बाँका। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों, निजी संस्थानों आदि को अपने-अपने बैनर, पोस्टर आदि हटाने निर्देश पहले ही दिया जा चुका था, बाबजूद कटोरिया, बौंसी, बाराहाट, सहित अन्य प्रखंडों के एक दर्जन से अधिक लोगों पर संबंधित प्रखंडों के अंचलाधिकारी द्वारा संबंधित थाना में आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले दर्ज कराए गए। जिन लोगों पर मामले दर्ज कराए गए हैं, उन लोगों द्वारा दिवाल में लगे पोस्टर, पोल में लगे पोस्टर या अन्य जगहों पर वैनर लगाने का आरोप है। इतना ही नहीं प्रशासन के द्वारा हटाने के आदेश के बाबजूद अभी तक नहीं हटाया जाना
शत-प्रतिशत आदेश का उल्लंघन है।
* के पी चौहान बाँका।

0 comments: