाता - शाहीद आलम


0 comments: