thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भारत के कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमिटी ने निम्नलिखित वक्तव्य प्रेस के लिए प्रसारित किया है–


बिहार विधानसभा के आगामी चुनाव के संबंध में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से भारी चुनावी धांधली की आशंका है। इन दिशा-निर्देशों का लाभ उठाकर सत्ताधारी दल जनता के बदलाव की आकांक्षा का गला घोंट सकते हैं।


अन्य दिशा निर्देशों के अलावे एक बड़ी जनसंख्या के लिए पोस्टल मतदाता पत्र के जरिए मतदान की व्यवस्था में चुनाव में सबसे ज्यादा गड़बड़ी की संभावना है। इस सिलसिले में कोरोना से पीड़ित, संक्रमण की आशंका एवं क्वॉरेंटाइन रहने  वाले लोगों के लिए पोस्टल बैलेट पेपर की व्यवस्था का इस्तेमाल शासक दलों द्वारा अपने पक्ष में किया जा सकता है।


भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमिटी इन दिशा निर्देशों को तत्काल वापस लेने एवं पारदर्शी नए दिशा-निर्देशों की घोषणा के मांग करती है। चुनाव आयोग निष्पक्ष, पारदर्शी एवं स्वतंत्र ढंग से चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित कराने के अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करें।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज गया में छात्र राजद के द्वारा आई हेल्प यू कैंप  लगाया गया


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


आज दिनांक 25-08-2020 को अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज गया में छात्र राजद के द्वारा इंटरमीडिएट नामांकन प्रक्रिया में हो रही दिक्कतें के समाधान के लिए इकाई के द्वारा may I Help You के माध्यम से मदद पहुचाने का प्रयास किया गया जिसमें प्रथम दिन दोनों कॉलेज में पांच सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं को कैम्प में कागजात से संबंधित जानकारी दी गई। मौके पर जिला प्रभारी मुकेश सिंह यादव ने कहा कि छात्र-छात्राओं को हरसंभव मदद करने को लेकर मे आई हेल्प यू कैम्प लगाया गया है। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त- 30 अगस्त तक छात्र-छात्रओं को मदद के लिए कैम्प लगाया जाएगा। और लड़कियों का एग्जाम फॉर्म जमा करने का अलग काउंटर की व्यवस्था करने कि मांग कॉलेज प्रशासन से की है पर मौके पर प्रधान महासचिव समीर पासवान, कॉलेज प्रभारी देवा यादव, रोहित यादव, अभिषेक ,वैभव यादव ,सुभम,सोनल सहित  सैकड़ों लोग मौजूद थे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *मुख्यमंत्री ने पटना रिंग रोड परियोजना, निर्माणाधीन कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश*


 धीरज गुप्ता


पटना  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं यथा- पटना रिंग रोड परियोजना एवं निर्माणाधीन कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने पटना रिंग रोड परियोजना के कन्हौली से अजमा तक निर्माणाधीन पथ का अवलोकन किया गया है। मुख्यमंत्री ने पटना रिंग रोड के कार्यों की समीक्षा भी की। पटना रिंग रोड 137 किलोमीटर लंबा, लगभग 15,000 करोड़ की लागत से बनने वाली परियोजना है, जो राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से बन रही है। इस परियोजना में गंगा नदी पर दो पुल बनाये जाने हैं एवं 6 लेन सड़क बनायी जानी है। उल्लेखनीय है कि बिहटा-सरमेरा, राज्य उच्च पथ सं0-78 की कुल लंबाई 95 किलोमीटर है। इसके शुरूआती 39 किलोमीटर में कन्हौली से लेकर रामनगर तक पटना रिंग रोड के दक्षिणी हिस्से का निर्माण होना है। राज्य सरकार द्वारा इस हिस्से के कन्हौली से डुमरी तक पथ को 10 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है, जिसमें सदीसोपुर और डुमरी में आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। पटना रिंग रोड के पैकेज-1 कन्हौली से रामनगर तक 39 किलोमीटर लंबा अतिरिक्त 6-लेन रोड एनएचएआई द्वारा बनाया जायेगा। इस प्रकार कन्हौली से रामनगर तक 8-लेन एनएचएआई चौड़ा पथ बनेगा। कन्हौली से रामनगर तक 39 किलोमीटर लंबे 6-लेन पथ निर्माण के लिए निविदा जारी की गयी है, जिसमें 7 निविदायें प्राप्त हुई है। इसका शीघ्र निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। इस प्रकार कन्हौली से रामनगर 38 किलोमीटर लंबा 8-लेन चैड़ा पथ दो साल में बनकर तैयार हो जायेगा। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में निर्माण कार्य में और तेजी लाने एवं अवशेष लंबाई में भू-अर्जन को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि पटना रिंग रोड जिस-जिस स्थान पर राष्ट्रीय उच्च पथ या राज्य उच्च पथों से मिलेगा उन सभी स्थानों पर रिंग रोड को एलिवेट करके बनाया जाए ताकि जाम की समस्या नहीं रहे। इन सभी जंक्शनों पर फलाई ओवर बनाने का भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया गया है। इस निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अजमा ग्राम के ग्रामवासियों से बातचीत की, उनकी समस्याओं को सुना तथा इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं। मुख्यमंत्री ने वहाॅ मौजूद ग्रामीणों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कच्ची दरगाह-विदुपुर, 6-लेन पुल का भी निरीक्षण किया। सबलपुर में निर्माणाधीन कार्यों को भी मुख्यमंत्री ने देखा। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि लगभग तीन हजार से अधिक मजदूर वहाॅ कार्यरत हैं एवं सभी 67 पायों में कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य की प्रगति भी तेज है। सम्पूर्ण 19.5 किलोमीटर पथांश में भूमि की उपलब्धता करा दी गई है। दिसम्बर 2021 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में निर्देश देते हुए कहा कि उत्तरी छोर से इस पथ को वैशाली तक जोड़ा जाय, साथ ही पूर्व की ओर ताजपुर तक जोड़ा जाए ताकि बख्तियारपुर-ताजपुर परियोजना से भी इसका सम्पर्क हो सके। उन्होंने कहा कि वैशाली तक सम्पर्कता हो जाने से पर्यटकों को सहूलियत होेगी। वहीं निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग अमृत लाल मीणा, सचिव परिवहन संजय कुमार अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक पटना रेंज संजय सिंह, जिलाधिकारी कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित पथ निर्माण विभाग के अन्य अधिकारीगण, वरीय अभियंता मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *पप्पू यादव ने गर्ल्स कॉटेज की पीड़ित छात्राओं से मुलाकात की* 


पटना, 25 अगस्त: जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने श्रीकृष्णा पुरी के गर्ल्स कॉटेज में रह रही छात्राओं से मुलाकात की और हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पिछले दिनों कॉटेज में कुछ लोगों ने बवाल काटा था। सुधीर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ छात्रावास में रह रहे छात्राओं के साथ मार पीट की थी तथा हॉस्टल खाली करने को कहा था। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। 


पप्पू यादव ने छात्राओं को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि आप सब चिंता न करें और आराम से रहें। मैं आपकी बातों को संबंधित पदाधिकारी तक पहुंचाऊंगा और आपकी सुरक्षा की मांग करूंगा। 


आगे उन्होंने कहा कि सुधीर सिंह अपने आप को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दाहिना हाथ बताते हैं। राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। 


इसके बाद जाप अध्यक्ष बेऊर पहुंचे और बीते दिनों बदमाशों की गोली से घायल हुए रंजीत कुमार और धर्मेन्द्र कुमार से मुलाकात की। आपको बता दें कि रविवार को अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर राजेश कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस गोलीबारी में चार अन्य लोग जख्मी भी हुए थे। 


पप्पू यादव ने कहा कि बेखौफ अपराधी राज्य में मौत का गंदा खेल रहे हैं और सुशासन अपनी पीठ थपथपाने में लगे हुए हैं। अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और जनता और व्यापारी वर्ग डर के साए में जीने को मजबूर हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है  गुलाब देवी रोड की सड़क 


जालंधर (विशाल ) शहर की गुलाब देवी रोड को जाती सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों तब्दील हो चुकी है  इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की कि इस रोड पर सड़क कम और गड्ढे अधिक नजर आते हैं। मामूली बरसात होने  के बाद  सड़क पर पड़े गड्ढों में पानी भर जाता है जो की कई दिनों तक गड्डो में पड़ा रहता है जिसेसे  सड़क से रोज़ाना गुजरने वाले हजारो लोगो इस समस्या का सामना करना पड़ता है लोगो का कहना है  की पिछले दिनों यहां पर गड्डो को भरने यानि पैच वर्क का काम शुरू हुआ था जो की कुछ दिनों बाद बंद हो गया इसी रोड से  शहर की कई पॉश कालोनियों को रास्ता भी जाता है। इसमें रोज पार्क, गुप्ता कॉलोनी, हरदेव नगर, जैन कॉलोनी, न्यू हरदेव नगर, स्वर्ण पार्क, गुरु नानक नगर, अमन नगर, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर व नागरा गांव के लिए भी लोग किसी रोड से गुजरते हैं। सड़क की खराब हालत के कारण यहां पर कई बार दोपहिया वाहन पलट चुके हैं। इसी रोड पर शहर के सबसे पुराने गुलाब देवी अस्पताल और आंखों का राजन अस्पताल भी है। वही बारिश के दिनों में इस रोड की स्थिति और भी विकराल हो जाती है। मामूली बरसात के बाद इस रोड पर पड़े गड्ढों में बारिश का पानी भर जाता है, जो कई दिनों तक यथावत रहता है। बारिश के बीच हुए जलभराव के दौरान यहां से गुजर रहे कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। बावजूद इसके इस सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध देसी हथियारों समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार


जालंधर (विशाल )कमिश्नरेट पुलिस ने 2 अवैध देसी हथियारों समेत 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित उत्तर प्रदेश के बरेली से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त का काम करते थे। इनमें से एक सरकारी कर्मचारी है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि थाना एक टीम वेरका मिल्क प्लांट चौक के नजदीक मौजूद थी। इस दौरान पता चला कि गुरु अमरदास नगर फेज-2 का रहने वाला मोहन कुमार उर्फ मनदीप अवैध हथियार लेकर मोटरसाइकिल पर घूम रहा है। 

नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करके वह कालिया कॉलोनी पुली की तरफ जा रहा है। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार करके उस पर केस दर्ज कर लिया। उसे अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। पूछताछ के बाद सीआइए स्टाफ-1 ने उसके 2 साथियों मकसूदां के गांव नुस्सी के परमिंदर सिंह बिट्टू और अमृतसर देहाती के थाना रमदास के गांव रमदास बाहरले कोठे के रहने वाले सुखबीर सिंह उर्फ सुख को गिरफ्तार कर लिया

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर में 204 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव


जालंधर (विशाल ) महानगर जालंधर में कोरोना का कहर जारी है। आज अभी तक मिली रिपोट्र्स के आधार पर 204 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने का समाचार मिला है। 3 मरीजों की मौत की भी प्राथमिक जानकारी सामने आई है। नए मरीज अलग-अलग हिस्सों से हैं

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सोमवार को सरकारी विभागों में कामकाज हुआ शुरू प्रशासनिक कांप्लेक्स में लोगों की उमड़ी भीड़


जालंधर (विशाल ) लंबित मांगों को लेकर सरकारी मुलाजिमों की ओर से 6 अगस्त से की गई कलम छोड़ हड़ताल के 18 दिन बाद सोमवार को सरकारी विभागों में काम शुरू हुआ। इस दौरान सरकारी विभागों के कार्यालयों में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में सबसे अधिक भीड़ प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवाने वालों की रही। इसके अलावा पावर ऑफ अटॉर्नी और मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाने वाले भी काफी संख्या में पहुंचे।दरअसल, सरकारी मुलाजिमों द्वारा लंबित मांगों को लेकर 6 से 14 अगस्त से कलम छोड़ हड़ताल का फैसला किया गया था। मांगें पूरी ना होने पर इसकी अवधि बढ़ाकर 18 अगस्त तक की गई। विरोध तेज करते हुए मुलाजिमों के 19 से 21 अगस्त तक सामूहिक छुट्टी पर चले जाने के चलते लोगों के काम बुरी तरह से प्रभावित हुए थे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आश्वासन के बाद 22 अगस्त को मुलाजिमों ने हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया। इसके चलते सप्ताह के पहले दिन प्रशासनिक कांप्लेक्स में काम करवाने वालों की भारी भीड़ रही।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट बने सवर्ण एवं गरीबों को चहैते उम्मीदवार---


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से बचते हुई एवं सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए तथा सभी को चाहत मंद बने राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट एवं आम जनता को दिलों में बसे वरिष्ठ नेता विजय सम्राट अब जमीनी स्तर से राजनीति करने वाले विजय सम्राट एक गरीबों की मसीहा बनकर उभरे एवं ग्रामीणों ने फूल मालाओं  पहनाकर किया जोरदार स्वागत गौरतलब है कि वरिष्ठ नेता विजय सम्राट ने कहा कि सभी धर्मों को लेकर चलना हमारा कर्तव्य है उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एवं लॉक डाउन में सबसे ज्यादा बेबस एवं लाचार लोगो को स्थिति खराब हुई थी मगर उस  विकट घड़ी में 30, हजार लोगों खाद्य सामग्री देकर एक पुण्य की भागी बने अब सम्राट सवर्णो के युवा विंग सम्राट के होने लगे मुरीद राजद के प्रदेश महासचिव सह समाज के सभी वर्गों के प्रति संजीदगी के साथ सदा खड़ा रहने वाले युवा तुर्क नेता विजय सम्राट के सवर्णो के खाशकर युवा विंग मुरीद बनने लगे हैं। तभी तो सम्राट का इन दिनों सवर्ण बहुल गांवो में आमंत्रित किया जाने लगा है इस संदर्भ में ब्रह्मर्षि समाज से जुड़े मुन्ना मोबाइल,भवेश भारती सहित कई लोगो ने बताया कि  कोरोना को देखते हुए समाजिक दूरी का पालन करते हुए बीते एक सप्ताह से लगातार सवर्ण बहुल गांवों के उत्साहित युवकों के आमंत्रण पर विजय सम्राट अपने समर्थकों के साथ आम लोगो से मिलकर हालचाल जानने एवम वहां जन समस्याओं से अवगत हो रहे है सोमवार को शेखपुरा सदर प्रखंड के गुनहेशा गगरी तथा रुदासी गांव में जाकर आम जनता से रूबरू हुए इस दौरान गांव के सभी वर्गों से जुड़े पुरुष एवं महिलाओं ने सादे समारोह के तहत सम्राट का भरपूर स्वागत किया साथ ही आम जनता ने सम्राट को ऊर्जावान नेता बताते हुए कहा कि समय की मांग सम्राट ही हैं इस दौरान कई लोगों ने राजनीतिक हालात की जमकर चर्चा करते हुए कहा कि खाशकर शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र में बीते दस वर्षों से असहजता की स्थिति पैदा हो गई है अपनी  तथा अपने गांव समाज की समस्या जनप्रति निधियों तक रखने में लोहे के चने चबाने जैसे हो चले हैं सवर्णों के 

युवा विंगों में विकास कुमार सचिन कुमार नीरज राज विवेक सिंह एवं सैकड़ों सहित कई लोगो ने शेखपुरा विधान सभा कि वर्तमान राजनीतिक हालात पर गर्मजोशी के साथ शंखनाद करते हुए कहा कि यदि महागठबंधन विजय सम्राट को मैदान में उतारती है तो चौकाने वाले परिणाम निश्चित आएंगे समारोह में आम जनों को अपने प्रति भरपूर उतसाह देखते हुए सम्राट ने कहा कि आपका आशीर्वाद यदि इसी तरह मिलता रहे तो जिस प्रकार तेजस्वी यादव ने नया एवं बेहतर बिहार बनाने के प्रति आमादा हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गंगा नदी में पिलर से टकरायी बाल-बाल बचे यात्री, डूब रहे यात्रियों की तस्वीर आई सामने!


 भागलपुर सुल्तानगंज अगुवानी घाट में यात्रियों से भरी नाव बीच गंगा-नदी में पीलर से टकराने से दर्जनों यात्री गंगा में डूबने से बाल-बाल बच गया है।मामला परबत्ता थाना इलाके के अगुवानी गंगा घाट की है। जहां आज यात्रियों से भरी नाव बीच नदी में पुल के पिलर से जा टकरायी,जिससे नाव पर सवार कई यात्री नदी में जा गिरे।जबकि कई लोग चोटिल हो गए हैं। वहीं इस हादसे में एक यात्री की लापाता होने की सूचना है। जबकि बांकी सभी यात्री को दूसरी नाव से लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया है। हालांकि दो यात्री घायल भी हुआ है। जिसे ईलाज के लिए एम्बुलेंस से परबत्ता पी एच सी ले जाया गया है,वहीं जयचंद्र चौरसिया नामक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई।


इनसब के बीच प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि सुल्तानगंज गंगा घाट से एक नाव दर्जनों यात्री को लेकर अगुवानी घाट की ओर जा रही थी।इसी दौरान पानी का तेज प्रवाह के कारण अगुवानी घाट के पास बन रहे अर्धनिर्मित पुल के एक पिलर से नाव टकरा गई।जिसमें कई यात्री पानी मे गिर गया ,तो कई नाव से कूद गया।हालांकि घाट पर चल रही दूसरी नाव के लोगो ने डूब रहे लोगो को रेस्क्यू कर जान बचा लिया।

सुलतानगंज से अतुल भारती की रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हरयाणवी सूपर स्टार उत्तर कुमार धाकड़ छोरा बहुत जल्द नजर आयेंगें बोलिवूड की धमाकेदार सीरीज में !


संवाददाता. फैजुल शेख


मुंबई . जी हाँ भूमी एंटरटेनमेंट हाउस और श्री साई फ़िल्म क्रेटिव के बैनर तले बनने वाली फ़िल्म में अपने धमाकेदार अंदाज में नजर आयेंगें हरयाणवी सुपर स्टार उत्तर कुमार और इस फ़िल्म में कई बोलिवूड के कलाकार रजा मुराद रानी चटर्जी और भी कई अन्य कलाकार नजर आयेंगें इस फ़िल्म को बनायेंगे युवा उधोग पति एक्टर और समाजसेवक भूमी एंटरटेनमेंट हाउस के डाइरेक्टर रकम सिंह राणा!उन्होनें मिडिया से बात करते हुए बताया की इन सब कलाकारों को ले कर हम फ़िल्म बनाने वाले हैं जिसकी जानकारी समय समय पर हम मिडिया के माध्यम से लोगों को देतें रहेंगें !और भी कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है !लेकीन कोरोना महामारी की बजह से  बहुत सारे काम रुके हुए हैं!हम प्रार्थना करतें हैं की जल्द से जल्द इस कोरोना महामारी से हमारे देश और दुनियां को छुटकारा मिले!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 @ अभिजीत राणे


दुकान हो या मकान!

किराएदार परेशान!!


लॉकडाउन से नौकरी गई, बन्द है धंधा!

मकान मालिक किराए को डाले गले में

फांसी का फंदा!!


धड़क कामगार यूनियन व अभिजीत राणे यूथ फाउंडेशन,

मिलकर बचाएंगे किराएदार बिरादरी को!


जल्दी ही मुख्यमंत्री से

करेंगे मुलाकात!

सभी किराएदारों को

दिलाएंगे राहत!!


कोरोना महामारी के इस प्रकोप ने दुकान और मकान दोनों के किराएदारों को परेशान कर दिया है। मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद बहुत खुशहाल परिवारों की खुशियों पर ग्रहण लग गया। नौकरी पेशा लोगों की नौकरियां चली गई। जो लोग किराए की दुकान में कारोबार या धंधा करते थे, उनकी दुकान बंद है। पर कुछ भी हो मकान मालिक को तो किराया चाहिए। मकान मालिक जबरदस्ती करने लगे लिहाजा कई किराएदारों को आत्महत्या तक कर लेनी पड़ी है।

ऐसे परेशानहाल लोगों की मदद करने के लिए धड़क कामगार यूनियन व अभिजीत राणे यूथ फाउंडेशन सामने आया है। ये दोनों संगठन किराएदार बिरादरी की रक्षा करेंगे। उन्हें न्याय दिलाएंगे।

धड़क कामगार यूनियन व अभिजीत राणे यूथ फाउंडेशन की तरफ से हमने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव ठाकरे जी तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी को पत्र लिखें हैं कि सरकार की तरफ से किराएदारों का अप्रैल से लेकर अब तक का किराया माफ किया जाए।

हम इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी से मिलने वाले हैं। साथ ही हम इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्रियों से भी चर्चा कर रहे हैं।

केंद्र सरकार या राज्य सरकार की ओर से तत्काल राहत नहीं मुहैया कराई जाएगी तो धड़क कामगार यूनियन व अभिजीत राणे यूथ फाउंडेशन की तरफ से राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

प्रिय किराएदार बंधुओं, आप कोई चिंता न करें।

धड़क कामगार यूनियन व अभिजीत राणे यूथ फाउंडेशन आपके साथ है। 


जय हिंद

www.mumbaimitra.com

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 27 बिहार बटालियन एनसीसी के के कैडेटों ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में मारी बाजी


गया।एनसीसी निदेशालय नई दिल्ली द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे भारतवर्ष के एनसीसी कैडेटों के बीच अपने अपने राज्य के सांस्कृतिक ऐतिहासिक महत्व को बताने के लिए 15 अगस्त से 20 अगस्त तक प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एनसीसी बिहार झारखंड निदेशालय के कैडेटों का प्रतियोगिता एनसीसी निदेशालय तमिलनाडु एवं पांडुचेरी के कैडेटों के बीच हुआ। इस प्रतियोगिता में 27 बिहार बटालियन एनसीसी गया के अंतर्गत आने वाले सेंट्रल यूनिवर्सिटी गया कि एनसीसी कैडेट कीर्तिका सिंह ने हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और कैडेट्स साक्षी आनंद ने अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सफल कैडेटों ने एक बार फिर 27 बिहार बटालियन एनसीसी गया का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता हेतु सेंट्रल यूनिवर्सिटी गया कि एनसीसी पदाधिकारी डॉ प्रज्ञा गुप्ता ने कैडेटों को मार्गदर्शन किया इस सफलता को लेकर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गया के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सीसी जलील 27 बिहार बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल दीपचंद प्रशासनिक पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हरनेक सिंह समस्त बटालियन परिवार के तरफ से बधाई व शुभकामनाएं दी।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top