हरयाणवी सूपर स्टार उत्तर कुमार धाकड़ छोरा बहुत जल्द नजर आयेंगें बोलिवूड की धमाकेदार सीरीज में !
संवाददाता. फैजुल शेख
मुंबई . जी हाँ भूमी एंटरटेनमेंट हाउस और श्री साई फ़िल्म क्रेटिव के बैनर तले बनने वाली फ़िल्म में अपने धमाकेदार अंदाज में नजर आयेंगें हरयाणवी सुपर स्टार उत्तर कुमार और इस फ़िल्म में कई बोलिवूड के कलाकार रजा मुराद रानी चटर्जी और भी कई अन्य कलाकार नजर आयेंगें इस फ़िल्म को बनायेंगे युवा उधोग पति एक्टर और समाजसेवक भूमी एंटरटेनमेंट हाउस के डाइरेक्टर रकम सिंह राणा!उन्होनें मिडिया से बात करते हुए बताया की इन सब कलाकारों को ले कर हम फ़िल्म बनाने वाले हैं जिसकी जानकारी समय समय पर हम मिडिया के माध्यम से लोगों को देतें रहेंगें !और भी कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है !लेकीन कोरोना महामारी की बजह से बहुत सारे काम रुके हुए हैं!हम प्रार्थना करतें हैं की जल्द से जल्द इस कोरोना महामारी से हमारे देश और दुनियां को छुटकारा मिले!





0 comments: