कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध देसी हथियारों समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जालंधर (विशाल )कमिश्नरेट पुलिस ने 2 अवैध देसी हथियारों समेत 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित उत्तर प्रदेश के बरेली से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त का काम करते थे। इनमें से एक सरकारी कर्मचारी है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि थाना एक टीम वेरका मिल्क प्लांट चौक के नजदीक मौजूद थी। इस दौरान पता चला कि गुरु अमरदास नगर फेज-2 का रहने वाला मोहन कुमार उर्फ मनदीप अवैध हथियार लेकर मोटरसाइकिल पर घूम रहा है।
नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करके वह कालिया कॉलोनी पुली की तरफ जा रहा है। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार करके उस पर केस दर्ज कर लिया। उसे अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। पूछताछ के बाद सीआइए स्टाफ-1 ने उसके 2 साथियों मकसूदां के गांव नुस्सी के परमिंदर सिंह बिट्टू और अमृतसर देहाती के थाना रमदास के गांव रमदास बाहरले कोठे के रहने वाले सुखबीर सिंह उर्फ सुख को गिरफ्तार कर लिया


0 comments: