चोरी की बाईक सहित आरोपी गिरफ्तार.
जालंधर (विशाल ) थाना 3 के इलाके रैनक बाजार में गत दिवस कपड़े की दुकान में काम करने वाले हरमीत सिंह की बाईक चोरी हो गई थी। जिसके शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने कुछ समय पाते ही बाईक चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान आरोपी राकेश कुमार उर्फ केछा पुत्र गुरपाल सिंह वासी गांव जगराल के तौर पर बताई गई है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि हरमीत की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी राकेश कुमार को काबू करके उससे बाईक बरामद कर ली है.


0 comments: