बिहार विकास के पथ पर अग्रसर, केन्द्र का सराहनीय योगदान : नीतीश।
बाँका, संवाददाता। बिहार द्रुत गति से विकास के पथ पर अग्रसर है और इसमें केन्द्र सरकार का सराहनीय योगदान रहा है। उक्त बातें बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनावी सभा में शिरकत करने आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने पुनः सेवा करने का मौका दिया तो सात निश्चय टू का शुभारंभ किया जाएगा पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होना है जिसको लेकर अमरपुर विधानसभा के बलुवा मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रेलगाड़ी से 22 लाख लोग बाहर से आए जिन्हें 14 दिनों तक कोरनटीन में रखा गया एक व्यक्ति पर ₹5300 सौ खर्च किया गया। कोरोना से हुई मौत मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से आश्रितों को ₹400000 दिया गया। काम करने का जब मौका मिला हर एक तबके के लोगों का विकास किया चाहे अल्पसंख्यक हो पिछड़ा हो अत्यंत पिछड़ा हो अनुसूचित जाति और जनजाति हो सभी क्षेत्रों में काम किया है और आगे भी करते रहेंगे महिलाओं को सम्मान दिया पंचायती राज व्यवस्था में 50% आरक्षण देकर मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया सड़क की पहली क्या स्थिति थी वर्तमान में सड़क की क्या स्थिति है बिजली की दिशा में काफी हद तक सुधार किया जा चुका है ।सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल समेत गली नाली योजना एवं अन्य लाभकारी योजना से ग्रामीण इलाका का कायाकल्प किया गया। हमारा उद्देश्य सत्ता का सेवा करना है न्याय के साथ सभी क्षेत्रों में विकास का काम क्या है पहले के समय में रात में महिलाएं घर से बाहर नहीं निकला करती थी अभी की क्या हालात है,नई पीढ़ी को बताने की जरूरत है। कोरोना काल में 21 लाख लोगों को खाते में ₹1000 की सहायता राशि दी गई। जनता का आशीर्वाद मिला तो हर खेत तक बिजली पहुंचाने का काम किया जायेगा।
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 वर्षों में बिहार को नया आयाम दिया है। 12 परसेंट बच्चे स्कूल से पहले बाहर थे। दलित , अति पिछड़ा , और अल्पसंख्यक के बच्चे को स्कूल में लाने का काम किया हर घर बिजली पहुंचाने का काम किया गया प्रदेश में 15 वर्षों तक जो राज किया उसके कार्यकाल में दलितों की क्या स्थिति थी ,दलितों के लिए कितना बजट था किसी से छुपा नहीं है नीतीश की सरकार ने सबों के लिए काम किया पहले चरवाहा विद्यालय हुआ करता था अब आईआईटी,बीआईटी ,तकनीकी संस्थान खोले जा रहे है।
सभा को बांका के सांसद गिरधारी यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बांका में सिंचाई के साधन को लेकर नीतीश कुमार के कार्यकाल में काफी काम किया गया है। सभा को एनडीए के उम्मीदवार जयंत राज कुशवाहा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने की इस मौके पर अमरपुर के विधायक जनार्दन मांझी ,जद यू महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सुजाता वैध, भाजपा भोलू पोद्दार सहित जदयू एवं भाजपा के सभी बरीय कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
* के पी चौहान बाँका।



0 comments: