अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज गया में छात्र राजद के द्वारा आई हेल्प यू कैंप लगाया गया
गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
आज दिनांक 25-08-2020 को अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज गया में छात्र राजद के द्वारा इंटरमीडिएट नामांकन प्रक्रिया में हो रही दिक्कतें के समाधान के लिए इकाई के द्वारा may I Help You के माध्यम से मदद पहुचाने का प्रयास किया गया जिसमें प्रथम दिन दोनों कॉलेज में पांच सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं को कैम्प में कागजात से संबंधित जानकारी दी गई। मौके पर जिला प्रभारी मुकेश सिंह यादव ने कहा कि छात्र-छात्राओं को हरसंभव मदद करने को लेकर मे आई हेल्प यू कैम्प लगाया गया है। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त- 30 अगस्त तक छात्र-छात्रओं को मदद के लिए कैम्प लगाया जाएगा। और लड़कियों का एग्जाम फॉर्म जमा करने का अलग काउंटर की व्यवस्था करने कि मांग कॉलेज प्रशासन से की है पर मौके पर प्रधान महासचिव समीर पासवान, कॉलेज प्रभारी देवा यादव, रोहित यादव, अभिषेक ,वैभव यादव ,सुभम,सोनल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे


0 comments: