@ अभिजीत राणे
दुकान हो या मकान!
किराएदार परेशान!!
लॉकडाउन से नौकरी गई, बन्द है धंधा!
मकान मालिक किराए को डाले गले में
फांसी का फंदा!!
धड़क कामगार यूनियन व अभिजीत राणे यूथ फाउंडेशन,
मिलकर बचाएंगे किराएदार बिरादरी को!
जल्दी ही मुख्यमंत्री से
करेंगे मुलाकात!
सभी किराएदारों को
दिलाएंगे राहत!!
कोरोना महामारी के इस प्रकोप ने दुकान और मकान दोनों के किराएदारों को परेशान कर दिया है। मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद बहुत खुशहाल परिवारों की खुशियों पर ग्रहण लग गया। नौकरी पेशा लोगों की नौकरियां चली गई। जो लोग किराए की दुकान में कारोबार या धंधा करते थे, उनकी दुकान बंद है। पर कुछ भी हो मकान मालिक को तो किराया चाहिए। मकान मालिक जबरदस्ती करने लगे लिहाजा कई किराएदारों को आत्महत्या तक कर लेनी पड़ी है।
ऐसे परेशानहाल लोगों की मदद करने के लिए धड़क कामगार यूनियन व अभिजीत राणे यूथ फाउंडेशन सामने आया है। ये दोनों संगठन किराएदार बिरादरी की रक्षा करेंगे। उन्हें न्याय दिलाएंगे।
धड़क कामगार यूनियन व अभिजीत राणे यूथ फाउंडेशन की तरफ से हमने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव ठाकरे जी तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी को पत्र लिखें हैं कि सरकार की तरफ से किराएदारों का अप्रैल से लेकर अब तक का किराया माफ किया जाए।
हम इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी से मिलने वाले हैं। साथ ही हम इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्रियों से भी चर्चा कर रहे हैं।
केंद्र सरकार या राज्य सरकार की ओर से तत्काल राहत नहीं मुहैया कराई जाएगी तो धड़क कामगार यूनियन व अभिजीत राणे यूथ फाउंडेशन की तरफ से राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
प्रिय किराएदार बंधुओं, आप कोई चिंता न करें।
धड़क कामगार यूनियन व अभिजीत राणे यूथ फाउंडेशन आपके साथ है।
जय हिंद
www.mumbaimitra.com


0 comments: