thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


जिला सिरमौर की 269 पंचायतों के लिए 1417 प्रत्याशियो द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए है

सिरमौर जिला के छः खंडों में इस प्रकार नामांकन दाखिल हुए

ब्लॉक      प्रधान     उप-प्रधान


शिलाई     156       126

संगड़ाह   190       149

नाहन       181       195

पाँवटा      415        391

सराहां      230       263

राजगढ़     245        177


सिरमौर जिले के कई गांव  के लोगों ने मिनी संसद का निर्विरोध गठन कर समाज को एकजुटता का संदेश देने का कार्य किया है जिले में लगभग 12 से अधिक पंचायतेँ निर्विरोध चुनी गई है हालांकि अधिकारिक तौर पर 6 दिसंबर को नाम वापसी के दिन इनका ऐलान हो सकेगा जिले में कहीं देवताओं के समक्ष कसमें लेकर सर्वसहमति से निर्विरोध  फैसला हुआ तो कहीं गांव के बुजुर्गों द्वारा आपस मे सहमति बनाई गई कई स्थानों पर ग्रामीणों ने अपने दम पर भी एकजुटता का संदेश दिया मतदाता सूची में  अनेक लोगो के वोट न होने के कारण निर्विरोड चुनें प्रतिनिधि अपना नामांकन ही नही कर पाए जिला की पंचायत कांटी-मशवा में प्रधान पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ यहां काहन  सिंह को सर्वसहमति  प्रधान  चुना गया था लेकिन उसका नाम मतदाता सूची से गायब पाया गया इसी प्रकार धारवा पंचायत में निर्विरोड चुनी गई वार्ड सदस्य-5 का नाम भी मतदाता सूची में दर्ज नही था यह देख ग्रामीणों ने महिला की सास को वार्ड मेम्बर चुन लिया  नामांकन पत्र दाखिल करने के 3 दिनों की अवधि के दौरान इन पंचायतों में प्रधान  पद के लिए सिर्फ एक-एक नामांकन पत्र ही दाखिल किए गए ऐसे में इन पंचायतों का निर्विरोध चुना जाना तय है शिलाई में सबसे अधिक पंचायत निर्विरोध चुनी गई है. 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना:शेरे-ए-बिहार से विख्यात, निडर पत्रकार, लेखक,वक्ता, पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष स्व० गुलाम सरवर साहब की 95 वीं जयंती युनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने आगामी 10 जनवरी को मोर्चा कार्यालय "अली कोठी",राजाबाजार , पटना में"आत्म चिंतन दिवस" के रूप में मनाने का फैसला किया है।

       मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता कमाल अशरफ राईन ने आज एक प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ एजाज अली,प्रो० इसराइल रजा, पत्रकार,श्री रेहान गनी, पत्रकार, श्री इर्शादुल हक,प्रो० मो शफायत हुसैन और श्री अरुण कुमार कुशवाहा जी, वरिष्ठ अधिवक्ता पटना हाईकोर्ट अपने ख्यालातों का इजहार करेंगे।

   उन्होंने बताया कि मरहूम गुलाम सरवर ने 1952 में रोज़नामा उर्दू "संगम" निकाला जिसे आन्दोलन का शक्ल दिया संगम में उनके द्वारा लिखे गए संपादकीय को लोग उस जमाने में पढ़ें बगैर सुबह की चाय नहीं पीते थे अखबार की कापी ना मिले तो लोग ब्लैक में खरीदते थे।

  श्री अशरफ ने कहा कि उर्दू को बिहार में द्वितीय भाषा का दर्जा दिलाने में मरहूम गुलाम सरवर की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के मंत्रालय में बतौर शिक्षा मंत्री मरहूम सरवर ने बिहार में मदरसा व संस्कृत बोर्ड का गठन किया। उन्होंने कहा कि मरहूम गुलाम सरवर ने कांग्रेस विरोधी राजनीति की अनेकों दफा जेल गए कांग्रेसियों ने उन्हें खरीदने की भी कोशिश की पर उन्होंने मुफलिसी में जिन्दगी गुजारना मंजूर किया पर अपने कलम को किसी कीमत पर बीकने नहीं दिया।

                 उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गुलाम सरवर की सरकारी जयंती का आयोजन और गुलाम सरवर मेमोरियल हॉल बनाकर ना सिर्फ उन्हें सम्मान दिया बल्कि उन्हें अमर कर दिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर से माता वैष्णो देवी जाने के लिए रेलवे ने शुरू की तीन ट्रेनें।



जालंधर,(विशाल)- फिरोजपुर मंडल की तरफ से अब दिल्ली, मुंबई और वैष्णों देवी के लिए तीन ट्रेनें और चलाई जाएंगी। दो ट्रेनें पहले ही शुरू कर दी गई हैं। इस तरह अब इस रूट पर पांच ट्रेनें पटरी पर दौड़ेंगी। रेलवे की तरफ से जालंधर कैंट से स्वराज स्पेशल माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (04671) शुक्रवार सुबह 11.15 बजे चलाई गई। वहीं सर्वोदय स्पेशल माता वैष्णो देवी कटड़ा-गांधीधाम (04675) को शनिवार की सुबह 11.15 बजे चलाया जाएगा।माता वैष्णो देवी कटड़ा-हापा एक्सप्रेस (04677) पांच जनवरी को सुबह 11.15 बजे व माता वैष्णों देवी कटड़ा-जामनगर एक्सप्रेस (04679) छह जनवरी को सुबह 11.15 बजे चलेगी। इससे दो दिन पहले माता वैष्णो देवी-कटड़ा के लिए हेमकुंट एक्सप्रेस व ऋषिकेश-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस चलाई गई थी।दिल्ली व मुंबई के लिए जालंधर कैंट से जेहलम स्पेशल (01078), कटड़ा से दिल्ली (02462), हेमकुंट एक्सप्रेस ऋषिकेश-माता वैष्णो देवी कटड़ा (14610), स्वराज स्पेशल माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (04672), सर्वोदय स्पेशल माता वैष्णो देवी कटड़ा-गांधीधाम (04676), माता वैष्णों देवी कटड़ा-हापा एक्सप्रेस (04678), माता वैष्णो देवी कटड़ा-जामनगर (04680) व प्रयागराज-ऊधमपुर स्पेशल (04132) ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

यह ट्रेनें अभी भी ब्यास-तरनतारन-अमृतसर रूट पर चल रहीं

अमृतसर मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (02904) और अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल (04650-74) जालंधर से ब्यास, तरनतारन होते हुए अमृतसर आ व जा रही हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए एडीसीपी ट्रैफिक गगनेश कुमार ने चलाया चेकिंग अभियान 


जालंधर,(विशाल) जालंधर में यातायात नियमों की अवहेलना करने व बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाने वालों पर शनिवार शाम को ट्रैफिक पुलिस का डंडा चला। एडीसीपी गगनेश कुमार के नेतृत्व में विशेष ट्रैफिक अभियान चलाया गया। कई जगह पर नाकाबंदी की गई और नियम तोड़ने वालों, बुलेट पर पटाखे बजाने वालों के चालान काटे गए। इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी की गई। श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक) के पास विशेष नाका लगाया गया। दर्जनों वाहनों की तलाशी ली गई।वहीं यातायात नियमों को तोड़ने वाले दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। कई बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर फटे हुए थे, उनके चालान काटे गए।  एडीसीपी गगनेश कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के आदेशों पर यह अभियान चलाया गया है। लोगों को यातायात नियम मानने के लिए प्रेरित भी किया गया और नियम तोड़ने वालों के चालान भी काटे गए। उन्होंने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


 पंजाब राज्य के कई शहरों से हिमाचल चिंतपूर्णी  मंदिर में कई श्रद्धालु दण्डवत अपनी मनोती के लिए यहां आते है राजस्थान के टोडा भीम के हेदलपुर का एक 17 सदस्यीय दल दण्डवत होते हुए  हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध माँ चिंतपूर्णी के दरबार मे  शनिवार प्रातः 10 बजे पहुंचा  17 सदस्यीय इस जत्था में सभी 50 से अधिक आयु के लोग शामिल है जिनमे 4 महिलाएं श्रद्धालु  भी है इस दल ने दण्डवत होते हुए 800 किलोमीटर की दूरी चार माह में पूरी की

राजस्थान से हिमाचल पहुंचे श्रद्धालुओ रवि प्रजापति,रतनलाल प्रजापति,तेज राम ,रामस्वरूप,मिश्रीलाल ने बताया कि वह 24 अगस्त 2020 को अपने गावँ से यात्रा पर निकले है दल के सदस्यों ने बताया कि वह पहली बार हिमाचल की शक्तिपीठों की यात्रा पर आए है एक दिन में उनका जत्था 8 किलोमीटर का सफर तय करता रहा चिंतपूर्णी पहुंचने पर  प्रिंस कालिया ने श्रद्धालुओ को माता के दर्शन करवाए मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को चुनरी भेंट की गई यह श्रद्धालु ज्वाला व ब्रजेश्वरी मंदिर के दर्शन को भी जाएंगे यह इस तरह का अकेला जत्था जो 800 किलोमीटर दण्डवत होते हुए मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचा.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रखंड कहलगाँव के मथुरापुर संथाली टोला के पश्चिम साइड बहियार में दिन- शुक्रवार, दिनांक- 01/01/2021 के रात में कुछ लोग ने पिकनिक मनाने के दौरान जब रात गयी , तब बगीचा में लगे आम के पेड़ को  काटने लगे, तभी संथाली टोला के   बगल में ही पिकनिक मनाने रहे रविन्द्र मुर्मू,त्रिदेव कुमार,दिपक मुर्मू,आनंद हेम्ब्रम,संजीव सोरेन एवं अजय सोरेन  ने काटने का आवाज सुन कर बगीचे की ओर गये, तब देखा कुछ लड़के पेड़ को काट रहे हैं, तब संथाली टोला के  लड़के ने उस लोगों को पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन भागने में कामयाब रहे नहीं पकड़ पाये! 

संथाली के  रामाकांत तांती का 9 पेड़ काटा गया, 

बिपिन तांती का 6 पेड़

शम्भू वर्मा का 5 पेड़

उसी जगह रतनपुर दियोरी के बास्की महतो का 45 पेड़

मथुरापुर बाजार के मिसर जी का 10 पेड़ को काट लिया गया हैं 

टोटल 75 पेड़ काट लिया गया,



कहलगाँव से रामाशंकर सिंह की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के बिहार डायरी एवं कैलेण्डर 2021 का किया लोकार्पण _

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


टना, 01 जनवरी 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में बिहार सरकार के सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी 2021 एवं कैलेण्डर 2021 का लोकार्पण कर राज्य की जनता को समर्पित किया। 

बिहार की ऐतिहासिक एवं सांस्.तिक विरासत काफी समृद्ध है। यह भूमि विभिन्न सभ्यताओं के पुष्पित एवं पल्लवित होने का साक्षी है। इससे लोगों को अवगत कराने के मकसद से इस वर्ष के कैलेण्डर में बिहार के नव अन्वेषित पुरातात्विक स्थलों को दर्शाया गया है। कैलेण्डर के प्रथम पृष्ठ पर बिहार के चार प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक तेल्हाड़ा विश्वविद्यालय, नालंदा के संदर्भ में उल्लेख किया गया है, जिसका कालखंड पहली से 12वीं सदी की है। कैलेण्डर के अलग-अलग पृष्ठ पर ई0पू0 छठी शताब्दी में निर्मित राजगीर का साइक्लोपियन वॉल, शेरशाह और राजा मानसिंह से जुड़ा रोहतासगढ़ (किला), 16वीं सदी में निर्मित रोहतास का शेरगढ़, मधुबनी का बलिराजगढ़, भारत में नदी घाटी से प्राप्त पहला नवपाषाण युगीन पुरास्थल चिरांद, सारण के विषय में जानकारी दी गयी है। इसके अलावा वैशाली में गंगा नदी के तट पर स्थित महत्वपूर्ण पुरास्थल चेचर, गंगा घाटी में पहाड़ी पर स्थित पहला उत्खनित बौद्ध बिहार ‘लखीसराय का लाल पहाड़ी’, गंगा और कर्मनाशा नदियों के संगम पर चैसा (बक्सर) में 12वीं एवं 13वीं सदी के पुरावशेषों को समेटे हुए ताम्रपाषाण युगीन पुरास्थल, वैशाली का विशालगढ़, भदरिया बांका एवं भागलपुर के गुवारीडीह में कोशी नदी के किनारे हाल ही में खोजा गया पुरास्थल का वर्णन किया गया है। 

बिहार डायरी एवं कैलेण्डर के लोकार्पण के अवसर पर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री अनुपम कुमार, निदेशक सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री प्रदीप कुमार झा उपस्थित थे। 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विजयीपुर पुलिस ने शराब की छापेमारी में एक बोलेरो गाड़ी से तीन बोतल शराब बरामद तथा दो व्यक्ति गिरफ्तार ।


सबाद सूत्र    विजयीपुर ।


विजयीपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत  थाना क्षेत्र के हकारपुर तिरमुहानी से एक वोलेरो गाड़ी से तीन बोतल शराब बरामद कर लिया तथा गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति का नाम संग्राम सिंह तथा दुसरा रामप्रवेश प्रजापति है जो थाना क्षेत्र के हकारपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से धन्धेबाजो में हड़कंप मच गया है। वहीं उक्त मामले में पुलिस ने स्थानीय थाने में  नये उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बरामद शराब एवं वोलेरो गाड़ी को जब्त कर गिरफ्तार दोनों को पुलिस अभिरक्षा में मंगलवार को गोपालगंज कारावास भेज दिया। बताया जाता है कि विजयीपुर पुलिस को यह सूचना मिली थी कि हकारपुर तिरमुहानी के रास्ते समीपवर्ती यूपी से शराब लेकर विहार में बिक्री के लिए आ रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंच सघन वाहन जांच शुरू की, लेकिन पुलिस गाड़ी को देखते  उक्त व्यक्ति अपनी वोलेरो गाड़ी लेकर भागना चाहा जिसे पुलिस बल के सहयोग से

 गिरफ्तार कर लिया गया।

गोपालगंज दिपक दुबे कि रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर झारखंड


अब्दुल मजीद कुट्टी गिरफ्तार जमशेदपुर में पकड़ाया  अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी अब्दुल मजीद 24 साल से थी तलाश


 बीते 24 सालों से चल रहे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के  सबसे करीबी माने जाने वाले अब्दुल मजीद को गुजरात एटीएस के टीम ने झारखंड में गिरफ्तार किया है एटीएस की टीम ने  जमशेदपुर के मांगो चौक से गिरफ्तार किया है अब्दुल मजीद को पकड़ा ना गुजरात के एटीएस टीम के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है कि चिंता की बात यह है कि झारखंड से पकड़ा ने से अंडरवर्ल्ड डॉन के झारखंड से तार जुड़े होने की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता गुजरात के आतंक निरोधी दस्ते एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगने की एटीएस अधिकारियों ने कहा कि साल 1996 मैं 106 पिस्टल करीबी 750 कारतूस और करीब 4 किलोग्राम आरडीएक्स गैदरिंग के मामले में वांछित था अधिकारियों के मुताबिक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है अब्दुल माजिद कुट्टी तभी से फरार चल रहा था 


जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा राजकीय सम्मेलन एबं  सम्मान समारोह का अयोजन किया गया।

सनोवर खान 

पटना : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा राजकीय सम्मेलन एबं  सम्मान समारोह का अयोजन में पत्रकार सहीत कई कोरोना यौद्धा ,पुलिस कर्मी,चिकित्सक कर्मी,सफाई कर्मी,एबं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के सदस्यों किया गया सम्मानित। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ता हुआ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के द्वारा महामारी बीमारी कोरोना काल मे लोगो के बीच बढ़ चढ़  कर कदम से कदम मिलाकर चलने का कार्य किया एबं कोरोना यौद्धा को सम्मानित करने का कार्य किया। पटना के मीठापुर स्थित होटल कोसुत में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा राजकीय सम्मेलन एबं  सम्मान समारोह का अयोजन में स्टेट प्रेसिडेंट बिहार लीगल  सेल के अध्यश सेवानिवृत्त शैलेन्द्र सिन्हा ने कहा कि पुलिस  व्यवस्था और मानव अधिकार का जो संबंध होना चाहिए उसके लिए लोगो को जागरूक करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था। एबं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन  के राष्ट्रीय सचिब सह बिहार प्रदेश प्रभारी ईशान सिन्हा ने कहा कि समाज मे हर वर्ग के लोग है सभी लोगो ने मिलकर अपने- अपने स्थर पर कोरोना काल मे लोगो के बीच जाकर मदद किया है। इसलिए संगठन के द्वारा लोगो को लगातार सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष पटना सूरज कुमार ने कहा कि सम्मानित करने का कार्य पंचायत स्थर से लेकर वार्ड स्थर तक लोगो को कर्मठ लोगो को चुन कर  सम्मनित करने का कार्य किया जाए गा। पत्रकारों में सम्मानित होने वाले सनोवर खान पत्रकार
 सह प्रदेश महासचिव इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार ,राजा कुमार पुट्टू ,इमरान अहमद,सुजीत कुमार गुप्ता, मो0 शमीम अहमद के साथ संगठन के सम्मानित गण  बिहार के प्रत्येक जिला से जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्थर के राष्ट्रीय पदाधिकारी, बंगाल एवं झारखंड के पदाधिकारी,हर्षित गुप्ता,इमरान बुखारी,संगीता कुमारी राष्ट्रीय सचिब,विकाश श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार,विकाश बर्णवाल, अमरेश सिंह,श्यामल सिन्हा, मिरगेंदर कुमार आदि संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन मना ।


संवाद सूत्र विजयीपुर ।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भाजपाइयों ने उनका जन्मदिन मनाया ।इस अवसर पर विजयीपुर मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय उर्फ सोनू लाल श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार से प्रधानमंत्री के सफर में पूर्व प्रधानमंत्री अपने अपनी अविस्मरणीय छाप छोड़ गये ।उनके नाम पर अनेकों लाभकारी योजनाएं किसानों को दी जा रही है ।आज देश अटल जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर धन्य हो रहा है। अटल जी पूरे जीवन में एक मनीषी की भांति राजनीति किये । उनके दिखाए सपने प्रधानमंत्री के रूप में किये गये सराहनीय कार्य  लोग सदैव याद करेंगे ।कार्यक्रम में मुसहरी मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, केशव पटेल ,सोनू पांडे ,मनसा सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

गोपालगंज से दिपक दुबे कि 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी जाँच चैकी  केंद्र पर वाहन जांच के दौरान शराब की बड़ी खेप-भरी स्कॉर्पियो जब्त, चालक फरार. बलथरी चेकपोस्ट से बैरियर तोड़कर भाग रहा था तस्कर. उत्पाद  विभाग  की टीम ने सासामुसा में कई करवाई. कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ट्रक पर लगे काला कानून के खिलाफ CM का पुतला दहन।


ट्रक व्यवसाय से जुड़े लोगों का आज से आंदोलन का हुआ सुरुआत।


नवीन कुमार वर्मा

समस्तीपुर बिहार।


समस्तीपुर 12 चक्का से ऊपर के वाहनों से बालू-गिट्टी की ढुलाई पर रोक से परिवहन कारोबार प्रभावित हो गया है। इससे जुड़े ट्रक मालिकों में आक्रोश है सभी मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया है।वहीं सरकार के आदेश से समस्तीपुर जिला के पंद्रह सौ से अधिक ट्रकों का पहिया थम गया है।परिवहन कारोबार बंद होने पर इससे जुड़े ट्रक मालिक से लेकर दस हजार से अधिक चालक व खलासी व मजदूर के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ट्रक मालिकों ने कहा कि कोरोना काल में ट्रकों का परिचालन बंद था। इस कारण ट्रक मालिकों ने जैसे-तैसे किश्ती देकर परिवहन शुल्क से छुटकारा पाया।जब कारोबार शुरू हुआ तो सरकार ने नया नियम लागू कर परेशानी में डाल दिया है। इस कारण ट्रक मालिकों का मासिक पांच से पचास करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा। ज्ञात हो कि जिले में गिट्टी एवं बालू का कारोबार लंबा है।नए नियमों के कारण 12 चक्का से ऊपर वाले ट्रक मालिक बेरोजगार हो गए। जानकारी मिली है कि सड़क व पुल पुलिया के समय से पहले टूटने से लेकर अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 चक्का तक वाले ट्रकों से ही बालू-गिट्टी परिचालन का आदेश दिया है।


बोले ट्रक मालिक


जिला के ट्रक मालिक ने बताया कि लगभग हजारो से अधिक ट्रक परिचालन बंद रहने से लाखो लोगों के समक्ष रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। सरकार को इस दिशा में पहल करने की जरुरत है। दलसिंहसराय के ट्रक मालिक धीरज कुमार ने कहा कि सरकार को पहले ही यह नियम लागू कर देना चाहिए था। इससे 14 चक्का वाले ट्रक ही लोग नहीं लेते।ट्रक मालिक ने कहा कि प्रशासन को दूसरे राज्यों से आनेवाले ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।मौके पर जिला मोटर व्यवसायी संध के अध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव संजीव कुमार सुमन, दलसिंहसराय ट्रक ऑनर के अध्यक्ष सुजीत कुमार,महासचिव अरविंद राय ,लक्ष्मी प्रसाद संतोष कुमार,जितेंद्र कुमार, भूषण राय आदि ।


वाईट जिला मोटर ब्यबसाई संघ के अध्यक्ष, संजय कुमार।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top