हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के शिलाई उपमण्डल में राजस्व विभाग ने अलग अलग स्थानों पर पटवार भवनों का निर्माण करवाया है लेकिन दशकों पूर्व बने इन भवनों की समय पर मुरम्मत न होने के कारण यह भवन भूत बंगले बने हुए है डर के मारे पटवारी इन भवनों में नही बैठते है उपमंडल की ग्राम पंचायत झकाण्ड़ो का धारवा स्थित पटवारखांना कार्यालय विभागीय अनदेखी का शिकार हो रहा है! वर्ष 2001-2 मे निर्मित कार्यालय की इतनी दयनीय हालत हो गई है कि दरवाजे, खिडकियां सड़ गई है दीवारो मे दरारे आ गई है, छत से पानी टपकता रहता है खस्ताहाल कार्यालय को पिछ्ले 5 सालों से कार्य के लिये बन्द किया गया है तथा कार्यालय को कानूनगौ कार्यालय रोनहाट मे शिफ्ट किया गया है जर्जर भवन के दरवाजो व खिडक़ीयां को पत्थर लगाकर टिकाया गया है! जानकारी अनुसार विभाग ने खुद पहले पटवारखांना बनवाया, भवन में घटिया सामग्री के इतेमाल से भवन जल्द ही जर्जर हो गया छत से पानी तपकने के कारण कार्यालय मे रखे नक्शे, मुसाबी, (लट्ठा) जमाब्न्दी खराब हो गई, जो रिकार्ड बच गया उसे रोनहाट कानूनगो कार्यालय मे शिफ्ट किया गया, ग्रामीणो को लगभग 8 किलोमीटर का सफर तय करके कार्यालय पहुचाना पड़ रहा है! ग्रामीणो मे पूर्व प्रधान इन्द्रा देवी, ढ़िमेदार चमेल सिंह, कवंर ठाकुर, जोगेंद्र सिंह, जालम सिंह, भवान सिंह, सतपाल ने बताया कि द्राबिल, झकाण्ड़ो सहित नवनिर्मित धारवा पंचायत के लगभग 6 हजार लोगो को पहले तो 8 किलोमीटर सफर करके रोनहाट पहुचना होता है उसके बाद खराब रिकार्ड होने का बहना बनाकर अतिरिक्त रिकार्ड के लिये पावटा साहिब भेजा जाता है पिछ्ले लगभग 4 वर्षो से क्षेत्रवासी राजस्व सम्बन्धी कार्यो के लिए रोनहाट के चक्कर काट रहे है विभाग को कईबार शिकायते की गई लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है विभागीय अनदेखी के कारण भवन अभी तक डिसमैंटल नही हो पाया है एसे मे नए भवन का सपना व क्षेत्र वासियों की जव्ल्ल्ंत समस्या के समाधान की उम्मीदे धराशही होती नजर आ रही है दुर्गम क्षेत्र होने के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! नायब तहसीलदार रोनहाट जय राम शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि झकाण्ड़ो मे बने पटवारी कार्यालय को डिसमैंटल के लिये उच्चाधिकरियों को लिखा गया है लेकिन उनके कार्यालय को वापिस कोई जबाब नही आया है इसलिये समस्या विकराल बनी हुई है।जैसे ही डिस्मेंटल करने के आदेश मिलते है पुराने भवन को गिराकर ने भवन का निर्माण किया जाएगा























