हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
पंजाब राज्य के कई शहरों से हिमाचल चिंतपूर्णी मंदिर में कई श्रद्धालु दण्डवत अपनी मनोती के लिए यहां आते है राजस्थान के टोडा भीम के हेदलपुर का एक 17 सदस्यीय दल दण्डवत होते हुए हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध माँ चिंतपूर्णी के दरबार मे शनिवार प्रातः 10 बजे पहुंचा 17 सदस्यीय इस जत्था में सभी 50 से अधिक आयु के लोग शामिल है जिनमे 4 महिलाएं श्रद्धालु भी है इस दल ने दण्डवत होते हुए 800 किलोमीटर की दूरी चार माह में पूरी की
राजस्थान से हिमाचल पहुंचे श्रद्धालुओ रवि प्रजापति,रतनलाल प्रजापति,तेज राम ,रामस्वरूप,मिश्रीलाल ने बताया कि वह 24 अगस्त 2020 को अपने गावँ से यात्रा पर निकले है दल के सदस्यों ने बताया कि वह पहली बार हिमाचल की शक्तिपीठों की यात्रा पर आए है एक दिन में उनका जत्था 8 किलोमीटर का सफर तय करता रहा चिंतपूर्णी पहुंचने पर प्रिंस कालिया ने श्रद्धालुओ को माता के दर्शन करवाए मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को चुनरी भेंट की गई यह श्रद्धालु ज्वाला व ब्रजेश्वरी मंदिर के दर्शन को भी जाएंगे यह इस तरह का अकेला जत्था जो 800 किलोमीटर दण्डवत होते हुए मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचा.


0 comments: