बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी के निर्देश पर बलथरी चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच के दौरान विदेशी शराब के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई शराब की खेप हरियाणा से मोतिहारी लाई जा रही थी। ट्रक पर फोम से ढककर शराब की कार्टन को छुपाकर रखा गया था। शराब की कीमत करीब 35 लाख आकी गइ है। गिरफ्तार तस्वीरों मे हरियाणा के सोनीपथ जिले के गोहना थाने के मुडलाना गांव के संदीप व मोहन है। पुलिस पूछ ताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करो ने बताया कि ट्रक पर विदेशी शराब की खेप पानीपथ लोड किया गया था। शराब पिपरा कोठी व मोतिहारी पहुचाना था। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि बलथरी पुलिस चेक पोस्ट पर संघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान यूपी के तरफ से आ रहे ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर फोम से ढककर शराब की 351 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट


0 comments: