हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर की 269 पंचायतों के लिए 1417 प्रत्याशियो द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए है
सिरमौर जिला के छः खंडों में इस प्रकार नामांकन दाखिल हुए
ब्लॉक प्रधान उप-प्रधान
शिलाई 156 126
संगड़ाह 190 149
नाहन 181 195
पाँवटा 415 391
सराहां 230 263
राजगढ़ 245 177
सिरमौर जिले के कई गांव के लोगों ने मिनी संसद का निर्विरोध गठन कर समाज को एकजुटता का संदेश देने का कार्य किया है जिले में लगभग 12 से अधिक पंचायतेँ निर्विरोध चुनी गई है हालांकि अधिकारिक तौर पर 6 दिसंबर को नाम वापसी के दिन इनका ऐलान हो सकेगा जिले में कहीं देवताओं के समक्ष कसमें लेकर सर्वसहमति से निर्विरोध फैसला हुआ तो कहीं गांव के बुजुर्गों द्वारा आपस मे सहमति बनाई गई कई स्थानों पर ग्रामीणों ने अपने दम पर भी एकजुटता का संदेश दिया मतदाता सूची में अनेक लोगो के वोट न होने के कारण निर्विरोड चुनें प्रतिनिधि अपना नामांकन ही नही कर पाए जिला की पंचायत कांटी-मशवा में प्रधान पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ यहां काहन सिंह को सर्वसहमति प्रधान चुना गया था लेकिन उसका नाम मतदाता सूची से गायब पाया गया इसी प्रकार धारवा पंचायत में निर्विरोड चुनी गई वार्ड सदस्य-5 का नाम भी मतदाता सूची में दर्ज नही था यह देख ग्रामीणों ने महिला की सास को वार्ड मेम्बर चुन लिया नामांकन पत्र दाखिल करने के 3 दिनों की अवधि के दौरान इन पंचायतों में प्रधान पद के लिए सिर्फ एक-एक नामांकन पत्र ही दाखिल किए गए ऐसे में इन पंचायतों का निर्विरोध चुना जाना तय है शिलाई में सबसे अधिक पंचायत निर्विरोध चुनी गई है.


0 comments: