thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विधानसभा चुनाव को लेकर, मतदाताओं में उत्सुकता 


       बाँका  ( संवाददाता)। बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतदान  की तिथि ज्यों-ज्यों खिसकती जा रही है , मतदाताओं  में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। सनद रहे कि बाँका जिले के सभी पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चुनाव के पहले ही चरण में 28 अक्टूबर को होना है। ऐसे में यहाँ पाँचो विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार परवान चढ़ चुकी है। खासकर  अभी शहर में तो कम लेकिन गाँव में  चुनावी दंगल देखते ही बनता है। 

           वैसे जीत-हार के बीच मतदाताओं, प्रेक्षक और चुनावी अभियान में शामिल प्रत्याशियों और  उनके समर्थकों के बीच कहीं भी एकमत समन्वय होता नहीं दिख रहा है। सबके क्रियाकलाप, बातचीत और  आवभाव अलग-अलग हैं। लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और उनके समर्थक जनता के भारी समर्थन के साथ अपनी-अपनी जीत के दावे ठोक रहे हैं। वहीं मतदाता ' काग चेष्टा, बको ध्यानम ' की मुद्रा में शांत नजर आ रहे हैं। उनके  (  मतदाताओं )  के रूख को देखते हुए राजनीति के  पुराने  दिग्गज भी अनभिज्ञ नजर आ रहे हैं। 

 बाँका जिला मुख्यालय स्थित आजाद चौक पर एक चाय की दुकान में बैठे चाय पी रहे बाँका विधानसभा क्षेत्र के ही एक राजनीतिक दिग्गज नेमुआ गाँव के मो. अंसार मियाँ ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में लाख कोशिश के बावजूद जनता जनार्दन चुप्पी साध रखे हैं। लगता है वे वेट एन्ड वाच कर रहे हैं। इसका प्रमुख कारण है यहाँ के दोनों प्रमुख प्रतिद्वंद्वी भाजपा एवं राजद के प्रत्याशी से बाँका की जनता काफी रुष्ट दीख रहा है। 

              वहीं एक खास जाति से ताल्लुकात रखने वाले रालोसपा के नेता दोनों प्रमुख दलों के रूष्ट वोटरों  और अपने सजातीय वोटरों के सहारे चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की बेहद  नाजुक रूप अख्तियार कर रखें हैं। वे दलबल के साथ गाँव-गाँव घूम कर अपने प्रचार-प्रसार में काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। 

            वहीं राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी सह बाँका के एक अच्छे उद्योगपति राजीव कुमार सिंह ने कहा  कि बाँका के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में इस मर्तबा जनता में एक अलग खामोशी नजर आ रही है। और भी क्यों नहीं, जनता की खामोशी सरकार  और सरकारी तंत्र की कुव्यवस्था की ओर इंगित कर रही है। इतना ही नहीं जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनता अपने-अपने जनप्रतिनिधियों से खासे नाराज हैं। 

    * के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए निगम ने साइकिल रैली का आयोजन किया


जालंधर (विशाल)नगर निगम की मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेवारी मुहिम के तहत वीरवार काे लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में मेयर जगदीश राज राजा, कमिश्नर करनेश शर्मा, निगम के वरिष्ठ अधिकारी, पार्षद व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। स्वच्छता सर्वे 2021 के लिए लोगों को सहयोग की अपील की जा रही है और वेस्ट मैनेजमेंट के लिए उत्साहित किया जा रहा है। साइकिल रैली में बड़ी गिनती में महिलाएं भी शामिल हुई। मेयर जगदीश राज राजा ने कहा कि साइकिल चलाने से पर्यावरण संरक्षण भी होता है। साइकिल रैली समाप्त होने के बाद नगर निगम परिसर में उन सभी लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने वेस्ट मैनेजमेंट के लिए नगर निगम के साथ आइडिया शेयर किए थे।नगर निगम ने लोगों से ग्रीन वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट घरों से निकलने वाले किचन वेस्ट की मैनेजमेंट पर आइडिया मांगे थे। वेस्ट मटेरियल को रीसायकल और रियूज करने पर भी लोगों से सुझाव लिया गए। लोगों ने वेस्ट मटीरियल के उपयोग के वीडियो भी नगर निगम के फेसबुक पेज पर अपलोड किए। जिन लोगों के आइडिया नगर निगम को पसंद आए हैं उन सभी को सम्मानित किया गया। 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 किसान एकता संघ का बडता परिवार

आज दिनांक 14/10/2020 रामनेर शिब मंदिर के प्रांगण में किसान एकता संघ की मिटिग का आयोजन ठाकुर गीता भाटी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा के नेतृत्व में किया गया मिटिग की अध्यक्षता तेजपाल प्रधान जी ने की और संचालन जगदीश शर्मा जी प्रदेश सचिव ने किया जिसमें सरबसमती से विस्तार किया पवन कुमार ब्लाक अध्यक्ष युवा बने दीपक चौहान ब्लाक उपाध्यक्ष युवा बने प्रवीण चौहान तहसील सचिव युवा बने प्रशांत ग्राम अध्यक्ष बने श्रीचंद प्रधान सदस्य राजेश शर्मा सदस्य तेजपाल सिंह सदस्य रविन्द्र सदस्य व अन्य सैकड़ों लोगों ने किसान एकता संघ की स्थापना ग्रहण करी इस मौके पर मौजूद रहे ठाकुर गीता भाटी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा जगदीश शर्मा प्रदेश सचिव तेजपाल शर्मा रफिक सलीम खान भाई साहब सैलेश कुमार तहसील अध्यक्ष जेवर व अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी के निर्देश  पर बलथरी चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच के दौरान विदेशी शराब के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई शराब की खेप हरियाणा से मोतिहारी लाई जा रही थी। ट्रक पर फोम से ढककर शराब की कार्टन को छुपाकर रखा गया था। शराब की कीमत करीब 35 लाख आकी गइ है। गिरफ्तार तस्वीरों मे हरियाणा के सोनीपथ जिले के गोहना थाने के मुडलाना गांव के संदीप व मोहन है। पुलिस पूछ ताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करो ने बताया कि ट्रक पर विदेशी शराब की खेप पानीपथ लोड किया गया था। शराब पिपरा कोठी व मोतिहारी पहुचाना था। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि बलथरी पुलिस चेक पोस्ट पर संघन  वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान यूपी के तरफ से आ रहे ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर फोम से ढककर शराब की 351 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में कई गावँ आजादी के 73 वर्षों बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है एक ओर सरकार हर घर की ग्रहणी को मुफ्त नल देने की बात कर रही है दूसरी ओर हालत यह है कि गावँ ही प्यासे है मामला शिलाई  उपमंडल की ग्राम पंचायत बांदली के शरोग गावँ का है गावँ की 400से अधिक आबादी के लिए जल शक्ति विभाग ने दशकों पूर्व अजड़ी खाला से शरोग प्रवाह पेयजल लाइन का निर्माण तो कर दिया लेकिन लाइन की उचित देखरेख के लिए विभागीय कर्मी न होने के कारण जहां पेयजल लाइन अनेको स्थानों से क्षतिग्रस्त होकर जंग खा रही है वही ग्रामीणों को पिछले 15 वर्षों से पानी नसीब नही हो रहा है अजड़ी खड्ड से गावँ शरोग के लिए जलशक्ति विभाग ने चार दशक पूर्व प्रवाह पेयजल लाइन लगवाई थी लेकिन पेयजल लाईन का उचित रखरखाव न होने के कारण दर्जनों जगह लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है कई जगह तो पेयजल पाईप चोरी हो चुके है बावजूद उसके विभाग की नींद नही जागी है   ग्रामीणों  पूर्व उपप्रधान रति राम बाबू राम, श्याम सिंह, कपिल नेगी, लायक राम, जीत सिंह, कृपा राम ने बताया कि लगभग पिछले 15 सालों से पेयजल लाइन में पेयजल नही आ रहा है गावँ के लोग कई किलोमीटर दूर से पानी को खड्डों से ढ़ो कर लाने पर विवश है वर्षो से ग्रामीण विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को समस्या के समाधान की अपील कर रहे है पंचायत ने भी कई प्रस्ताव पारित करके समस्या के समाधान की मांग की विभाग परन्तु विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के कानों में जूं तक नही रेंग रही है दशकों से ग्रामीण खड्ड का पानी पीने को मजबूर है जिससे कई तरह के जलजनित रोग भी हो जाते है तथा मौसम बदलते ही ग्रामीणों स्वास्थ्य विभाग के चक्कर काटने लगते है जलशक्ति विभाग के लापरवाह व अनदेखी के चलते आंदोलन की चेतावनी दी है ग्रामीणों ने कहा कि 16 अक्टूबर को आई पी एच विभाग का घेराव किया जाएगा जलशक्ति उपमंडल  रोनहाट के कनिष्ठ अभियंता विक्रम पुंडीर ने मामले की पुष्टि करते हुए शिकायते विभाग को प्राप्त हुई है उन्होंने बताया की पेयजल पाइपों का इंडेंट काटकर भेजा गया है नई पाइपें आते ही पेयजल लाइन चालू की जाएगी

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह तोमर


हिमाचल में नई पंचायतों के गठन से होगा प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों का विकास - वीरेन्द्र कंवर 


प्रदेश में विकास की गति को तेज करने के दृष्टिगत 400 से अधिक नई पंचायतों का गठन किया गया है ताकि कोई भी गांव विकास की दृष्टि से उपेक्षित न रहे ।

     यह जानकारी ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री, वीरेन्द्र कंवर ने बुधवार को पझौता घाटी की पंचायत शाया सनौरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी । तदोपरांत उन्होंने कलौ-शकैण में निर्माणाधीन डॉ0 वाईएस परमार गौशाला का निरीक्षण करने के उपरांत गौशाला की भूमि का पूजन किया। उन्होंने बताया कि इस गौशाला में 250 से अधिक निराश्रित पशुओं को रखा जाएगा। 

    उन्होने कहा कि प्रदेश में बहुत ऐसी पंचायतें थी जहां पर लोगों को अपने कार्य के लिए पंचायत मुख्यालय के लिए 5 से 10 किलोमीटर जाना पड़ता था । प्रदेश सरकार ने लोगों की इस समस्या को मध्यनजर रखते हुए नई पंचायतों का गठन किया गया ताकि लोगों को पंचायत मुख्यालय जाने के लिए  5 किलोमीटर से अधिक दूरी तय न करनी पड़े । उन्होने कहा कि नई पंचायतों के गठन से प्रदेश सरकार पर आर्थिक बोझ बढेगा परन्तु वर्तमान सरकार ने जनहित को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है।  उन्होंने बताया कि नई पंचायतों के लिए शीघ्र ही सचिव, रोज़गार सहायक इत्यादि के पद सृजित किए जाएंगे। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी पंचायत में योग्य व्यक्ति को प्रधान बनाए ताकि गांव का विकास सुनिश्चित हो सके । 

     उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में कृषि, बाग़वानी, पशुपालन इत्यादि को बढ़ावा देने के लिए 20 लाख करोड़ की राशि पूरे देश के लिए जारी की है ताकि किसान समृद्ध और खुशहाल बन सके। उन्होंने कहा कि जब गांव आत्मनिर्भर बनेगा तभी देश आत्मनिर्भर होगा। उन्होने कहा कि हाल ही में पारित किया गया कृषि विधेयक के बारे में दुष्प्रचार तर्कसंगत नहीं है जबकि कृषि विधेयक किसानों के लिए बहुत ही हितकारक सिद्ध होगें। 

     इस अवसर पर उन्होंने पशुपालन विभाग को बधाई देते हुए कहा कि राजगढ़ क्षेत्र में इस गौशाला के निर्माण से इस क्षेत्र की सभी बेसहारा पशुओं को आश्रय मिलेगा और आवारा पशुओं से होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी। इस अवसर पर  उन्होंने गाय के गोबर से बने गोमय ज्योति दीए का अवलोकन भी किया।

      इससे पहले स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए क्षेत्र की समस्याओं बारे में मंत्री को अवगत करवाया ।

      इस अवसर पर अध्यक्ष कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भण्डारी, विधायक पच्छाद रीना कश्यप, जिला भाजपा महामंत्री बलदेव कश्यप, एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा , उप निदेशक पशुपालन विभाग नीरू शबनम, उप निदेशक कृषि विभाग पवन कुमार, राजेन्द्र अत्री व अंशुक अत्री सहित  अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सत्यम तिवारी की खास रिपोर्ट कानपुर नगर*


*नही होने देंगे बेघर, जिले सहित रतनपुर भी है मेरा परिवार- सतीश निगम पूर्व विधायक कल्याणपुर*




*कानपुर/* रतनपुर स्कीम के अन्तर्गत आवंटी व रह रहे विस्थापितों, कब्जे धारकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर


पूर्व विधायक कल्याणपुर की अगुवाई में जनता दर्शन में अपनी समस्या बताई।


     बताते चलें रतनपुर स्कीम के कई भवनों में लोग कई वर्षों से निवास कर रहे हैं वही यह ऐसे लोग हैं जिनके पास कोई भवन या भूखण्ड नही है। वहीं दूसरी ओर केडीए की ओर से विज्ञप्ति के रूप में जारी किए गए विभिन्न भवन संख्या का उल्लेख जैसे अखबारों में छपा रतनपुर कॉलोनी के दलाल सक्रिय होकर रह रहे लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। साथ ही रह रहे लोगों ने यह बताया कि केडीए को यह भवन बेचना ही है तो क्यों ना हम जरूरतमंदों को यह भवन दिया जाए जिन की हमें सख्त दरकार है। साथ ही कब्जे धारियों ने यह भी बताया कि कानपुर विकास प्राधिकरण की भवन आवंटन के संबंध में जो भी शर्ते होंगी वह सभी हम निवासियों को मान्य है वही महिला मंजू सहित अन्य कई बुजुर्ग महिलाओं ने भावुक होकर बताया कि यह मकान हमारा सब कुछ है।



*क्या कहा पूर्व विधायक सतीश निगम ने*



वहीं पूर्व विधायक सतीश निगम ने कहा कि जहां एक ओर सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास उसका मकान हो। ऐसे किसी भी आश्रय वालों को आश्रयहीन करना अनुचित होगा साथ ही बताया जिले सहित रतनपुर का भी प्रत्येक व्यक्ति मेरा परिवार है अन्याय नही होने देंगे। सभी लोग निश्चिंत रहे।


   


*क्या कहा केडीए सचिव ने*


पूर्व विधायक सतीश निगम कुछ पीड़ितों लेकर केडीए सचिव के पास जाकर पीड़ितों की समस्या को हल करने की बात कही वही केडीए सचिव ने बताया कि उपरोक्त समस्या के निराकरण हेतु विचार किया जाएगा।



ये हैं प्रमुख मांगे 




* भवनों के मूल आवंटी भवन बेचने के बाद कहीं चले गए ऐसे में फ्रीहोल्ड/ लीजहोल्ड के लिए भटक रहे क्रेताओं को सुविधा देने।



* भवन क्रेताओं के पास मात्र नोटोरियल, मुख्तारनामा, विक्रयनामा होने के बाद फ्रीहोल्ड करने।



* भवन आवंटन हेतु ड्राफ्ट के रूप में पैसा जमा है लेकिन नाही आवंटन पत्र मिला, ना ही किस्तें ली जा रही, ना ही फ्री होल्ड हो पा रही।



* विस्थापित व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर निवास कर रहे उनको आवंटित कर उनसे धन प्राप्तकर संपत्ति होल्ड की जाये।



* जिस भवन में जो व्यक्ति निवास कर रहा है यदि वह फ्री होल्ड नहीं है ना ही आवंटित है या आवंटन निरस्त हो चुका है तो निवास करने वालों को आवंटित कर धन लेकर फ्री होल्ड करवाया जाए।



 इस दौरान क्षेत्रीय निवासी धर्मेन्द्र सिंह, आशीष मिश्रा, प्रमोद, अक्षय लाल, हृदयेश द्विवेदी इत्यादि के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका जिला के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के 28 अक्टूबर 2020 को होने वाले मतदान के दिन जिला के अमूमन 08 से 10 हजार मतदाता अपना मतदान नहीं कर पाएंगे और यदि मतदान करने गए तो उनकी  खैर नहीं, उन्हें सीधे जेल जाना पड़ जाएगा। 

                    ज्ञात हो कि चुनाव के वक्त मुर्दे भी जिन्दा (सक्रिय)हो जाते हैं। पंचायत चुनाव हो या नगर परिषद का चुनाव, लोकसभा का चुनाव हो या फिर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव, मतदान के वक्त मुर्दे भी सक्रिय हो जाते हैं। इसको रोकने में  प्रशासन की केवल गलती है ऐसी भी बात नहीं है, इसमें कुछ गलती हमारी भी और कुछ गलती आपकी भी है। 

              कारण कि बूथ लेवल ऑफिसर (बी एल ओ) स्वतः संज्ञान लेकर किसी भी मृत व्यक्ति (मुर्दे) का नाम मतदाता सूची से नहीं हटा सकते। स्वजन या किसी के आवेदन पर ही नाम हटाने का प्रावधान है। जिसके कारण अभी भी बड़ी संख्या में मृत व्यक्ति (मुर्दे) का नाम मतदाता सूची में  अंकित है। इसका फायदा बोगस वोट के रूप में संबंधित उम्मीदवार उठाते हैं। वर्षों पूर्व मर चुके  नाना जी-दादा जी आदि का वोट भी संबंधित उम्मीदवारों को मिल जाता है। लेकिन इस मर्तबा यह संभव नहीं है। कारण कि चुनाव आयोग इस बार कुछ अधिक जागरूक नजर आ रही है। इसके लिए चुनाव आयोग ने इस मर्तबा मृत व्यक्ति (मुर्दे) के साथ       ए एस डी (अब्सेंट स्विफ्ट डेथ) वोटरों  की पुरी कुंडली तैयार कर रखी है। जो  मतदान के वक्त प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी के पास इनकी सूची मौजूद रहेगी। इसलिए इस मर्तबा अगर मृत व्यक्ति (मुर्दे) के नाम पर कोई वोट डालने गया तो उसे लाल कोठी(जेल) जाना पड़ेगा। * के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका (संवाददाता)।बाँका  

 जिला का लाइफ लाइन कहा जाने वाला चांदन पुल के टूटने से 7 माह से 

से भी अधिक समय हो जाने के बाद बाँका के खासकर पूर्वी क्षेत्र के लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसमें भी वर्षात के दिनों में जब उन्हें जिला मुख्यालय आना पड़ता था तो उन लोगों के रूह कांपने लगते थे। वो भी रात के अंधेरे में हाथ में लाठी लिए किसी रोगी को कंधे पर उठाए नदी के पानी से गुजरते  हुए किसी चिकित्सक के पास पहुँच जाते थे तो उनके आँखों की चमक देखते ही बनती थी। आज इस चांदन नदी में डायभरसन तैयार हो गया है और आम जन दो पहिये एवं चार पहिये की सवारी करते देखा गया। खासकर युवाओं एवं वृद्ध जनों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी। इसका प्रमुख कारण है कि युवा वाइक और चार पहिये की  सवारी कर बाँका नहीं आ पा रहे थे और वृद्ध जन पानी में तैर कर बाँका आने सक्षम नहीं थे 

             बाँका व्यवहार न्यायालय के जाने-माने अधिवक्ता मो•आजम सईद 

भी जब डायभरसन से होते हुए इस पार आए तो उन्होंने अपने वाहन को रोकते हुए कहे कि आठ माह के बाद आज राहत मिली है, अब देखिये ये डायभरसन भी कितना दिन चलता है। 

 ज्ञात हो कि 20-22 दिन पूर्व ये डायभरसन चालु हुआ था लेकिन दुसरे दिन ही आई बाढ़ में डायभरसन पानी के बहाव में बह गया था। 

             खैर भविष्य की बात तो गर्भ में छुपा है और लगता है कि अब बाढ़ भी नहीं आने वाला है। लेकिन लोगों के आँखों की चमक देखते ही बन रही थी। बाँका जिला में चुनाव भी  पहले चरण में 28 अक्टूबर 2020 को होने वाला है। इसलिए प्रशासन भी राहत की सांस ले रहा है। चुनाव में वाहनों का आवागमन काफी बढ़ जाता है। * के पी चौहान बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार विकास के पथ पर अग्रसर, केन्द्र का सराहनीय योगदान  : नीतीश।


बाँका, संवाददाता।    बिहार द्रुत गति से विकास के पथ पर अग्रसर है और इसमें केन्द्र सरकार का सराहनीय योगदान रहा है। उक्त बातें बिहार  विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनावी सभा में शिरकत करने आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने पुनः सेवा करने का मौका दिया तो सात निश्चय टू का शुभारंभ किया जाएगा पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होना है जिसको लेकर अमरपुर विधानसभा के बलुवा मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह  बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में  रेलगाड़ी से 22 लाख लोग बाहर से आए जिन्हें 14 दिनों तक कोरनटीन  में रखा गया एक व्यक्ति पर ₹5300 सौ खर्च किया गया। कोरोना से  हुई मौत मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से  आश्रितों को ₹400000 दिया गया। काम करने का जब मौका मिला हर एक तबके के लोगों का विकास किया चाहे अल्पसंख्यक हो पिछड़ा हो अत्यंत पिछड़ा हो अनुसूचित जाति और जनजाति हो सभी क्षेत्रों में काम किया है और आगे भी करते रहेंगे महिलाओं को सम्मान दिया पंचायती राज व्यवस्था में 50% आरक्षण देकर मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया सड़क की पहली क्या स्थिति थी वर्तमान में सड़क की क्या स्थिति है बिजली की दिशा में काफी हद तक सुधार किया जा चुका है ।सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल समेत गली नाली योजना एवं अन्य लाभकारी योजना से ग्रामीण इलाका का  कायाकल्प किया गया। हमारा उद्देश्य सत्ता का सेवा करना है न्याय के साथ सभी क्षेत्रों में विकास का काम क्या है पहले के समय में रात में महिलाएं घर से बाहर नहीं निकला करती थी अभी की क्या हालात है,नई पीढ़ी को बताने की जरूरत है। कोरोना काल में 21 लाख लोगों को खाते में ₹1000 की सहायता राशि दी गई। जनता का आशीर्वाद मिला तो हर खेत तक बिजली पहुंचाने का काम किया जायेगा। 

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 वर्षों में बिहार को नया आयाम दिया है। 12 परसेंट बच्चे स्कूल से पहले बाहर थे। दलित , अति पिछड़ा , और अल्पसंख्यक के बच्चे को स्कूल में लाने का काम किया हर घर बिजली पहुंचाने का काम किया गया प्रदेश में 15 वर्षों तक जो राज किया उसके कार्यकाल में दलितों की क्या स्थिति थी ,दलितों के लिए कितना बजट था किसी से छुपा नहीं है नीतीश की सरकार ने सबों के लिए काम किया पहले चरवाहा विद्यालय हुआ करता था अब आईआईटी,बीआईटी ,तकनीकी संस्थान खोले जा रहे है।

 सभा को बांका के सांसद गिरधारी यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बांका में सिंचाई के साधन को लेकर नीतीश कुमार के कार्यकाल में काफी काम किया गया है। सभा को एनडीए के उम्मीदवार  जयंत राज कुशवाहा ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने की इस मौके पर अमरपुर के विधायक जनार्दन मांझी ,जद यू महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सुजाता वैध, भाजपा भोलू पोद्दार सहित जदयू एवं भाजपा के सभी बरीय कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

     * के पी चौहान बाँका।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 वैशाली ब्रेकिंग न्यूज।

पातेपुर से रंजीत कुमार की रिपोर्ट 

पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव के धनौतीया चवंर के पोखर में डुब कर 55 वर्षीय महिला की मौत मृतिका रामजतन मांझी की पत्नी  सुनैना देवी बताई गई है वहीं  दो और महीला रंजु देवी पती नंदु मांझी एवं  गरभु मांझी की पत्नी धनेशरी देवी भी डुबी स्थानीय लोगों ने दोनों को पानी से जिंदा निकला दोनों महिला का इलाज पातेपुर पीएचसी में किया गया जिसमें एक महिला  रंजु देवी की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने हाजीपुर सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह  तोमर


सिरमौर जिला के शिलाई उपमण्डल  में राजस्व विभाग ने अलग अलग स्थानों पर पटवार भवनों का निर्माण करवाया है लेकिन दशकों पूर्व बने इन भवनों की समय पर मुरम्मत न होने के कारण यह भवन भूत बंगले बने हुए है डर के मारे पटवारी इन भवनों में नही बैठते है उपमंडल की ग्राम पंचायत झकाण्ड़ो का धारवा स्थित पटवारखांना कार्यालय विभागीय अनदेखी का शिकार हो रहा है! वर्ष 2001-2 मे निर्मित  कार्यालय की इतनी दयनीय हालत हो गई है कि दरवाजे, खिडकियां सड़ गई  है दीवारो मे दरारे आ गई है, छत से पानी टपकता रहता है खस्ताहाल  कार्यालय को पिछ्ले 5 सालों से कार्य के लिये बन्द किया गया है तथा कार्यालय को कानूनगौ कार्यालय रोनहाट मे शिफ्ट किया गया है जर्जर भवन के  दरवाजो व खिडक़ीयां को पत्थर लगाकर टिकाया गया है! जानकारी अनुसार विभाग ने खुद पहले पटवारखांना  बनवाया, भवन में घटिया सामग्री के इतेमाल से भवन जल्द ही जर्जर हो गया छत से पानी तपकने के कारण कार्यालय मे रखे नक्शे, मुसाबी, (लट्ठा) जमाब्न्दी खराब हो गई, जो रिकार्ड बच गया उसे रोनहाट कानूनगो कार्यालय मे शिफ्ट किया गया, ग्रामीणो को लगभग 8 किलोमीटर का सफर तय करके कार्यालय पहुचाना पड़ रहा है! ग्रामीणो मे पूर्व प्रधान इन्द्रा देवी, ढ़िमेदार चमेल सिंह, कवंर ठाकुर, जोगेंद्र सिंह, जालम सिंह, भवान सिंह, सतपाल ने बताया कि द्राबिल, झकाण्ड़ो सहित नवनिर्मित धारवा पंचायत के लगभग 6 हजार लोगो को पहले तो 8 किलोमीटर सफर करके रोनहाट पहुचना होता है उसके बाद खराब रिकार्ड होने का बहना बनाकर अतिरिक्त रिकार्ड के लिये पावटा साहिब भेजा जाता है पिछ्ले लगभग 4 वर्षो से क्षेत्रवासी राजस्व सम्बन्धी कार्यो के लिए रोनहाट के चक्कर काट रहे  है  विभाग को कईबार शिकायते की गई लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है  विभागीय अनदेखी के कारण भवन अभी तक डिसमैंटल नही हो पाया है एसे मे नए भवन का सपना व क्षेत्र वासियों की जव्ल्ल्ंत समस्या के समाधान की उम्मीदे धराशही होती नजर आ रही है दुर्गम क्षेत्र होने के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! नायब तहसीलदार रोनहाट जय राम शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि झकाण्ड़ो मे बने पटवारी कार्यालय को डिसमैंटल के लिये उच्चाधिकरियों को  लिखा गया है लेकिन उनके कार्यालय को वापिस कोई जबाब नही आया है इसलिये समस्या विकराल बनी हुई है।जैसे ही डिस्मेंटल करने के आदेश मिलते है पुराने भवन को गिराकर ने भवन का निर्माण किया जाएगा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत  सिंह तोमर


जिला सिरमौर के नागरिक उप मंडल शिलाई की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा  द्वारा गोद ली गई पंचायत बाली कोटी विकासखंड की सबसे बड़ी पंचायत है जिससे दो अलग पंचायते बनाने की मांग लंबे समय से की जाती रही है अलग पंचायत बनाने के सभी मापदंड पूरा करने पर भी नई पंचायत नहीं बन पाई जिससे लोगो मे वर्तमान सरकार के प्रति रोष व्याप्त है पंचायत  के लोगों का कहना है कि बाली कोटी पंचायत विकासखंड शिलाई की सबसे बड़ी पंचायत है,पंचायत की वर्तमान जनसंख्या 4500 के करीब है जबकि 2800 के करीब मतदाता है, राजनीतिक उपेक्षा का दंश झेल रही यह पंचायत राजनेताओं की कठपुतली बन गई है,पंचायत वासियों का कहना है  कि यहां आवाम कीआवाज को दबा कर उनके अधिकारों का हनन हो रहा है, बड़ी पंचायत होने के बावजूद भी पूर्व तथा वर्तमान सरकार ने इस पंचायत को विभाजित कर नई पंचायत का गठन नही किया  सरकार के मापदंडों के अनुसार इस की तीन ग्राम पंचायतें बननी चाहिए थी साढ़े चार हजार लोगों को उनके हक से वंचित कर दिया, यहां के ग्रामीण खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं पंचायत के लोगों ने वर्तमान सरकार के राजनेताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए बताया कि पंचायत के लोग आने वाले विधानसभा चुनाव में नेताओं को सबक सिखाएंगे, ग्राम पंचायत वाली कोटी के तीन राजस्व ग्राम है बाली कोटी, चामरा मोहराड, और बोबरी है, पंचायत राज विभाग हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष प्रदेश में 405 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया कि छोटी-छोटी पंचायत में दूरदराज गांव तक विकास पहुंचना चाहिए पंचायतों को अलग करने के लिए प्रदेश सरकार और पंचायत राज विभाग ने मापदंड तय किए थे  पंचायत की जनसंख्या 2011 में दो हजार से ज्यादा होनी चाहिए , पंचायत मुख्यालय से अंतिम गांव की  दूरी 5 किलोमीटर होनी चाहिए, बताते चलें पंचायत मुख्यालय वाली कोटी से राजस्व ग्राम बोबरी की दूरी 10 किलोमीटर है जबकि पंचायत मुख्यालय से चामरा मोहराड की दूरी साढे 10 किलोमीटर है भारतीय जनगणना 2011 के मुताबिक पंचायत की जनसंख्या 3125 है भौगोलिक दृष्टि से अगर इस पंचायत को देखा जाए तो राजस्व ग्राम बोबरी से चामरा मोहराड  के अंतिम गांव पोंजाह की दूरी 22 किलोमीटर है लेकिन वर्तमान सरकार ने बाली कोटी पंचायत से चामरा मोहरड पंचायत व बोबरी को अलग नहीं किया है जबकि अलग होने वाली पंचायत चामरा मोहराड़ सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड पूरे कर रही है, आरोप है कि 405 पंचायतों में से 80 फ़ीसदी पंचायतें ऐसी भी है जो सरकार ने अलग की है जिनके कुल बोट 600 से 800 है,वर्तमान में इस पंचायत की जनसंख्या 4500 हजार के लगभग है जबकि तीन हजार के करीब मतदाता है यदि सरकार के मापदंडों की बात की जाए तो बाली कोटी पंचायत से दो पंचायतें अलग हो सकती है इस पंचायत की भौगोलिक दृष्टि तथा जनसंख्या को देखकर इसकी तीन पंचायत बननी चाहिए, जनता का कहना है कि इस अनदेखी का वहआगामी विधानसभा चुनाव में करारा जवाब देंगे, शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि बाली कोटी से एक नहीं बल्कि 2 पंचायतें अलग होनी चाहिए उन्होंने इस बारे में स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी बात की लेकिन उन्होंने भी इस बात पर गौर नहीं किया, यह पंचायत  विकासखंड शिलाई की सबसे बड़ी पंचायत है  भाजपा सरकार और उनके हुक्मरान बाली कोटी पंचायत के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर उनके हक को दबा रहे है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पंचायत के लोगों से विचार-विमर्श कर माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर लोगों को उनका हक दिलाएंगे !


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top