ब्रजेश कुमार
की रिपोर्ट अमरपुर बांका* काली सड़कें लाल हो रही है सड़क दुर्घटना में तीन की मौत तीन की हालत गंभीर बताया जा रहा है कि अमरपुर शाहकुंड मुख्य मार्ग रेफरल अस्पताल के समीप एक बाइक और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हुई जिसमें तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई 3 को प्राथमिक इलाज कर मायागंज रेफर कर दिया गया है जहां घायल का स्थिति गंभीर बताया जा रहा है घायल राहुल कुमार स्कार्पियो चालक अरविंद मंडल एवं प्रिंस कुमार का इलाज मायागंज में चल रहा है जबकि अवधेश सिंह शंभू पोद्दार सचिन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसमें शंभू को तार अमरपुर का रहने वाला है यह बाइक से डॉ सुरेश आपके यहां अपने परिजन को खाना साइकिल से देने जा रहे थे इसी क्रम में बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गया जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है मृतक शंभू पोद्दार पैसे से सोनार था अब इनके घर का भरण पोषण कैसे होगा दो बेटी और एक बेटा छोटा छोटा है उन तक संभोग उतार के घरवाले ने मुआवजे की मांग सरकार से करते हुए कहा इसी तरह सरकार हम दुखियों का दुख सुनकर मुआवजा दे ताकि परिवार का भरण पोषण किसी तरह हो सके वही स्कार्पियो चालक अवधेश सिंह अपने रिश्तेदार के यहां से भोज खाकर वापस आ रहे थे अमरपुर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि अवधेश सिंह का सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.


0 comments: