बाँका। बाँका जिला के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की स्क्रुटनी के बाद अब कल सोमवार को
03 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापसी ले सकते हैं।
फिर सोमबार के शाम को ही बचे सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया जाएगा।
चुनाव चिन्ह आबंटन में चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया जाएगा। इसमें सबसे पहले राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी को जगह मिलेगी। उनका चुनाव चिन्ह पूर्व से ही आबंटित है। बाँका जिला के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में 02 सीटों पर भाजपा, 01 सीट पर कांग्रेस,और 01 सीट ,पर एन सी पी चुनाव लड़ रही है। जबकि वाम दल का कोई प्रत्याशी नहीं है।
इसके बाद क्षेत्रीय दलों में जद यू, राजद, लोजपा और रालोसपा को जगह मिलेगी। इसके बाद पंजीकृत दल और निर्दलीय प्रत्याशियों को वैलेट और ईवीएम में क्रम दिया जाएगा। * के पी चौहान बाँका।

0 comments: