thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डीएम इनायत खान के आदेश के लोक में डीआरसीसी मंथन सभागार में एवं बरबीघा विधानसभा 53 सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट  हैंड्स ऑन प्रशिक्षण  दिया गया--


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम  इनायत खान के आदेश के आलोक में आज डीआरसीसी के सभागार में एवं बरबीघा विधानसभा के सभी 53 सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण आवश्यक निर्देश दिया गया एवं  प्रथम चरण  में  शेखपुरा विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी निशांत ने बताया कि सभी 27 सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई उन्हें ईवीएम वीवीपट मशीन को ठीक करने एवं दोनों को सेट करने एवम  सील करने आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है एवं    दूसरे चरण में बरबीघा विधानसभा के निर्वाचि पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजय कुमार ने बताया कि 26 सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण सह कार्यशाला में उपस्थित हुए यदि किसी बूथ पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होती है तो उसको तत्काल ठीक किया जाएगा यदि ठीक नहीं होता है तो दूसरे मशीन देकर उसको रिप्लेस किया जाएगा ईवीएम मशीन को ठीक करने के लिए कई विधियों से सेक्टर अधिकारी को अवगत कराया गया निशांत ने बताया कि मतदान के पूर्व और मतदान के दिन क्या-क्या करना है उसके बारे में विस्तार से बताया गया मतदान के पूर्व सभी  निर्धारित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सभी आधारभूत सुविधा के बारे में प्रतिवेदन मांगा गया है मतदान के दिन सुरक्षित ईवीएम एवं वीवीपैट सेक्टर दंडाधिकारी के पास रहेगा ईवीएम को रिप्लेस करने की आवश्यकता होगी वहां पर तत्काल दूसरा मशीन देकर मतदान प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा मतदान के बाद सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम एवं वीवीपैट आदि को सुरक्षित ब्रज गृह में पहुंचाने के लिए सभी सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक जानकारी दी गई एवं बिहार में विधानसभा निर्वाचन स्वच्छ निष्पक्ष पारदर्शी एवं भय मुक्त बनाने के लिए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर बिग ब्रेकिंग......*


*कानपुर कवरेज करने गए पत्रकार पर हुआ हमला।*


*सूबे के मुखिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पत्रकारों के प्रति बताए गए सारे दावे फेल,उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन की कमान राजनीतिक दबंगों एवं माफियाओं के हाथ में*


*पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला पुलिस प्रशासन एवं क्षेत्रीय नेता बना रहे दबाव,पनकी पुलिस ने आत्मघाती जानलेवा हमले को बताया एक्सीडेंटल*


थाना पनकी के अंतर्गत कपली हाईवे मोड़ पर अज्ञात छह हमलावरों ने किया पत्रकार पर आत्मघाती जानलेवा हमला।


पत्रकार लगातार अनेकों खुलासे करते हुए क्षेत्रीय दबंगों एवं भू माफियाओं की चला रहा था खबर।


अभी कुछ दिनों पहले सत्य खबर चलाने के एवज में क्षेत्रीय राजनीतिक एवं दबंगों के द्वारा पत्रकार को दी गई थी जान से मारने की की धमकी एवं गाली गलौज जिसका ऑडियो पत्रकार के पास है मौजूद


आखिर क्यों पनकी पुलिस को ऑडियो एवं जानलेवा आत्मघाती हमले को देखते हुए निष्पक्ष जांच नहीं की गई क्यों पनकी पुलिस सत्ता पक्ष के राजनीतिक नेताओं दबंगों के दबाव में है तो फिर पत्रकार और आम जनता कैसे रहेगी सुरक्षित


हमला से पहले पत्रकार को कई बार दी जा चुकी है जान से मारने की धमकी।


क्षेत्रीय बीजेपी के पार्षद गण बना रहे हैं पत्रकार पर दबाव।


भारत ए टू जेड न्यूज़ चैनल के पत्रकार श्याम दुबे पर हुआ जानलेवा हमला।


पत्रकार कवरेज के लिए जा रहा था भोति हाईवे।


तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने अकेला पाकर किया जानलेवा हमला।


राहगीरों एवं स्वयं की सूझबूझ से बचाई पत्रकार ने अपनी जान।


आखिर कब तक कुछ क्षेत्रीय नेताओं दबंगों के इशारे पर चलेगा कानपुर पुलिस प्रशासन और क्षेत्र में आए दिन होता रहेगा अपराध।


पत्रकारों पर हमला होने की वारदातें क्यों नहीं हो रही कम।


उत्तर प्रदेश सरकार अनेकों वादे कर रही पत्रकारों के हित में लेकिन क्या यह सिर्फ एक छलावा है। सच दिखाने के एवज में कब तक जान गावाएंगे पत्रकार।


प्रशासन क्यों नहीं कर रहा पत्रकारों पर हमला करने वालों पर  कठोर कार्रवाई।


क्या उत्तर प्रदेश में सच बोलने वालों का मुंह बंद कराने का यही एक तरीका बचा है।


2 दिन पहले हुए पत्रकार पर जानलेवा हमले पर अभी तक क्यों नहीं हुई कोई उचित कार्रवाई।


पुलिस प्रशासन क्यों बैठा है मौन।



पुलिस प्रशासन से पूछने पर घटना का स्तर ही बदल दिया जाता है।


पुलिस के द्वारा आत्मघाती हमले को एक्सीडेंट का रूप दिखाया जाता है।


आखिर पुलिस का यह रवैया की वजह क्या है।


क्या रुपए के दम पर घटना को बदला जा सकता है या फिर पुलिस पर बना रहे हैं कोई नेता दबाव।


आखिर क्या वजह है जो पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले को एक्सीडेंट दिखाया जा रहा है।


*


मामला पनकी थाना क्षेत्र  रतनपुर चौकी रतनपुर पनकी*


*इंडियन न्यूज़ नेटवर्क विवेक शुक्ला की रिपोर्ट पनकी कानपुर नगर*

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सत्यम तिवारी इंडियन न्यूज़ नेटवर्क कानपुर नगर*



*पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा,,,,* 


लगातार भूमाफिया वह दबंगों द्वारा धमकी देने के बावजूद भी खबर ना रोकने पर पत्रकार पर जानलेवा हमला,,,,,,


उत्तर प्रदेश सरकार में चल रहा जंगलराज,,,,,


ऐसा ही एक मामला पनकी कपली मोड़ पुलिया का है,,,,


भारत ए टू जेड के पत्रकार श्याम दुबे पर छः हमलावरों ने जानलेवा हमला किया व जान से मारने की कोशिश की,,,,,,


112 नंबर सूचना देने पर भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस पत्रकार की सूझ-बूझ वह जनता की सपोर्ट से जान बचाकर भागा पत्रकार,,,,,,


क्षेत्रीय दबंग व भू माफिया की खबर का निरंतर खुलासा करने पर पत्रकार पर आत्मघाती हमला हुआ,,,,,


जिसकी सूचना पनकी थाने में देने के बाद भी अभी तक हमलावर हैं पुलिस की हाथों से दूर,,,,,,


मामला पनकी थाना क्षेत्र का,,,,,


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर नगर से विवेक शुक्ला की रिपोर्ट*


*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज*


*कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी नहर में एक युवक की डूबने से हुई मौत।*


कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास-3, की पनकी नहर में आज सुबह एक युवक की डूबने से मौत हो गयी।

युवक के मामा पुरुषोत्तम गिरी ने बताया कि अभय बीए थर्ड ईयर का स्टूडेंट था। जो अपने मामा के स्टूडियो में काम भी करता था। अभय रोज की तरह आज भी अपने मामा के बेटे अमित के साथ सुबह करीब 6 बजे पनकी नहर के पास टहलने के लिए आया था तभी अचानक गर्मी लगने की वजह से नहाने के लिए नहर में घुसा और नहर गहरी होने के कारण अभय नहर में डूबने लगा। अभय को नहर में डूबता देख अमित ने शोर मचाया लेकिन डूबते अभय को बचाने में नाकामयाब रहा। युवक के डूबने की सूचना अमित ने फोन कर परिजनों को दी तो परिजन रोते बिलखते हुए पनकी नहर पर पहुंचे। जिसके बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची कल्याणपुर पुलिस ने गोताखोर रामचंद्र,सौरभ,कल्लू और दिनेश की बिठूर टीम को बुलाकर युवक की तलाश शुरू कर दी, गोताखोरो की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने तुरंत शव को में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोताखोरों ने बताया की युवक के के हाथ रेत में धसे हुए थे जिससे लगता है कि उसे किसी ने दबा दिया हो। लेकिन पानी के भीतर कौन दबायेगा ये एक बड़ा सवाल है कही ये कोई दैवीय घटना तो नहीं। अक्सर नहर में इस जगह अभी बीते दिनों गणेश मूर्ति विसर्जन पर एक युवक डूब गया था और फिर ये घटना हुई वहीं क्षेत्रीय लोगों का ऐसा मानना है कि आये दिन इस तरह की घटनाएं होना प्रेत आत्मा का सक जताया जा रहा है जो लोगों का सोचना लाज़मी भी है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार


बांदा । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों की गतिविधियों में अंकुश लगाने के मद्देनजर रखते हुए जनपद में अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए । थाना जसपुरा क्षेत्र में पुलिस ने राजकुमार उर्फ रिंकू पुत्र जगदीश सिंह निवासी जसपुरा को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस के  मुताबिक अभियुक्त के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है अपराधी कई अपराधिक गतिविधियों में शामिल था । पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त जेल भेजने की कार्यवाही की गई । 


अनुराग तिवारी बांदा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिग ब्रेकिंग: पनकी नहर में आज सुबह 6:00 बजे अभय गिरी नामक व्यक्ति स्नान करने आए थे स्नान करते हुए डूब गए राहगीरों ने कल्याणपुर पुलिस को सूचना दी कल्याणपुर पुलिस मौके पर मौजूद



घटना कल्याणपुर थाना चौकी आवास विकास


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सत्यम तिवारी की रिपोर्ट कानपुर नगर इंडियन न्यूज़ नेटवर्क*


*कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज मीट संचालक पर है मेहरबान*


एक तरफ भारत सरकार से लेकर प्रदेश सरकार करोना को लेकर नए नए नियम बना रही है और पालन करने के लिए आग्रह कर रही है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की पुलिस करोना को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है जी हां आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि 

*कानपुर* के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में मीट संचालक किस तरीके से बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस की


जमकर उड़ा रहे धज्जियां यह कहना गलत नहीं होगा कि जब इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज मेहरबान तो मीट संचालक क्यों ना हो पहलवान उसे करोना जैसी घातक महामारी का भी डर नहीं है हमारे संवाददाता ने मीट संचालक से पूछा तो उसमें कहा कि यहां सब सेट है हम ऐसे ही बेचेंगे अब देखना यह है कि एसएसपी महोदय इन मीट संचालकों पर कब तक कार्रवाई करेंगे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गाँव में आज एक बड़ा ही हृदयविदारक घटना की जानकारी मिली है ।जहाँ सशुर और पति ने मिलकर पतोहू की गला दवा कर हत्या कर दी ।

              ज्ञात हो कि 6 वर्ष पूर्व अमरपुर थानान्तग॔त महादेवपुर गाँव के जयराम शर्मा ने अपनी पुत्री फूल कुमारी की शादी पड़ोस के ही गाँव भीखनपुर के रविन्द्र चौधरी के पुत्र रितेश चौधरी के साथ उचित लेन-देन के किया था ।लड़का रितेश चौधरी बी एस एफ, में नौकरी करता है ।लेकिन शादी के बाद से ही वह 4 लाख रुपये की मांग करता रहा और फूल कुमारी को भी प्रताड़ित करता था ।

          मृतका फूल कुमारी की पिता जयराम शर्मा ने बताया कि आज सुबह बजाप्ते वीडियो कालिंग दिखाते  हुए कहा कि लो आज तुम्हारे बेटी को मौत की नींद सुला दिया ।वीडियो कालिंग की समाचार जयराम शर्मा ने तुरंत  अमरपुर पुलिस को दिया और स्वयं भी भीखनपुर गाँव पहुँचे ।वहां पहुंचते ही अपनी लड़की फूल कुमारी मृत अवस्था में देख दहाड़ मारते हुए रोने लगे ।तबतक पुलिस भी सदलबल पहुँच कर हत्यारे पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाँका सदर अस्पताल लाया गया ।    *   के पी चौहान बाँका ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बड़े भाई ने कुल्हाड़ी और फरसा से मारकर छोटे भाई को किया जख्मी कटोरिया /बांका । कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत अंतर्गत जमुआ गांव में बीते रात्रि दो सहोदर भाइयों के बीच गो हाल में जानवर बांधने के विवाद को लेकर मारपीट की घटना में छोटा भाई प्रमोद कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया जख्मी का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया घटना को लेकर प्रमोद यादव के बयान पर कटोरिया थाना में बड़े भाई जय कांत यादव एवं भाभी सुरजी देवी के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है आवेदन में बताया कि बीते रात्रि गुहार के दीवाल के बगल में जानवर बांध रहा था। जिसे मना करने पर भाई एवं भाभी ने लाठी-डंडे कुल्हाड़ी एवं फरसा से मारकर जख्मी कर दिया ।बड़ा भाई दबंग किस्म का आदमी है और अपराधियों से सांठगांठ है वह बराबर धमकी देता है कि हम जैसा चाहते हैं वैसा करो अन्यथा जान से हाथ धोना पड़ेगा घटना के संबंध में  पूछने पर घटना की पुष्टि करते हुए । फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका ।वैसे तो सोशल डिस्टेसिंग और फिज़िकल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कुछ मात्र जगहों पर ही देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई ।इस मर्तबा विश्वकर्मा महाराज के प्रतिमा की  स्थापनाा कम जगहों पर देखी गयी । आॅटो स्टैंड, आरा मिल ,आटा चक्की, छोटे - बड़े  गैराज आदि जगहों पर  कैंलडर का ही सहारा लेना पड़ा ।

     संतोष रथ के मालिक श्याम कुमार सिंह एंव अजित कुमार सिंह के  घर पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर सोशल और फिज़िकल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए धूमधाम से पूजा पाठ किया गया ।तत्पश्चात पूजा में सरीक हुए लोगों के बीच स्वादिष्ट व्यंजनों का रसास्वादन भी कराया गया ।

              शांतिपूर्ण माहौल में आज लगभग प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया । * के पी चौहान बाँका ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आपका साथ और हमारा प्रयास

हो रहा है कटिहार का विकास । 


माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने आज वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नव विद्युतीकृत कटिहार- न्यू जलपाईगुड़ी सेक्शन पर इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। 


कटिहार वासियों के तरफ से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय रेल मंत्री पियुष गोयल जी का सादर अभिनंदन। 


#ModiCares4Bihar #DevelpoingBihar

Northeast Frontier Railway Piyush Goyal

Ministry of Railways, Government of India


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले- हरसिमरत का इस्तीफा सिर्फ औपचारिकता हकीकत कुछ और ही है


जालंधर(विशाल )जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को कृषि अध्यादेशों के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के मोदी कैबिनेट से त्याग पत्र को महज औपचारिकता बताया। उन्होंने दावा किया कि हरसिमरत कौर के इस्तीफे के अल्फाज यह बयां करते हैं कि केवल दिखावे के लिए ही इस्तीफा दिया गया है। हकीकत कुछ और ही है। शुक्रवार को वर्चुअल किसान मेले में शामिल होने के बाद डीसी ऑफिस के कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रंधावा ने कहा कि वर्ष 2013 में प्रकाश सिंह बादल भी कांट्रेक्ट फार्मिंग एक्ट लेकर आए थे, जो सीधे रुप से किसान विरोधी एक्ट था। मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि अध्यादेश भी लगभग इसी तरह की एक्ट है।रंधावा ने कहा कि वह खुद किसान हैं और उनके पिता भी किसान थे। यही कारण है कि वह किसान के दर्द को समझते हैं। कृषि या फिर किसानों को लेकर किसी भी तरह का बिल पास करने से पहले किसान संगठनों और पंजाब सरकार की सहमति लेना जरूरी था। इसका सबसे कारण यह है कि पंजाब देश भर में सबसे अधिक कृषि प्रधान सूबा है। ऐसे में यह बिल निश्चित रूप से किसानों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हरसिमरत कौर बादल से अधिक कुर्बानी उन किसानों की हैं जो भीषण गर्मी के बीच सड़कों पर धरना लगाकर रोष जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इस बिल के खिलाफ वह भी इस्तीफा देने को तैयार रहेंगे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लाटरी की आड़ में दड़े सट्टे का धंधा करते दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जालंधर (विशाल ) सरकार की तरफ से लाटरी के कारोबार पर रोक लगाए जाने के बावजूद कानून को ताक पर रख कर ऑनलाइन लॉटरी का धंधा कर रहे तीन आरोपितों को थाना पांच की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान रस्ता मोहल्ला निवासी विसाल, निजात्म नगर निवासी अजय कुमार और घास मंडी चौक निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है।आरोपितों के पास से लॉटरी चलाने में इस्तेमाल होने वाला लैपटॉप और दड़े सट्टे की पर्चियां बरामद हुई हैं। थाना पांच के प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि बस्ती शेख में ऑन लाइन लॉटरी का अवैध कारोबार किया जा रहा है। लॉटरी के नाम पर धड़ल्ले से दड़ा सट्टा खिलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड की तो तीनों आरोपित दड़ा सट्टा खिला रहे थे।तीनों ने मिल कर दुकान किराये पर ली थी और सांझेदारी में काम कर रहे थे। बाहर बोर्ड लॉटरी का लगाया था लेकिन अंदर दड़ा सट्टा खिलाया जा रहा था। आरोपितों के पास से दड़े सट्टे की राशि भी मिली है। तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top